अधिकारी लिखकर ले जाते हैं लेकिन कोई काम नहीं होता है...मदद की अपील-
ग्राम पंचायत-कुबेरपुर, तहसील-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से रामाधार बता रहे हैं कि उन्हें वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रहा हैं उम्र 60 वर्ष हो चुकी है, पेंशन के लिये उन्होंने आवेदन किया, अधिकारी लिखकर ले जाते हैं और कहते हैं काम हो जायेगा लेकिन कोई काम नहीं होता है इसलिये वे सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर पेंशन दिलाने में मदद करें :
जनपद CEO@9926192534, सरपंच@7610365077, सचिव@9977232482, जिला CEO@9977407788. संपर्क नंबर@7059386033.
Posted on: Sep 25, 2018. Tags: AGE CG OLD PROBEM RAMADHAR SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER
भीलों में यहां बहुत भुखमरी है, मैं घर-घर भोजन का सामान देकर सेवा करता हूँ, मुझे अच्छा लगता है...
ग्राम-अमरपुरा, भद्रसर (राजस्थान) से खेमराज बता रहे हैं कि इस गाँव में भील आदिवासियों की बहुत बड़ी संख्या है जिनमें से ज्यादातर लोग गरीब है उन्होंने ऐसे घरो की तलाश की जिनके पास खाने की दिक्कत है, खेती के लिए भूमि नही, पशु नही और उन परिवारों को प्रति महीने में खाने का सामान देने का काम शुरु किया| आज दो महिलओं के घर में भोजन की सामग्री पहुचाया जिनमे से दोनों के पति गुजर गए हैं और एक का बेटा विकलांग है और कोई काम नहीं करता, उसकी बहू छोड़कर चली गयी है, उसको हज़ार रू का सामान दिया तो उसने बहुत आशीर्वाद दिया और कहा थोड़ा और जीऊँगी। इस प्रकार से ये गरीबो की सेवा करते है और अपने इस काम से वे बहुत खुश है कि उनके माध्यम किसी की भलाई हो पा रही है| खेमराज@9460057394.
Posted on: Sep 02, 2018. Tags: KHEMRAJ CHAUDHARI RAJASTHAN SONG VICTIMS REGISTER
एकता परिषद के 2 अक्टूबर से शुरू हो रहे जन आंदोलन 2018 की प्रमुख अपेक्षाएं...
जिला-शहडोल (मध्यप्रदेश) से एकता परिषद के धरम दास 2 अक्टूबर से शुरू होने वाले जन आंदोलन 2018 की प्रमुख अपेक्षाएं रख रहे हैं :
1- राष्ट्रीय आवासीय भूमि अधिकार की घोषणा एवं क्रियान्वयन,
2- महिला सशक्त हकदारी कानून की घोषणा एवं क्रियान्वयन,
3- राष्ट्रीय भूमि सुधार नीति की घोषणा एवं क्रियान्वयन,
4- भारत सरकार द्वारा पूर्व में गठित राष्ट्रीय भूमि सुधार परिषद और राष्ट्रीय भूमि सुधार कार्य बल को सक्रिय करना,
5- वन अधिकार कानून 2006 और पंचायत विस्तार उपवन अधिनियम 1996 के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए राष्ट्रिय लोकतांत्रिक स्तर पर निगरानी तंत्र की स्थापना,
6- भूमि संबंधी विवादों को शीघ्र समाधान के लिए त्वरित न्यायालय का संचालन
Posted on: Aug 14, 2018. Tags: DHARAM DAS SHAHDOL MADHYA PRADESH SONG VICTIMS REGISTER
दर-दर भटक के टूटली शरिरिया बनाई देत ना...शिव भजन-
ग्राम-पहाडकरवां, पोस्ट-भेड़िया, थाना-चंदौर, तहसील-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से शिवधारी यादव एक भजन गीत सुना रहे है :
दर-दर भटक के टूटली शरिरिया बनाई देत ना-
कउन कारन अइसन दुख हमके होला-
माफ करा गलती के, लगजा सहईया बनाई देत ना-
कउन कारण हमके दुःख अईसे होला-
शिव गुरु जी गडल करनीया बनाई देत ना-
हम तो अनाड़ी भोला कोजओ न जानी...
Posted on: Aug 04, 2018. Tags: CG SHIVDHARI YADAV SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER
भूमि सीमांकन के लिए दो बार आदेश जारी कराया, अधिकारी आज कल कहकर बेवकूफ बनाते हैं...
ग्राम+पोस्ट-लांजित, विकासखण्ड-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से धरम सिंह आयाम बता रहे हैं, उनके पिता शिव नारायण सिंह के नाम से भूमि सीमांकन कराने के लिए लोक सुराज में 2017 में आवेदन किया था जिस पर पटवारी ने कहा आदेश कराकर लाईये तब सीमांकन होगा, तब 11-05-17 को आदेश कराकर पटवारी को दे दिया, लेकिन अधिकारी आज कल बोलकर घुमाते रहे, पुन : 2018 में आवेदन करने पर अधिकारी फिर से आदेश कराने के लिए बोले, जिस पर 07-03-18 को फिर से आदेश कराकर अधिकारी को दिए, लेकिन अभी भी अधिकारी आज कल कर के काम को टाल दे रहे हैं, इसलिए वे सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरो पर बात कर मदद करे : पटवारी@9926143047, तहसीलदार@9826193747, सचिव@9669467580. संपर्क नंबर@9977303211.