मेरा राशनकार्ड नहीं बना है, कृपया मदद करें-
ग्राम-पदरपारा, पंचायत-करका, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से जानकी जी बता रहे हैं उनका राशनकार्ड नहीं बना है, नहीं बनने के कारण उन्हें बहुत परेशानी होती है, मजदूरी कर के अपना बच्चों को खाना खिलाती है| बहुत परेशानीयों का सामना करना पड़ता है| इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच के पास शिकायत किये थे लेकिन अभी तक नहीं बना है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए जगए नंबरों पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें| सरपंच@9479231106, सचिव@9407929439, संपर्क नंबर फगनू@6300374353.
Posted on: Jul 25, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA PROBLEM RATION CARD
राशनकार्ड नहीं होने के कारण परेशानी हो रही है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-हलवा, लोहारपारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सीताराम कश्यप बता रहे हैं उनका राशनकार्ड नहीं बना है, उनके माता-पिता के राशनकार्ड में नाम जुड़ा है| वे लोग नाम हटा कर दूसरा राशनकार्ड बनवाना चाहते हैं| कई बार आवेदन भी किये हैं लेकिन अभी तक नही हो पाया है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गये नंबर पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें| संपर्क नंबर@6260208299, सीईओ@8959393222.
Posted on: Jul 20, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA PROBLEM RATION CARD
हमारे राशन कार्ड में बच्चो का नाम नहीं जुड़ा है बताने पर भी ध्यान नहीं दे रहे है कृप्या मद करे-
ग्राम पंचायत-डीलमिली 2 बुर्गुमकोंटा,ब्लॉक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सुखदेव बता रहे है कि उनके घर में पति-पत्नी बच्चे पुरे पांच लोग रहते है,उनके परिवार में राशन कार्ड बना है पर उस राशन कार्ड में दो लोगों का ही नाम जुडा हैं,उनके बच्चे का नाम नहीं जुड़ा है| इसके लिए सरपंच से बात करने पर भी ध्यान नहीं दे रहा है,इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले श्रोताओ से अपील कर रहे है कि दिया गया नंबर पर बात कर उनकी समस्या का समाधान कराने कि मदद करे|सरपंच@9993600308 सचिव@9406228066.
Posted on: Jul 18, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA PROBLEM RATION CARD
राशनकार्ड बना है लेकिन राशन नहीं मिल रहा है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-गूंजाडीह, तहसील-नवाडीह, जिला-बोकारो (झारखण्ड) से जे एम रंगीला साथ में हिरामन महतो बता रहे हैं खाद्य सुरक्षा के कानून के तहत् उनके पत्नी धनेश्वरी देवी के नाम से राशन कार्ड था कई महीनें से उन्हें राशन नहीं मिला है| अगले-महीने देंगे कर के गुमराह कर रहे हैं| वे लोग 4 परिवार हैं| राशन नहीं मिलने के कारण उन्हें परेशानी हो रही है| इसलिए वे अपनी समस्या को सीजीनेट के साथियों को बता रहे हैं, उनकी समस्या को अधिकारियों से बात कर के समाधान करें| सीईओ@9572948384, संपर्क नंबर@76679 63644.
Posted on: Jul 16, 2022. Tags: BOKARO JHARKHAND NAVADIH PROBLEM RATION CORD
राशनकार्ड नहीं होने के कारण उन्हें बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-जोलगी, वार्ड क्रमांक1 तहसील-भरतपुर, जिला-कोरिया (छत्तीसगढ़) से अमृतलाल यादव साथ में बाबूलाल अहिर बता रहे हैं उनका राशनकार्ड नहीं बना है, राशनकार्ड नहीं होने के कारण उन्हें राशन खरीद कर लाना पड़ता है| इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत किये हैं लेकिन अभी तक नहीं बना है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद कर रहे हैं की दिए गयें नंबर पर बात कर के समस्या का निराकरण कराने में मदद करें| सचिव@9462998816, संपर्क नंबर@6269490654.