हमारें गांव में सीसी रोड की बहुत समस्या है, लोगों को आने जानें बहुत दिक्कत होती है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-भेजा, ब्लॉक-लोहंडीगुड़ा, जिला-बस्तर, (छत्तीसगढ़) से गोविंद कश्यप बता रहें है की उनके गांव के वार्ड क्रमांक 5 में सीसी रोड की बहुत समस्या है, लोगों को आने जाने में बहुत दिक्कत होता है, 12 घर का जनसंख्या है, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच के पास शिकायत कियें, लेकिन अभी तक नहीं बना है, इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं, दिए गयें नंबरों पर बात करके समस्या का समाधान कराने में मदद करें: संपर्क@7648058644, सरपंच@9406132687, सचिव@9407749414.
Posted on: Nov 29, 2021. Tags: BASTAR BASTAR PROBLEM CG GOVIND KASHYAP GUHAR LOHANDIGUDA ROAD
सीसी रोड नहीं होने के कारण बरसात के दिनों में लोगों को बहुत समस्याओं का सामना करना पड़ता है-
ग्राम पंचायत-रायगुडी, ब्लाक-लोहांडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से मुकुद कश्यप बता रहे हैं उनके गांव में सीसी रोड की बहुत समस्या है| बरसात के दिनों में लोगों को आने जाने में बहुत परेशानी होती है, उन्होनें सचिव-सरपंच को शिकायत की लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हो रही है, इसलिए साथी सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर बात करके समस्या का समाधान कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@9390364411,
Posted on: Nov 27, 2021. Tags: BASTAR CC ROAD CG LOHANDIGUDA MUKUND KASHYAP PROBLEM RAYGUNDI
हमारे गाँव में सीसी रोड की समस्या है आने जाने में बहुत समस्या होती है, कृपया मदद करें...
ग्राम+पंचायत-पारापुर, चिचोडी पारा, ब्लाक-लोहण्डीगुड़ा, जिला-बस्तर, (छत्तीसगढ़) से समलुराम कश्यप बता रहे हैं कि उनके गांव के वार्ड क्रमांक 11 में सीसी रोड का बहुत समस्या है 10 घर का बस्ती है, बरसात के दिनों में लोगों को आने जाने में बहुत दिक्कत होता है इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच के पास शिकायत किए लेकिन अभी तक सीसी रोड नहीं बना है इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अपील कर रहें हैं दिए गये फ़ोन नंबरों में बात करके सीसी रोड़ बनवाने में मदद करें: संपर्क@9406169979, सरपंच@9479224461, सचिव@9407749414.
Posted on: Nov 26, 2021. Tags: BASTRA PROBLEM LOHANDIGUDA ROAD SAMLURAM KASHYAP
बास्तानार जंगल पारा में सी सी रोड नही हैं,अधिकारीयों को बोलने पर भी नही सुनते हैं,कृप्या मदद करें..
ग्राम-जंगलपारा ब्लॉक-बास्तानार,जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़)से मुन्नाराम कश्यप जी हैं,वे बता रहे हैं.जंगलपारा वार्ड न.7 हैं वहा पर रहवासी लगभग 15,20 घर के लोग रहते हैं,इन्हें बरसात के समय में बहुत दिकतों का सामना करना पड़ता हैं,गाँव के ग्रामीणों द्वारा कई बार सरपंच सचिव को रोड बनवाने के लिए बोला गया पर अभी तक कोई सुनवाई नही हुआ हैं |ग्रामीणों ने सीजीनेट के श्रोताओं से जंगलपारा में सी सी रोड बनवाने के लिए मदद करने की अपील कर रहे हैं|संपर्क न@9406453349 सरपंच@9406105640सचिव@9424126120,CEO@9406016762 हैं|
Posted on: Nov 24, 2021. Tags: BASTANAR BASTAR CC CG JANGALPARA MUNNARAM KASHYAP PROBLEM ROAD
स्टेट लाईट नहीं होने के कारण लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-पालम, ब्लाक-लोहांडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सुकलूराम कश्यप बता रहे हैं उनकें गांव में स्टेट लाईट नहीं है| नही होने के कारण लोगों को अँधेरे में चलना पड़ता है, इसके लिए उन्होंने सचिव-सरपंच को शिकायत कियें है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई, इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि सम्बंधित अधिकारियो से बात करके पट्टा दिलाने में मदद करें: नंबर@7647007597, कलेक्टर@8458956694.