गांव में आंगनबाड़ी भवन नही होने के कारण ग्रामीण बच्चों को शिक्षा नहीं मिल पा रहा है,
डोंगरीपारा, ग्राम पंचायत- मुतनपाल नंबर 2, ब्लाक- बास्तानार, जिला- बस्तर (छत्तीसगढ़) से संकूराम मंडावी बता रहे हैं कि उनके गांव में आंगनबाड़ी भवन नहीं होने के कारण गांव के छोटे बच्चे पढ़ नहीं पाते हैं। इस आंगनबाड़ी भवन को लेकर कई जगह शिकायत किया है, लेकिन फिर भी कोई कार्यवाही नहीं हुआ है। इसलिए सीजीनेट सुननें वाले साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिए गयें नंबर पर बात करके आंगनबाड़ी भवन बनवाने में मदद करें, जिससे ग्रामीण बच्चों को शिक्षा मिल सके: सरपंच@7587885318, सचिव@7697581375, CEO@9406016762, संपर्क नंबर@9479051468.
Posted on: Sep 14, 2021. Tags: AANGANBADI BASTANAR BASTAR CG MUTANPAL PROBLEM SANKURAM MANDAVI
हमारे गाँव में आंगनबाड़ी भवन नहीं होने पर छोटे छोटे बच्चो को पढाई करने में दिक्कत हो रही हैं...
ग्राम-डोडरेपाल,ब्लॉक-दरभा,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सरपंच बता रहे हैं,की उनके गाँव में छोटे बच्चे 50 से अधिक होंगे उनके गाँव में आंगनबाड़ी भवन नहीं बना हैं|वहां के बच्चे दो किमी.दूर छोटे गुड्रम में जाते हैं|बच्चो को आने जाने में दिक्कत होती हैं|इसके लिए कई बार आवेदन दे सुके हैं,लेकिन कार्यवाही नहीं हुआ इसीलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं,की दिया गया नम्बरों पर बात कर उनकी समस्या का निराकरण करने में मदद करे| सरपंच@9301714816. कलेक्टर@8488956694. सीईओ@9406016762.
Posted on: Aug 27, 2021. Tags: BASTAR CG AANGANBADI DARBHA PROBLEM SARPANCH
आवास योजना का लाभ नहीं मिला है, कृपया मदद करें-
ग्राम-कालारपारा, पंचायत-गुमाडपाल, ब्लॉक्-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से परमेश्वर माता सुबाती नाग बता रहे हैं कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत मिलता है, लेकिन उनको नही मिला है, इसके लिए उन्होनें आवेदन भी कियें है, लेकिन अभी तक योजना का लाभ नही मिल पाया, इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहें हैं की दियें गयें नंबरों पर बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@6265163646, सचिव@9131298790,सीईओ@8959393222.