जमीन पट्टा के लिए अधिकारियों के पास आवेदन पत्र किया, लेकिन ध्यान नहीं मदद की अपील...
ग्राम-रामनुजानपुरम, तहसील-चर्ला, जिला-भद्रादी कोठगूडेम (तेलंगाना) से कनिति रमेश जमीन पट्टा से जुडी समस्या बता रहा है. हमारे इस गाँव को बसे करीब 30 साल हो रहे हैं इस जगह पर अभी तक जमीन का पट्टा नही मिला है| हमारे गाँव के लोग लोग करीब 1-1 एकड़ जमीन काबिज करके खेत कमाई कर रहे है| इस समस्या को अर्थात जमीन पट्टा बनवाने के लिए अधिकारीयों के पास कई बार आवेदन किये परन्तु कोई सुनवाई नही कर रहे है इस लिए सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों से दिये गये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर समस्या को निराकरण कराने में मदद करें. सरपंच @9390398042. संपर्क@8688281816.
Posted on: Oct 09, 2019. Tags: KANITI RAMESH PROBELM SONG TELANGANA VICTIMS REGISTER
सड़क के साथ-साथ हैंडपंप की समस्या आवेदन किया कोई निराकरण नही कृपया मदद करे....
ग्राम-सीतरामपुरम, पंचायत-अर्जुनवाडा, तहसील-पाल्वंचा, जिला-भद्रादी कोठगूडेम (तेलंगाना) से वेट्टी अड़मा बता रोड की समस्या ग्राम-सीतरामपुरम निवासी वेट्टी अडमा बता रहा है की इस जगह पर करीब 20 साल हो गया है इस गाँव को बसे जहाँ पर अभी किसी प्रकार की रोड बनाने का योजना नही आई है जिसे आने जाने वाले लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है अधिकांश आपातकालीन कभी कभी कोई व्यक्ति बीमार हो जाने पर अस्पताल ले जाने के लिए रोड एक समस्या का कारण बन जाता और ना ही शुद्ध पेयजल की सुविधा नही है यह एक गम्भीर समस्या गंदे पानी पी कर अपनी काम चला रहे है बताया जा रहा है हैंडपंप बनाने हेतु एक बोरिंग गाडी आ रहा था परन्तु उसे फारेस्ट विभाग के लोगों आने के लिए मना कर दिए इस बनी समस्या को अधिकारियों के पास कई बार आवेदन लिए पर किसी प्रकार की कोई कार्यवाही नही किये इसलिए सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों इ मदद करने की मदद कर रहे है. पी. ओ.@9490157005. कलेक्टर@9440366555. संपर्क@9346308968
Posted on: Oct 09, 2019. Tags: PROBLEM TELANGANA VETTI ADMA
गैस सिलेंडर के लिये आवेदन करते हैं, लेकिन सुनवाई नहीं होती...मदद की अपील-
ग्राम-एर्राबोर, तहसील-भूर्गमपाड, जिला-भद्रादी कोठागुडम (तेलंगाना) से माडवी हिरेश बता रहे हैं, उनके गाँव में सभी को गैस सिलेंडर नहीं मिला है, लोग लकड़ी से खाना बनाते हैं, जिसके बहुत दिक्कत होती है, जंगल से लकड़ी नहीं मिल रहा है, वे आवेदन करते हैं लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें: सरपंच@9347214757, उपाध्यक्ष (वीराज)@9327222917. हिरेश माडवी@9493065468.
Posted on: Oct 08, 2019. Tags: BHADRADI KOTHAGUDEM MADAVI HIRESH PROBLEM SONG TELANGANA VICTIMS REGISTER
लकड़ी काटने पर विभाग की पाबंदी है, अधिकारी गैस सिलेंडर देते नहीं...कृपया मदद करें
ग्राम-एर्राबोर, तहसील-भूर्गमपाड, जिला-भद्रादी कोठागुडम (तेलंगाना) से मुचाकी लक्मा और मडावी गंगा बता रहे हैं, उन्हें गैस सिलेंडर नहीं मिला है, लकड़ी से खाना बनाने में दिक्कत होती है, लकड़ी काटने पर वन विभाग रोक लगाती है, गैस सिलेंडर के लिये अधिकारियों के पास कई बार आवेदन दिये लेकिन कोई सुनावाई नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर समस्या निराकरण कराने में मदद करें: कलेक्टर@9440366555. संपर्क नंबर@9493065468.
Posted on: Oct 08, 2019. Tags: BHADRADI KOTHAGUDEM MADAVI HIRESH PROBLEM TELANGANA
भूमि पट्टा के लिये आवेदन करते हैं, लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं देते...मदद की अपील-
ग्राम-सिंगारम, पंचायत-मुसलीमडुगु, तहसील-भूर्गमपाड, जिला-भद्रादी कोठागूडम (तेलंगाना) से सुन्नम लक्छ्म्या बता रहे हैं, वे काफी सालों से गाँव में रह रहे हैं, लेकिन जमीन का पट्टा नहीं मिला है, जमीन पट्टा के लिये कई बार अधिकारियों के पास गये, आवेदन किये, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, इसलिये वे सीजीनेट के सभी साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर अधिकारी से बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें : सरपंच@8897791529. संपर्क नंबर@9912235562.