वृद्धा पेंशन नहीं मिल रही है, उम्र 70 साल हो गया है,कृपया मदद करे-
मुलोड़ी, ग्राम पंचायत-किलेपाल नंबर 02, (गुडिया पारा) ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं, की इनके उम्र 70 साल हो गया है, वृद्धा पेंशन नहीं मिल रहा है, वे लोग काम नहीं कर पातें हैं, जो कि शासन के तरफ से वृद्धा पेंशन मिलना चाहियें, सरपंच मोहदय जी को आवेदन दे चुके है, फिर भी नहीं हो पा रही है, उन्होंने सचिव को बोले हैं लेकिन अभी तक नही मिला हैं इसलिए सीजीनेट के साथीयों से मदद की अपील कर रहे हैं| दिए गयें नंबरों पर बात कर के वृद्धा पेंशन दिलाने में मदद करें: CEO@9406016762, सरपंच@9479208089, संपर्क नंबर@9329768958.
Posted on: Sep 11, 2021. Tags: 02 BASTANAR BASTAR CG KILEPAL MULODI NUMBER PENSION PROBLEM
हमारे मोहल्ले में हैण्डपंप खराब हो गया है, 1 किलोमीटर दुर से पानी लाना पड़ता है, कृपया मदद कि अपील-
ग्राम पंचायत-किलेपाल नंबर 02, (गुडिया पारा) ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से कुमली बता रहे हैं, तीन महीने से हैण्डपंप खराब है| वहां के लोग दुर से पानी लाकर पीते हैं| 1 किलोमीटर दुर जाना पड़ता है| पारा में पानी की समस्या को दूर करने के लिये आवेदन किये थे लेकिन कोई काम नहीं हुआ| इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर पानी की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: CEO@9406016762, सरपंच@9479208089, संपर्क नंबर@9329768958.
Posted on: Sep 11, 2021. Tags: 02 BASTANAR BASTAR CG KILEPAL KUMALI NUMBER PROBLEM WATER
हमारे गाँव में सीसी रोड की समस्या है, लोगों को आने जाने में बहुत समस्या होती है...कृपया मदद करें
ग्राम पंचायत-बड़े किलेपाल, नंबर 02 (गुडिया पारा) ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से संपद मंडावी बता रहे हैं, उनके गांव में सीसी रोड कि बहुत समस्या है| बरसात के दिनों में लोगों को आने जाने में बहुत ही दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं, गाड़ी मोटर नही चल पाती हैं, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत कियें हैं लेकिन अभी तक नही बना हैं, वे सीजीनेट श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये नंबर पर बात कर पानी की समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: CEO@9406016762, कलेक्टर@8488956694, संपर्क नंबर@7587286525, सरपंच@9479238029.
Posted on: Sep 04, 2021. Tags: 02 BASTANAR BASTAR CC CG KILEPAL NUMBER ROAD SAMPAD MANDAVI
मुस्कोंटा जाने के लिए सरकार द्वारा स्वीकृत हो चूका है| पर सड़क अभी तक नहीं बना है, कृप्या मदद करें-
ग्राम-मुस्कोंटा, पंचायत-मुतानपाल नंबर01, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छतीसगढ़) के ग्रामीण रूपाराम मुचाकी जी बता रहे हैं, की उनके गाँव मुस्कोंटा जाने के लिए सड़क नहीं है, ग्रामीण को आवागमन करने में काफी परेशानी होती है, सड़क सरकार द्वारा स्वीकृत हो चूका है| पर सड़क अभी तक नहीं बना है,ग्रामीण सीजीनेट के माध्यम से सड़क बनवाने हेतु मदद की अपील कर रहे है, कृपया अधिकारियो से बात कर उनकी समस्या का समाधान कराने में सहयोग करे, सरपंच रामनाथ मंडावी@7587883318,सचिव@7697581375, सीईओ 9406016762,संपर्क नंबर@9575411162.
Posted on: Sep 01, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR CG PROBLEM ROAD RUPARAM MUCHAKI
हमारे गांव के कोटवार पारा में सीसी रोड कि बहुत समस्या है, आने-जाने के लिए बहुत परेशानी होती है, कृप
मांझीराम मुचाकी ग्राम पंचायत-मूतनपाल, नंबर 02 मुस्कोंटा, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बता रहे हैं, उनके गांव के कोटवार पारा में सीसी रोड कि बहुत समस्या है, बरसात के दिनों में बहुत कीचड़ हो जाता है| लोगों को घर से बाहर निकलने के लिए बहुत परेशानी होती है| कीचड़ हो जाने के कारण गाडी भी नही चल पाती है| बीमार होने से मुस्कोंटा से लालागुडा तक बोह के लाना पड़ता है| वहां 37 घर कि बस्ती है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दियें गयें नंबरों पर बात कर समस्या का समाधान कराने में मदद करें: CEO@9406016762, कलेक्टर@8458956694, सरपंच@7587885318,, सचिव@7697581375, संपर्क नंबर@8817260291.