30 अप्रैल बाल श्रम उन्मूलन दिवस: बच्चो से काम ना ले, उनको पढने-लिखने को प्रोत्साहित करे...

30 अप्रैल बाल श्रम उन्मूलन दिवस के रूप में मनाया जाता है, बाल श्रम एक कलंक है बाल श्रम करवाना एक दंडनीय अपराध है, कोई व्यक्ति या नियोजक बच्चो से काम लेते है तो उन नियोजको के खिलाफ बाल श्रम प्रतिशेध विनियम संसोधन अधिनियम 2016 के अन्तर्गत कारवाई का प्रावधान है, सरकार द्वारा बाल श्रम उन्मूलन विमुक्ति एवं पुनर्वास के लिए राज्य कार्य योजना के अनुरूप राज्य के सभी जिलो में धावा दलों के माध्यम से बच्चे बाल श्रम से विमुक्त कराए जाते है, प्रत्येक वर्ष बाल श्रम उन्मूलन दिवस के रूप में मनाया जाता है, देश के सभी नागरिको से यह अनुरोध है की वह बच्चो से काम नहीं लेने का संकल्प ले एवं उनको पढने,लिखने को प्रोत्साहित करे- सुनील कुमार@9308571702.

Posted on: Apr 30, 2017. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER

हरियर हरियर लीचीया होईछई उदास हे, बरसारानी अईबअ कबहु पास हे...बज्जिका भाषा में गीत

मालीघाट, जिला-मुजफ्फरपुर (बिहार) से सुनील कुमार बज्जिका भाषा में फल गीत सुना रहे हैं :
हरियर- हरियर लीचीया होईछई उदास हे-
बरसारानी अईबअ कबहु पास हे-
जल्दी आब ,जल्दी आब ,कब से पियासल हें-
थोड़का पनिया से होएब हम मिठास हे-
लाल-पियर होई जाईब इहे हम्मर आस गे-
बरसा रानी......

Posted on: Apr 28, 2017. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER

आज के युवा औरों की सोच ढोने की बजाय अपनी सोच कैसे बनाएं इस पर काम करने की ज़रुरत है...

मालीघाट, जिला-मुजफ्फरपुर (बिहार) से सुनील कुमार के साथ आज हैं रंजीत कुमार जो विवेकानन्द स्टडी सर्किल के माध्यम से लोगो में जन चेतना फैलाने का काम कर रहे हैं, वह बता रहे है कि आज युवा अपनी सोच की बजाय दूसरों की थोपी सोच को ढोने को विवश है जिसके कारण युवाओं में तरह-तरह कि विकृतियाँ आ रही है वह बाज़ार और दिखावे से प्रभावित है. वे समाज के बुद्धिजीवी लोगो से युवाओं को दिशा देने और उन्हें जोड़ने का अनुरोध कर रहे हैं ताकि युवाओ के सोच में परिवर्तन हो सके और आज समाज में फैले अराजकता, असहिष्णुता, साम्रदायिकता की भावना भरी है उसमें कैसे बदलाव लाया जाए इस पर मिलकर मिलकर विचार किया जाए. सुनील@9308571702

Posted on: Apr 27, 2017. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER

बुरा लगे तो लगे हमारे ठेंगे से, कोई कुछ भी कहे...गीत

मालीघाट, जिला-मुजफ्फरपुर (बिहार) से सुनील कुमार एक गीत बुरा लगे तो लगे हमारे ठेंगे से सुना रहे हैं:
बुरा लगे तो लगे, हमारे ठेंगे से – कोई कुछ भी कहे-
नहीं मौत के आगे कोई मंजिल है-
बचता है जो बचे हमारे ठेंगे से...

Posted on: Apr 27, 2017. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER

आपका स्वास्थ्य आपके मोबाइल में : लीची के औषधीय गुण-

मालीघाट, जिला मुजफ्फरपुर (बिहार ) से सुनील कुमार लीची के गुणकारी फायदे के बारे में बता रहे है. स्वाद के साथ स्वास्थ्य: वे कह रहे हैं लीची एक स्वादिष्ट फल ही नहीं है बल्कि यह स्वास्थ्य के लिए भी बहुत उपयोगी है, वे इसके आठ फायदों के बारे में बता रहे हैं पहला इससे अच्छा पाचन होता है, तंत्रिका तंत्र भी ठीक रहता है, इसे फल के रूप में ही नहीं बल्कि इसका ज्यूस भी निकालकर उपयोग किया जा सकता है, मोटापा कम करने में भी सहायक है, पेट दर्द में भी सहायक है इसमें विटामिन सी होता है जिससे यह सर्दी,जुखाम में भी उपयोगी है ये एंटी ऑक्सीडेंट है और रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढाती है, थकान को दूर करती है, ऊर्जा का अच्छा स्रोत है.सुनील कुमार@9308571702.

Posted on: Apr 26, 2017. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download