राशन कार्ड नहीं बना है, विधवा पेशन भी नहीं मिलता आवेदन करने पर कोई सुनवाई नहीं होती...मदद की अपील-
ग्राम पंचायत-धर्सेडी, ब्लाक-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से सन्मत बता रही हैं, न उनका राशन कार्ड नहीं बना है, और विधवा पेंशन भी नहीं मिल रहा है| जिसके कारण उन्हें जीवन यापन करने में दिक्कत होती है| उनका कहना है कि उन्होंने इसके लिये सरपंच, सचिव के पास आवेदन किया था, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रही हैं कि इन नंबरों पर बात कर पेंशन दिलाने में मदद करें : सरपंच@9009701570, सचिव@9009012493, कलेक्टर@9826443377, CEO@9926192534. संपर्क नंबर@9009701570.
Posted on: Feb 24, 2019. Tags: CG ODGI PENSION SANMAT SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER
न राशन कार्ड है न निरासी पेंशन मिल रहा है, आवेदन करने पर अधिकारी ध्यान नहीं देते...कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-कुदरगढ़, ब्लाक-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से केसवरी बता रही हैं, उनके पति का देहांत हुवे 7 वर्ष हो चुके हैं| राशन कार्ड कार्ड बना था, उसे निरस्त कर दिया गया है, निरासी पेशन के लिये आवेदन देते हैं लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं | जिससे बच्चो का पालन पोषण करने, जीविका चलाने में दिक्कत होती है| इसलिए वे सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रही हैं कि दिये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर निरासी पेशन दिलाने में मदद करें, जिससे वे अपना जीवन यापन कर सकें : कलेक्टर@9826443377, CEO@9926192534, सरपंच@8458973106, सचिव@9131243925. संपर्क नंबर@7999972191.
Posted on: Feb 22, 2019. Tags: CG KESWARI ODGI PENSION SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER
मै वृद्धावस्था पेशन के लिये आवेदन करता हूँ, लेकिन अधिकारी ध्यान नही देते...मदद की अपील-
केनापारा, ग्राम पंचायत-कुदरगढ़, ब्लाक-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से जयसाय बता रहे हैं, उन्हें वृद्धावस्था पेशन नही मिल रहा है| वृद्धावस्था पेंशन के लिये उन्होंने दो बार आवेदन पत्र जमा किया, लेकिन उस पर कोई काम नही हो रहा है| उनका कहना है, शासन की योजना है, हमें मिलना चाहिये| इसलिए वे सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं, कि दिये गये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर वृद्धावस्था पेंशन दिलाने में मदद करें : कलेक्टर@9826443377, CEO@9926192534, सरपंच@8458973106, सचिव@9131243925. संपर्क नंबर@7999972191.
Posted on: Feb 22, 2019. Tags: CG JAYSAI ODGI OLD PENSION ROOPLAL| MARAVI SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER AGE
निरासी पेशन के लिये आवेदन करते हैं लेकिन कोई जवाब नही आता है...मदद की अपील-
ग्राम पंचायत-रामपुर, विकासखण्ड-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से लालो बता रही हैं कि उन्हें निरासी पेंशन नहीं मिल रहा है, उनके पति का देहांत हुए काफी दिन हो चुके हैं| उन्होंने इसके लिये आवेदन किया है लेकिन उसका कोई जवाब नही आया है| वे परेशान हैं, इसलिये सीजीनेट के सुनने वाले सांथियो से अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर बात कर निरासी पेशन दिलाने में मदद करें : सरपंच@7697801397, CEO@9926192534. संपर्क नंबर@6268713673, 9691602862.
Posted on: Feb 21, 2019. Tags: CG INDRASO NETAM LALO SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER WIDOW PENSION
हमारी आर्थिक स्थिती अच्छी नही है, विधवा पेंशन के लिये आवेदन करते हैं लेकिन सुनवाई नही होती...मदद की
ग्राम-भंडारपारा, पंचायत-माड़र, ब्लाक-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से शिव कुमारी बता रही हैं, उनके पति का निधन हुए 5 साल से अधिक हो चुके हैं| उन्हें विधवा पेंशन नही मिल रहा है, उनकी आर्थिक स्थिति अच्छी नही है, दो बच्चे हैं| जीवन यापन करने में दिक्कत होती है | उन्होंने कई बार ग्रामसभा और संबंधित अधिकारियों के पास आवेदन किया लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है| इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर विधवा पेंशन दिलाने में मदद करें : कलेक्टर@9826443377, CEO@9926192534, सचिव@9575903404, सरपंच@7697440960. संपर्क नम्बर@6262423020.