विधवा पेंशन नही मिल रहा है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-हलवा, ढोडरीपारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सोनधार मांडवी बता रहे हैं, उनके माँ का वृद्धावस्था नहीं मिल रहा हैं उनके पति का मृत्यु हो गई है। सरकार की तरफ से सुविधा के लिए कई बार मांग की लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई। इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अपील करते है कि सम्बंधित अधिकारियों से बात करके विधवा पेंशन दिलाने में मदद करें: संपर्क नंबर@9399252740, सरपंच@9407669883, सचिव@9406109008.
Posted on: Dec 10, 2021. Tags: BASTAR CG DARBHA HALWA PROBLEM SONADHAR MANDAVI VIDHAWA PENSION
हमारे गांव में पानी कि बहुत समस्या है, निवासियों को दूर से पानी लाना पड़ता है,
ग्राम पंचायत-हलवा, ढोडरीपारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सोनधार मांडवी बता रहे हैं, कि उनके गांव के ढोडरीपारा में पानी की बहुत समस्या हैं, 15 घर की बस्ती हैं और वहां एक हैण्डपंप है, लोगों को पर्याप्त मात्रा में पानी नही मिलती हैं, निवासियों को दूर से पानी लाना पड़ता है, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत कियें हैं लेकिन अभी तक नही बना हैं, वे सीजीनेट श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबर पर बात कर पानी की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@9399252740, सरपंच@9407669883, सचिव@9406109008.
Posted on: Dec 10, 2021. Tags: BASTAR CG DARBHA HALWA PROBLEM SONADHAR MANDAVI WATER
विकलांग पेंशन नहीं मिलने के कारण बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-हलवा, ढोडरीपारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सोनधार मांडवी बता रहे हैं, उनके गांव के एक व्यक्ति को विकलांग पेंशन नहीं मिल रहा है| इसके लिए उन्होंने सचिव-सरपंच को कई बार बोल चुके हैं, लेकिन अभी तक नहीं मिला है| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर पानी की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें:संपर्क नंबर@9399252740, सरपंच@9407669883, सचिव@9406109008.
Posted on: Dec 10, 2021. Tags: BASTAR CG DARBHA HALWA PENSION PROBLEM SONADHAR MANDAVI
राशनकार्ड नहीं होने के कारण बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-तीर्थगढ़, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से मुरलीधर बता रहे हैं उनका राशनकार्ड नहीं बना है, राशनकार्ड नहीं होने के कारण बहुत परेशानी होती है, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत किये थे लेकिन अभी तक नहीं बना है, इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करकेराशनकार्ड मदद करें बनवाने में मदद करें: संपर्क नंबर@9406342315.
Posted on: Dec 07, 2021. Tags: BASTAR CG DARBHA MURLIDHAR PROBLEM RATION CARD TIRTHGDH
पुलिया की बहुत समस्या है, बोलने पर भी ध्यान नहीं दे रहे है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-तीर्थगढ़, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से मुरलीधर कश्यप बता रहे हैं उनके गांव में स्टेम डैम बना था| लेकिन कुछ दिनों से टूट गया है, ग्रामीणों को आने-जाने में बहुत परेशानी होती है, इसके लिए उन्होंने ग्राम सभा में बोले थे परन्तु अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई। इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद करे रहे हैं की दिए गए नंबरों से बात कर के पुल बनवाने में मदद करें: संपर्क नंबर@9406342315,