पेंशन नहीं मिलने के कारण बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-बांडापारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से रूपधर कश्यप बता रहे हैं उनको पिता जी को वृधा पेंशन नहीं मिल रहा है| सचिव सरपंच को बोले हैं लेकिन अभी तक नहीं मिला है| उन्हें पेंशन नहीं मिलने के कारण बहुत परेशानी होती है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गयें नंबर पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें| सरपंच@9407669833, संपर्क नंबर@6261197021, सचिव@9406109008, चितापुर सरपंच@7974104633, सचिव@9479095347, सीईओ@946166884.
Posted on: May 17, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA OLD AGE PENSION PROBLEM
पेंशन के लिये आवेदन करने पर अधिकारी कहते हैं पेंशन नहीं मिल सकता है...
ग्राम-दुलहरी, विकासखण्ड-करकेली, जिला-उमरिया, मध्यप्रदेश से कलम बाई बता रही हैं कि उनको वृद्धवस्था पेंशन नहीं मिल रहा है| इस संबंध में उन्होंने सरपंच में पास कई बार बोल चुके हैं, सरपंच का कहना है आपको पेंशन नहीं मिल सकता| 4 साल से आवेदन कर रहे हैं, इसलिये सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रही हैं कि दिये नंबरों पर संपर्क कर समस्या का निराकरण कराने के लिये मदद करें: संपर्क नंबर@9579346817. सरपंच@9753135262, सचिव@8319323348.
Posted on: May 17, 2022. Tags: AGE MP OLD PENSION SANT KUMAR UMARIA
पेशन नहीं मिल रहा हैं बताने पर भी ध्यान नहीं दे रहे है कृपया मदद करे...
ग्राम-पंचयत कमानार नकापारा,ब्लाक-दरभा,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़)से गीता बघेल बता रही हैं की उनके पति चार साल पहले एक्सीडेंट में मरे गए हैं|उनके कोई बाल बच्चे नहीं है,आपने घर को अकेली चलाती हैं|और उसे सरकार से पेशन नहीं मिलता है इसके लिए सरपंच व सचिव को कई बार बता सुकी है पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं|आधिक जानकारी के लिए इस नुम्बर पर बात कर सकते हैं|संपर्क नंबर@9407631926. सचिव@9406400446. सीईओ@9406166884.
Posted on: May 14, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA PENSION PROBLEM
विधवा पेंशन नहीं मिल रही है, कृपया मदद करे-
ग्राम पंचायत-भेजा, ब्लाक-लौहंडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सहदेव बता रहे हैं विधवा पेंशन नहीं मिल रहा है| उम्र करीब 60-70 साल है बता रहे हैं, इसके लिए उन्होंने कई बार बोले हैं लेकिन अभी तक कोई ध्यान नही दे रहे हैं| इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है, कृपया अधिकारियों को फ़ोन कर पेंशन दिलाने में मदद करे: संपर्क नंबर@9407943571, सचिव@7648021198, सीईओ@@8889251366.
Posted on: May 14, 2022. Tags: CG LOHANDIGUDA PROBLEM WIDOW PENSION
मुझे डोकरा पेंशन मिल रहा है, सरपंच बोलते हैं उम्र नहीं हुआ है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-सीतापुर बोडगेबटा,ब्लॉक-दरभा,जिला-बस्तर(छत्तीसगढ़) से कोया कश्यप बता रहे है कि वे 60-65 उम्र के है,उन्हें आज तक डोकरा पैसा नहीं मिल रहा है,इसके लिए सरपंच को बताने से आपका उम्र नहीं हुआ बताते है,ग्रामीण का कहना है कि सरपंच कि और से उनका आधार कार्ड सुधार दिया तो उन्हें डोकरा पैसा मिल सकता है,इसके लिए सरपंच को बताने से ध्यान नहीं दे रहे है,इसलिए साथी सीजीनेट के श्रोताओ से मदद कि अपील कर कि दिया गया नंबरों पर बात कर उनकी समस्या का निराकरण कराने कि मदद करे|सरपंच@6261508211, सचिव@9479095347