हमें सही मूल्य पर राशन नहीं मिलती हैं, कृप्या मदद करें-
ग्राम पंचायत-गांजो पारा, जिला-जगदलपुर (छत्तीसगढ़) से बलीराम बता रहें है कि 6 परिवार होते है, सोसायटी से 70 किलो राशन मिलता है और 70 रुपयें लगता है वहाँ 2 माह से 200 रुपयें ले रहें है, इसके लिए सचिव सरपंच से बात किये लेकिन अनसुनी कर दिए इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से मदद कि अपील कर रहें है कि दिए गयें अधिकारियों का नंबरों पर बात कर सही मूल्य पर राशन दिलाने में मदद करें: CEO@9406016762, कलेक्टर@8458956694.
Posted on: Apr 23, 2021. Tags: BALIRAM BASTAR PROBLEM CG GUHAR JAGDALPUR RATION
मेरा राशन कार्ड नहीं बना है, आवेदन पर सुनवाई नहीं होती है, कृपया मदद करें...
जेलवाडा शिविर, जिला-बीजापुर (छत्तीसगढ़) से मोनिका मरावी साथ में मुनिया कवासी बता रहे हैं कि 2005 में सलवा जुडूम के कारण तुलनार गांव छोड़कर जेलवाडा शिविर में आकर रह रहे हैं| उनका राशनकार्ड नही बना है, मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं| इसके लिए उन्होंने नगर पालिका में आनेदन किया है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है| इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर बात कर राशनकार्ड बनवाने में मदद करें : नगरपालिका का संपर्क@6260414371, नगर पालिका अध्यक्ष@6260714410, संपर्क@9770731762.
Posted on: Mar 08, 2021. Tags: BIJAPUR CG MUNIYA KAWASI RATION CARD PROBLEM
एक साल पहले राशन कार्ड बनवाने के लिये फार्म भरे है, अभी तक नहीं बना है, कृपया मदद करें...
जिला-बीजापुर पनारा पारा (छत्तीसगढ़) से पार्वती नेताम जी बता रही हैं कि एक साल हो गया राशन कार्ड का फार्म भरे हैं कलेक्टेड में पर अभी तक नही बना हैं इसके वे जेलवाड़ा में भी फार्म भरे थे पर अभी तक राशन कार्ड बन नही रहा हैं | इसलिये साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि संबंधित नंबरों में बात करके राशन कार्ड बनवाने में मदद करें : नगर पालिका का सम्पर्क नम्बर@6260414371,बेनूर रावातिया@6260714410, सम्पर्क नम्बर@7724989951,(183737)
Posted on: Mar 07, 2021. Tags: BIJAPUR CG PARWATI NETAM RATION CARD PROBLEM
राशन कार्ड नही होने से हमारी आर्थिक स्थिति बहुत कमजोर है...कृपया मदद करें
ग्राम पंचायत-पदनार, ब्लाक-कोंडागांव, जिला-कोंडगांव (छत्तीसगढ़) से रुदाय पति मानो बता रहे हैं कि आज 10 साल हो रहे हैं अब तक उनके राशन कार्ड नही बना है जिससे उन्हें परिवार की पालन पोषण करने में काफी समस्या हो रही है| घर में किसी तरह का धंधे (व्यवसाय) नही है जिससे वे आय कि साधन हो वे अपने आर्थिक स्थिति से पभुत परेशान है| कई बार सरपंच सचिव को आवेदन दिए हैं| लेकिन आज तक नही बना है| ये साथी सीजीनेट के सुनने वाले साथियों से मदद कि अपील कर रहे हैं, कि दिए गये नम्बरों पर बात कर इस समस्या का समाधान करने में मदद करें | सचिव@ 7999762086, कलेक्टर@9399394695, संपर्क नम्बर@9424160981.
Posted on: Dec 31, 2020. Tags: RATION CARD PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER
राशन कार्ड नही होने से नही मिल रही खाद्द्यान परिवार चलने हो रही परेशानी...कृपया मदद करें
ग्राम पंचायत-पदनार, ब्लाक-कोंडागांव, जिला-कोंडगांव (छत्तीसगढ़) से सुगंती पति जैतराम बता रहे हैं कि उनके पास राशन कार्ड नही होने से उन्हें सोसायटी से राशन नही मिल रहा है, जिससे उन्हें काफी दिक्कत हो रही है| उनके पास जमीन जायदाद भी नही है| किसी तरह का व्यवसाय भी नही है मजदूरी करके अपना जीवन गुजार रहे हैं| जबकि इसकी शिकायत उन्होंने कई बार सरपंच सचिव को किये हैं, परन्तु आज तक कोई मदद नही मिली है| साथी सीजीनेट के सुनने वाले साथियों से मदद कि मांग कर रहे हैं कि दिए गये नम्बरों पर बात कर इस समस्या का समाधान करने मदद करें| सचिव@ 7999762086, कलेक्टर@9399394695, संपर्क नम्बर@9424160981. ( 162023) MS