भूमि पट्टा के लिये आवेदन करते हैं, लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं देते...मदद की अपील-
ग्राम-सिंगारम, पंचायत-मुसलीमडुगु, तहसील-भूर्गमपाड, जिला-भद्रादी कोठागूडम (तेलंगाना) से सुन्नम लक्छ्म्या बता रहे हैं, वे काफी सालों से गाँव में रह रहे हैं, लेकिन जमीन का पट्टा नहीं मिला है, जमीन पट्टा के लिये कई बार अधिकारियों के पास गये, आवेदन किये, लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं, इसलिये वे सीजीनेट के सभी साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर अधिकारी से बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें : सरपंच@8897791529. संपर्क नंबर@9912235562.