स्वच्छ भारत के तहत ग्रामीण द्वारा शौचालय बनाने के बाद भी नहीं मिली प्रोत्साहन राशि

सीताराम कोरी, ग्राम पंचायत -शिवनी, वार्ड कर्मांक-6 जिला-रीवा(मध्य प्रदेश) से ग्रामीण अयोध्या प्रसाद तिवारी की समस्या बता रहे हैं कि 2018 में इन्होने स्वच्छ भारत के तहत अपने घर में अपने घर का आनाज बेच कर शौचालय का निर्माण कराया था लेकिन आज दो वर्ष बीत जाने के बाद भी सरकार द्वारा दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि उन्हे प्रदान नहीं कि गयी इस राशि के न मिलने से उनके घर में खाने तक को कुछ नहीं है अतः साथी सी. जी. नेट से मदद :की अपील कर रहे हैं कि इस समस्या से संबन्धित अधिकारी से संपर्क करके प्रोत्साहन राशि दिलाने में मदद करें: संपर्क सूत्र-ग्राम पंचायत सचिव@9630779778, अयोध्या प्रसाद तिवारी@7509072006

Posted on: May 13, 2020. Tags: AYODHYA PRASAD PROBLEM REVA(M.P.) SONG VICTIMS REGISTER SHAUCHAKLAY

दो माह से लगा है लॉकडाउन प्रवासियों को नहीं मिल रहा है राशन.......

धर्मेंद्र कुमार, फेस-2 ,सेक्टर-87 ,नया गाँव, गली न-4,ग्रेटर नोएडा (उ. प्र.) से अपनी समस्या बता रहे हैं कि दो माह से लॉकडाउन के कारण वे तथा उनके साथी बहुत परेशान हैं राशन नहीं है इसलिए साथी सी. जी. नेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि संबन्धित अधिकारियों को फोन करके उनको सहयोग प्रदान किया जाये तथा राशन दिलाया जाये: संपर्क सूत्र-धर्मेंद्र कुमार @ 8826058303

Posted on: May 13, 2020. Tags: DHARMENDRA KUMAR NOIDA PROBLEM SONG U.P. VICTIMS REGISTER CORONA

लॉकडाउन में परेशान हैं प्रवासी मजदूर नहीं मिल रहा राशन भूखे पेट सो रहे हैं उनके बच्चे

अख्तर ग्राम- नया गाँव, जिला-गौतमबुद्ध नगर, ग्रेटर नोएडा (उ.प्र.) से अपनी समस्या बता रहे हैं कि वे बिहार के रहने वाले हैं, नोयडा में दिहाड़ी पर मजदूरी करते हैं कोरोना के कारण अब न तो काम है और न ही खाने के लिए राशन उनके घर में बच्चों के साथ 5 लोग निवास कर रहे हैं , बच्चे खाली पेट ही सो जा रहे हैं इनको बिना भोजन के परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है इसलिए ये सी.जी.नेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं मोबाइल नंबर अख्तर@8802334027

Posted on: May 13, 2020. Tags: AKHTAR RATION CORONA IN NOIDA PROBLEM SONG U.P. VICTIMS REGISTER

लॉकडाउन के चलते श्रमिकों को नहीं मिल पा रहा राशन पूरे परिवार होरहे हैं भुखमरी के शिकार

रेखा, ग्राम-आकूपुर सेक्टर-86 जिला- गौतमबुद्ध नगर ग्रेटर नोयडा (उ.प्र.) से अपनी समस्या बता रही है कि लॉकडाउन के कारण कंपनी बंद हो गयी जिससे उनकी नौकरी छूट गयी है उनके पास 5 बच्चों का भरा पूरा परिवार है उनके पास कोई काम नहीं रह गया है उनके खाने के लिए कुछ भी नहीं है और न ही सरकार या स्थानीय अधिकारी मदद करने को आ रहा है इसलिए साथी सी.जी. नेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं मोबाइल न.-9958927587

Posted on: May 13, 2020. Tags: GREATER NIODA(U.P.) PROBLEM REKHA SONG VICTIMS REGISTER CORONA

स्वास्थ्य स्वर: हार्निया बीमारी के घरेलू नुस्खे...

प्रयाग विहार, मोती नगर-रायपुर (छत्तीसगढ़) से वैध एच.डी.गाँधी हार्निया के उपचार के घरेलू नुस्खा बता रहे है:-विधि इस प्रकार है- रसना 50 ग्राम, मुलेठी 50 ग्राम, गिलोय 50 ग्राम, अरण्डी की जड़ 50 ग्राम, अमलतास के बिज का दरदरा चूर्ण बना लेंवे व सुरक्षित रख लेंवे.
बनाने कि विधि:- पानी में उबाल लेंवे जब एक कप बच जाए तो छान कर एक चम्मच अरण्डी का तेल मिलाकर दिन में दो बार सेवन करने से लाभ होता है|इसका प्रयोग एक माह से तीन माह तक कर सकते है.
परहेज-मिर्च, मशाला, तेल, खटाई गरिष्ट भोजन का प्रयोग ना करे, मैदा, शक्कर, नमक का प्रयोग कम करे.
अधिक जानकारी के लिए-सम्पर्क@ 9111061399.

Posted on: Nov 14, 2019. Tags: H.D.GANDHIRAIPUR CG HEALTH SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download