Impact :सीजीनेट में सन्देश रिकॉर्ड करने पश्चात् पुलिया की सुविधा हो गयी है-
ग्राम पंचायत-हलवा, लोहारापारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से चैतुराम कश्यप बता रहे हैं उनके गांव में पुल निर्माण का कार्य अधूरा था| लोगों को आने-जाने में बहुत परेशानीयों का सामना करना पड़ता है| फिर सीजीनेट स्वर में सन्देश रिकॉर्ड किये कुछ दिन के बाद हैण्डपंप बन गया| जिससें सीजीनेट सुनने वाले साथियों की मदद से समस्या से संबधित अधिकारीयों बात पर पुल बनवाने में मदद किये इसलिए सभी पद अधिकारी एंव सीजीनेट सुननें वाले साथियों को धन्यवाद दे रहें हैं| संपर्क नंबर@9399472577.
Posted on: Jan 01, 2022. Tags: BASTAR CG CHAITURAM KASHYAP DARBHA IMPACT
Impact :सीजीनेट में सन्देश रिकॉर्ड करने पश्चात् पानी की सुविधा हो गयी है-
ग्राम-छोटेकरमा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ) से चिंगू राम कश्यप जी बता रहे हैं, इनके गाँव में पानी की समस्या था| गाँव में एक ही हैण्डपंप होने के बजह से बहुत समस्या का सामना करना पड़ रहा था| स्कूल में मोटर लगा कर पानी की समस्या का समाधान कर दिया गया है| फिर सीजीनेट स्वर में सन्देश रिकॉर्ड किये कुछ दिन के बाद हैण्डपंप बन गया| जिससें सीजीनेट सुनने वाले साथियों की मदद से समस्या से संबधित अधिकारीयों बात पर हैंडपंप बनवाने में मदद किये इसलिए सभी पद अधिकारी एंव सीजीनेट सुननें वाले साथियों को धन्यवाद दे रहें हैं| संपर्क नंबर@9407943474.
Posted on: Dec 30, 2021. Tags: BASTAR CG CHINGURAM KASHYAP DARBHA IMPACT WATER
हमारे गांव में पानी कि बहुत समस्या है, निवासियों को दूर से पानी लाना पड़ता है,
ग्राम पंचायत-एरमोर, ब्लाक-लोहांडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से हिड्मो कश्यप बता रहे हैं उनके गांव के स्कूल में हैंडपंप खराब हो गया है| पर्याप्त पानी नहीं मिल पाती है, आधा किलो मीटर दुर से पानी लाना पड़ता है, वहाँ 30 घर का बस्ती है, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को बोले हैं लेकिन कोई ध्यान नही दे रहें हैं, इसलिये वे सीजीनेट के श्रोताओं से निवेदन कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें : संपर्क नंबर@6268041674.
Posted on: Dec 25, 2021. Tags: BASTAR CG ERAMOR HIDMO KASHYAP LOHANDUGUDA PROBLEM WATER
रोजगार गारंटी योजना के तहत ट्रेक्टर से काम करवाए थे| उसका पैसा नहीं मिला है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-हलवा, पंडरुपारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से फगनू कश्यप बता रहे हैं वे रोजगार गारंटी योजना के तहत ट्रेक्टर से रेती गिट्टी का काम करवाये थे| उसका पैसा नहीं मिला है| इसके लिये उन्होंने कई बार शिकायत किये लेकिन अभी तक नहीं मिला हैं,इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद करे रहे हैं की दिए गए नंबरों से बात कर के पैसा दिलाने में मदद करें: सरपंच@9407669883, सचिव@9406109008, संपर्क नंबर@8839777335.
Posted on: Dec 13, 2021. Tags: BASTAR CG DARBHA FAGNU KASHYAP HALWA PAYMENT PROBLEM
हैण्डपंप से आयरन पानी निकलता है, पीने योग्य नही है,नाले से पानी पीते हैं...कृपया मदद करें
ग्राम पंचायत-छोटे करमा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) चिंगुराम कश्यप बता रहे हैंकि उनके में पीने के पानी का बहुत समस्या है| हैण्डपंप है लेकिन वहां से आयरन युक्त पानी निकल रहा है जिससे उस पानी को पीने में बहुत परेशानी हो रही है| लोग बीमार ग्रस्त हो रहे हैं| कई बार सम्बंधित अधिकारियों को आवेदन दिए हैं, लेकिन आज तक उसका कोई प्रभाव नही हुआ| तो ये साथी सीजीनेट के सुनने वाले साथियों साथियों से मदद कि मांग करते हैं कि दिए गये नम्बरों पर बात कर नया पारा में नया हैण्डपंप लगवाने में मदद करें| संपर्क नंबर@9407943474, CEO@9406166884, कलेक्टर@8458956694.