हमारे गाँव में सीसी रोड की समस्या है, लोगों को आने जाने में बहुत समस्या होती है, कृपया मदद करें...
सिताराम कश्यप, ग्राम पंचायत-डिलमिली नंबर01, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं, उनके गांव में सीसी रोड कि बहुत समस्या है| गली में आने-जाने में बहुत ही परेशानी होती है| वहा गाड़ी भी नही चल पाती है| जो की सीसी रोड़ बनवाने के लिए उन्होनें सचिव सरपंच के आप शिकायत किये है, लेकिन अभी तक कोई कारवाही नहीं हुईं | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके सीसी रोड बनवाने में मदद करें: सरपंच@7587148237, संपर्क नंबर@9131956575, CEO@8959393222.
Posted on: Sep 04, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR CC CG KASHYAP PROBLEM ROAD SEETARAM
1 किलोमीटर तक रोड खराब है, कई बार बोले पर अभी तक नहीं बना हैं, कृप्या मदद करें-
बलराम कश्यप, ग्राम पंचायत-रतेंगा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं, उनके गांव में एक किलोमीटर तक रोड खराब है| मेन रोड से बिजाकासा तक बरसात के दिनों में लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानी होती है, इसके लिए उन्होंने कई बार सचिव सरपंच को बोले हैं लेकिन अभी तक नही बना है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद कि अपील कर रहे हैं, कि दियें गयें नंबरों से बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@6264850165, सरपंच@9301183063, सचिव@6265431836.
Posted on: Sep 04, 2021. Tags: BALRAM KASHYAP BASTANAR BASTAR CC CG PROBLEM ROAD
Impact :सीजीनेट में सन्देश रिकॉर्ड करने पश्चात् रोड बन गया...
परदेशी कश्यप ग्राम पंचायत-धुरागांव, ब्लाक-लोहांडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं, उनके पारा में सीसी रोड कि बहुत समस्या था| आने जाने में बहुत समस्या होती थी| इसके लिए उन्होंने कई बार शिकायत कियें लेकिन कोई कार्यवाही नही हो रही थी| तो उन्होंने सीजीनेट स्वर में संदेश रिकॉर्ड किये संदेश रिकॉर्ड करने के बाद सीजीनेट के साथियों की मदद से सीसी रोड बन गया है | इसलिये साथी सीजीनेट के सभी साथियों और अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे है जिन्होंने उनकी मदद कियें| संपर्क नंबर@9399519045.
Posted on: Sep 04, 2021. Tags: BASTAR CC CG IMPACT LOHANDIGUDA PARDESHI KASHYAP ROAD
हमारे गांव में पानी कि बहुत समस्या है, लोगों दुर से पानी लाकर पीना पड़ता है, कृप्या मदद करें-
लक्ष्मण कश्यप ग्राम पंचायत-सेडवा, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं उनके पारा में पानी की समस्या है, पारा के लोग नाला का पानी पीते हैं| पारा के 80 घर हैं जो इस समस्या से जूझ रहे हैं| निवासी सीताराम कश्यप का कहना है, पारा में पानी की समस्या को दूर करने के लिये आवेदन किये थे लेकिन कोई काम नहीं हुआ| इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर पानी की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@9479223410, सरपंच@88270141450, कलेक्टर@8458956694.
Posted on: Aug 30, 2021. Tags: BASTAR CG DARBHA LAXMAN KASHYAP PROBLEM WATER
गांव से स्कूल जाने के लिए रोड नहीं है, नाला भर जाने पे बच्चों को स्कूल पहुँचने में दिक्कत होती है...
पिलुराम कश्यप, ग्राम पंचायत-आंजर, ब्लॉक-लोहांडीगुड़ा, जिला बस्तर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं, कि उनके गांव के स्कूल तक आने-जाने के लिए रोड की बहुत समस्या है। बरसात के दिनों में सायकल भी नहीं चल पाता है बहुत कीचड़ हो जाता है, मरीजों को रोड तक बोह के लाना पड़ता है। इसके लिए उन्होंने कई बार आवेदन दिया है लेकिन अभी तक नहीं बना है। इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं, कि दिए गए नंबरों पर बात करके समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: सरपंच@7722914071, संपर्क नंबर@7487361245.