हमारे गांव में पुल की समस्या हैं, बरसात के दिनों लोगों के आने जाने में बहुत दिक्कत होती है...
ग्राम पंचायत-छोटेकिलेपाल, ब्लाक-बास्तानार (छत्तीसगढ़) से बुधराम मुचाकी बता रहें हैं कि उनके गांव में पुल नहीं लगा है जिस नदी में पुलिया नहीं लगा है उस नदी में हमेशा पानी रहता है, बरसात के दिनों में बहुत समस्यों का सामना करना पड़ता हैं, इसके लिए उन्होंने सचिव-सरपंच के पास शिकायत किये है लेकिन कोई ध्यान नही दे रहें हैं, इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात कर के पुलिया लगवाने में मदद करें: सरपंच@7748975207, सचिव@9294648865, कलेक्टर@8488956694, CEO@9004037600.
Posted on: Oct 02, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR PROBLEM BUDHRAM MUCHAKI CG PULIYA
हमारे गाँव में 80 परिवार रहते हैं, रोड नहीं है, आवाजाही में बहुत दिक्कत होती है, मदद करें...
गंजोपारा, ग्राम पंचायत-किलेपाल 3, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से मासु कर्मा जी बता रहे हैं कि गंजोपारा से स्कुल तक सीसी रोड नहीं है। आने जाने में दिक्कत होती है। काफी कीचड़ हो जाता है। इस पारा में 80 परिवार हैं। सरपंच भी इसी रास्ते से आना जाना करते हैं फिर भी ध्यान नहीं देते है। कृपया दिए गए नंबरों में बात कर रोड बनवाने में मदद करें। संपर्क नंबर@ सरपंच@9407072439, संपर्क व्यक्ति@6268456674, कलेक्टर@78458956694.
Posted on: Oct 02, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR CC ROAD CG GANJOPARA KILEPAL MASU KARMA PROBLEM ROAD
Impact : सीजीनेट में संदेश रिकॉर्ड करने के बाद हैण्डपंप सुधार दिया गया है...
ग्राम-किलेपाल 3 ब्लॉक-बास्तानार, जिला-बस्तर छत्तीसगढ़ से बलीराम कश्यप बता रहे है कि उनके गाँव का हैण्डपंप खराब था उसके लिये उन्होंने सीजीनेट स्वर में एक संदेश रिकॉर्ड करने के बाद सीजीनेट के साथियों की मदद से एक महीना पहले हैण्डपंप को सुधार दिया गया है सब लोग खुश है | इसलिये साथी सीजीनेट के साथियों को और अधिकारियों को धन्यवाद दे रहे है जिन्होंने उनकी मदद की | संपर्क@6266882999.
Posted on: Oct 01, 2021. Tags: BALIRAM KASHYAP BASTANAR BASTAR IMPACT HANDPUMP KILEPAL
दरख्वास्त किये 2 साल से ज्यादा हो गए लेकिन आज तक वृद्ध पेंशन नहीं मिला, मदद करें...
पेद्दापारा, ग्राम पंचायत-किलेपाल 3, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छतीसगढ़) से रामा पोयामी बता रहे हैं कि इनकी उम्र 60 साल से ज्यादा हो जाने के बावजूद इन्हें वृद्ध पेंशन नहीं मिल रहा है। सरपंच से दरख्वास्त किये दो साल हो चुके हैं केन आज तक पैसा नहीं मिल है। सीजीनेट के साथियों से निवेदन कर रहे हैं कि दिए गए नंबरों में बात कर इन्हें पेंशन दिलाने में मदद करें। संपर्क नंबर@ पीड़ित व्यक्ति-7803869237, CEO-9406016762.
Posted on: Sep 17, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR CG KILEPAL PENSION PROBLEM RAMA POYAMI
परम्परा और त्यौहार मान्यताओं पर आधारित पर चर्चा...
ग्राम पंचायत-बड़ेकिलेपाल, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर(छतीसगढ़) से बूटलूराम कुरामी बता रहे है कि अमावस्या में गुडी में जाकर खट्टा भाजी को देवी में चढ़ाया जाता है पूजा करे बगर नही खाया जाता है, पूर्व से चलते आ रहा है,अगर खाया जाये तो सांप काट सकती है, त्यौहार बस्तर में बरसात के सीजन में नई फसल तैयार होने पर एक खास त्योहार मनाया जाता है, इसे ‘नवा खानी’ कहते हैं। संपर्क@6264410275.