68 साल उम्र है, वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलता है...
ग्राम पंचायत-लालागुडा, पटेल पारा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से उमरा राम पिता लकमा बता रहे हैं कि उनको वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रहा है, उम्र 68 साल है, उन्होंने इसके लिये कई बार आवेदन किया है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर पेंशन दिलाने में मदद करें: संपर्क नंबर@8817607839. CEO@9406016762. सरपंच@7587076842, कलेक्टर@8458956694. (172140) (AR)
Posted on: Jul 27, 2020. Tags: PENSION
पेंशन सूची में नाम नहीं जुड़ने से पेंशन नहीं मिल रहा है, नाम जुडवाने में मदद करें...
ग्राम-बोसडवा, ब्लाक-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से कुसुमकली बता रही हैं उनको वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रहा है, उनका नाम पेंशन सूची में नहीं जुड़ा है, वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रही हैं कि दिये नंबरों पर संपर्क कर पेंशन सूची में नाम जुड़ाने में मदद करें: सचिव@8827056689, सरपंच@9589755675. संपर्क नंबर@9179760029. (171196) (AR)
Posted on: Jul 20, 2020. Tags: KUSUMKALI MP PENSION PROBLEM REWA SONG VICTIMS REGISTER
वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिलता है, 60 साल के सभी वृद्धो को पेंशन दिलाने में मदद करें...
ग्राम-फ़ातिम, पोस्ट-घूमन, थाना-डभौरा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से दिनेश पाल बता रहे हैं कि उनके गाँव में किसी भी वृद्ध को जो 60 साल से ऊपर है, उन्हें पेंशन नहीं मिल रहा है, इस संबंध में उन्होंने पंचायत सचिव के पास आवेदन किया है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही हैं इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर सभी 60 वर्ष के आयु के लोगो को वृद्धावस्था पेंशन दिलाने में मदद करें: संपर्क नंबर@8827372393. सरपंच@9977278260, सचिव@9685230916. (171162) (AR)
Posted on: Jul 15, 2020. Tags: MP PENSION PROBLEMDINESH PAL REWA SONG VICTIMS REGISTER
63 वर्ष उम्र हो चुकी है, पेंशन नहीं मिल रहा है...
ग्राम पंचायत-कोदवा, थाना-पनमार, तहसील-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से गुन्नू देवी बता रही हैं उन्हें वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रहा है, 63 वर्ष उम्र हो चुकी है, चल नहीं पाती हैं, पेंशन नहीं मिलने से जीवन यापन करने में दिक्कत होती है इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रही हैं कि अधिकारियों से संपर्क कर पेंशन दिलाने में मदद करें: संपर्क नंबर@7778986463. CEO@9407803480. (171060) (AR)
Posted on: Jul 11, 2020. Tags: MP PENSION PROBLEM RANI DEVI REWA SONG VICTIMS REGISTER
वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रहा है, पेंशन दिलवाने में मदद करें...
ग्राम-कोतवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से सिया दुलारी बता रही हैं उन्हें वृद्धावस्था पेंशन नहीं मिल रहा है, इस संबंध में उन्होंने शिकायत किया है लेकिन सुनवाई नहीं हो रही है, उनका कहना है कि सरकार की योजना है सबको मिल रहा है तो मुझे भी मिलना चाहिये इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर संपर्क कर वृद्धावस्था पेंशन दिलाने में मदद करें: संपर्क नंबर@8224907247. CEO@9407803480. (170994) (AR)