जब दिल में हो उमंग, मन में हो विश्वास...नववर्ष पर कविता -

कानपुर (उत्तरप्रदेश) से KM भाई नववर्ष के उपलक्ष में एक कविता सुना रहे है:
जब दिल में हो उमंग-
मन में हो विश्वास-
आँखों से झलके प्यार-
हल्की सी मुस्कान से-
हो सबका दिदार-
नव वर्ष का कुछ-
ऐसा हो आगाज़-
न रंग का घुमान हो-
न रूप का एक ही दिए से-
हर घर रौशन हो-
नयी मुस्कान के साथ-
नव वर्ष का विहान हो ...

Posted on: Jan 04, 2018. Tags: K.M BHAI SONG VICTIMS REGISTER

मजबूरी का मजदूर, मजदूर की जिंदगानी...कविता

कानपुर (उत्तरप्रदेश) से के.एम. भाई एक कविता सुना रहे हैं :
मजबूरी का मजदूर-
कभी अन्न तो कभी तन-
कभी भूख तो कभी दर्द-
कभी दवा तो कभी नशा-
कभी लाज तो कभी हया-
कभी सांस तो कभी जुआ-
मजबूरी का नाम मजदूर हुआ-
कभी गरीबी तो कभी बिमारी-
कभी बेबसी तो कभी लाचारी-
हर मजदूर की यही कहानी-
मजबूरी ही है हर-
मजदूर की जिंदगानी-
मजदूर की जिंदगानी ...

Posted on: Aug 30, 2017. Tags: K.M BHAI SONG VICTIMS REGISTER

मनरेगा योजना का पैसा हितग्राही को सही समय पर नहीं मिला जिससे अर्ध निर्मित कुंआ धंस गया...

ग्राम पंचायत-पलियारी गुरुड़ी, दवार मोहल्ला, प्रखण्ड-गोमिया, जिला-बोकारो (झारखण्ड) से जे. एम.रंगीला बता रहे है निरमल सिंह को मनरेगा योजना के अंतर्गत में 3 लाख 50 हजार रुपए वाली सिंचाई कूप आवंटित किया गाया था जिसमे 31 फिट कुवें की खुदाई हो चुकी थी लेकिन समय पर योजना का पैसा नहीं मिलने से निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है जिससे जुलाई के महीने में बारिश होने से कुआ धस गया और खुदाई का पूरा पैसा भी नहीं दिया गया, इस समस्या के लिए इन्होने शिकायत किया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई इसलिए ये अपील कर रहे हैं कि इन अधिकारियो से बात कर दबाव बनाये.उपायुक्त@9370526005,BDC@9431772173,
रंगीला@8002242808.

Posted on: Aug 17, 2017. Tags: J.M. RANGILA SONG VICTIMS REGISTER

नेतावों भारत छोड़ो, नेतावों भारत छोड़ो...कविता

कानपुर (उत्तरप्रदेश) से के.एम.भाई आजादी के 75 वर्ष पूरे होने और आज के परिदृश्य को देखते हुवे एक कविता सुना रहे हैं :
नेतावों भारत छोड़ो,नेतावों भारत छोड़ो-
अम्बानी टाटा माल्या भारत छोडो-
लोकतंत्र के व्यपारी,राजनीती के दलालो भारत छोडो-
शराब सवाब दंगा फसाद भारत छोड़ो-
शिक्षा माफिया धर्म के ठेकेदारो भारत छोडो-
भ्रष्ट न्याय पालिका,चूसक कार्य पालिका भारत छोडो...

Posted on: Aug 14, 2017. Tags: K.M BHAI SONG VICTIMS REGISTER

२०१५-१६ की पेंशन सूची में नाम है लेकिन अभी तक इन बुजुर्ग विधवाओं को पेंशन राशि नही दिया...

ग्राम-फतेपुर, प्रखंड-चन्द्रपुरा, जिला-बोकारो (झारखण्ड) से जे.एम.रंगीला गाव में पेंशन की समस्या के विषय में बता रहे हैं कि हिरामन महतो ,नियति देवी,हेमंती देवी,भूषन महतो का नाम पेंशन योजना 2015-16 की स्वीकृत सूची में शामिल है हिरामन महतो,भूषन महतो वृद्ध और नियति देवी, हेमंती देवी विधवा है फिर भी इस योजना के लाभ से इन्हें वंचित रखा गया है पेंशन नही मिलने से इन्हें जीवन यापन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इस समस्या के समाधान के लिए इन्होने आवेदन भी किया लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है अत:सीजीनेट के सभी साथियों से निवेदन है कि इन नम्बरों पर बात कर दबाव बनाए -डी.डी.सी.@9431772173,उपायुक्त@9470526005, रंगीला@9165327146.

Posted on: May 05, 2017. Tags: J.M. RANGILA SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download