साक्षर होगी माँ बहने सरकार का ऐलान है...साक्षरता गीत
साक्षरता पर चल रहे सरकार की “अक्षर आँचल” योजना के बारे में गीत सुना रहें है सुनील कुमार मालीघाट मुजफ्फरपुर बिहार से:
अक्षर आँचल अभियान हैं साक्षरता पैगाम है-
साक्षर होगी माँ बहने सरकार का ऐलान है-
उठो बहना देर न कर पढ़ने से तू अब न डर-
ये अक्षर का मेल हैं ये अंको का खेल हैं-
सबको पढ़ना लिखना होगा, हिंदू या मुसलमान हैं-
जो महिला पढ़ जाती हैं दुनिया में इज्जत पाती हैं-
पढ़ी लीखी माँ होती हैं बच्चों को खुद पढ़ाती है-
छोड़ो बीती बातें अब तो नारि पुरुष समान हैं-
दु:ख का सूरज ढ़ल गया अब नया सवेरा आया है-
आधी दुनिया नारी हैं तो आधी हिस्सेदारी हैं-
बिहार की बेटी पर तो इस देश को गुमान हैं...
Posted on: Jan 31, 2017. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
तेरे साथ वो गुजरा लम्हा तेरे साथ वो गुजरा लम्हा...कविता
ग्राम मालीघाट मुजफ्फरपुर बिहार से सुनील कुमार कवि मिलन सिंह की एक कविता सुना रहे है:
तेरे साथ वो गुजरा लम्हा तेरे साथ वो गुजरा लम्हा-
आज भी मेरी जिन्दगी से गुजर न पाया-
अब नहीं है तू कही पर लगता है जैसे साथ हो तेरा साया-
सही कहा है तूने हा आज भी ये बिगड़ा सुधर न पाया-
तू ही था एक मेरा जो मेरा था पर हो न पाया,
बहोत आये तेरे जाने के बाद पर किसी को ये मिलन न मिल पाया.....
Posted on: Jan 31, 2017. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
छोटे-छोटे पत्थर चुनके हमने बनाया पहाड़, उसी पहाड़ पर चीटिया हजारों हजार...संगठन गीत
मालीघाट मुजफ्फरपुर (बिहार) से साथी सुनील कुमार इस इस एक वक्त महिला स्व-सहायता समूह की एक बैठक में है और उनके साथ उपस्थित है देविका गिरी जो उनके समूह पर एक गीत सुना रहीं है :
छोटे-छोटे पत्थर चुनके हमने बनाया पहाड़, उसी पहाड़ पर चीटिया हजारों हजार-
समूह से अलग ना होंगे, समूह से अगल ना होंगे-
बुँदे-बुँदे पानी से भर जाते है तालाब, उसी तालाब में रहतें है मछलिया हजारो से हजार-
समूह से अलग ना होंगे, समूह से अगल ना होंगे...
Posted on: Jan 30, 2017. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
कहाँ गया वो अचानक पता लगे उसका...ग़ज़ल
मालीघाट मुजफ़्फ़रपुर (बिहार) से सुनील कुमार एक गजल सुना रहे है:
कहाँ गया वो अचानक पता लगे उसका-
या कोई छाप या फिर नक्श ए पा मिले उसका-
मैं खामवाह उसे बेवफा समझता रहा-
वो दुनियादार हैं मौला भला करे उसका-
मैं चाहता हूं वहाँ बेघरो की बस्ती हो-
वो चाहता है मकबरा बने उसका-
मैं कैद ए जिद हूं मना ले कोई मना ले-
वो जा रहा हैं कोई रास्ता रोक ले उसका-
वो शख्स जिसने बनाए किले महल उसका-
वो दर ब दर कहीं आसरा बने उसका...
Posted on: Jan 30, 2017. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
फलों का राजा आम है भईया देखलो सुबह शाम...फल गीत
सुनील कुमार ग्राम-मालीघाट, जिला- मुजफ्फरपुर,बिहार से फलों के राजा आम पर आधारित एक गीत सुना रहे हैं :
फलों का राजा आम है भईया देखलो सुबह शाम-
मालदा बीजों लंगड़ा सुको कर रहे आराम-
अमीर गरीब सबके बीच नाम है इसका आम-
जैसी मर्जी खरीद लो भईया मिले सुबह शाम-
फलों का राजा आम है भईया देखलो सुबह शाम...