हमारे गांव का आंगनबाड़ी बहुत जर्जर हो गया है, कृपया मदद करें-
तुलसीराम पोयम किलेपाल एक,ब्लॉक बास्तानार जिला बस्तर छत्तीसगढ़ से बता रहे हैं कि वहां का आंगनबाड़ी बहुत जर्जर हो गया है बारिश के टाइम बहुत दिक्कत होता है कई बार गांव के सचिव सरपंच को भी बोले कही बार साफ सफाई के लिए, वहां साफ-सफाई भी नहीं है सफाई और रिपेयरिंग के लिए बोलते हैं तो बनेगा बनेगा करके बोलते हैं उनको बोलते बोलते दो-तीन साल हो गया आवदेन दिए,वैसे आंगनबाड़ी पैदा पारा किलेपाल एक ब्लॉक बास्तनार में ही है जर्जर होने के चलते गांव वाले ने एक दूसरे के मकान में आंगनबाड़ी स्थापित कर बच्चों को खाना बनाकर वहीं पर पढ़ाया जाता है अच्छे से रिपेयरिंग हो या नया आंगनबाड़ी बने ऐसे गांव वाले चाह रहे हैं पर कोई सुनवाई नहीं हो रहा जिला सीओ जिनका मोबाइल नंबर है 7052481549 पीड़ित व्यक्ति का नंबर है 6260706894
Posted on: Jul 28, 2022. Tags: AANGANBADI BASTANAR BASTAR CG PROBLEM
हमारे गांव में आंगनबाड़ी केंद्र नही बना हैं, बोलने पर भी ध्यान नही दे रहे हैं, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-छिंदावाडा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से मंगलराम नाग बता रहे हैं कि उनके गाँव में आंगनवाड़ी भवन की समस्या है आंगनवाड़ी केंद्र नही होने कारण गाँव के छोटे बच्चे नही पढ़ पाते हैं गाँव में आंगनवाडी भवन ही नही बनाये हैं, इस आंगनवाडी भवन को लेकर किसी को शिकायत नही किये किन्तु शिक्षा की अगर बात किये जाए तो आंगनबाड़ी बनाना चाहिए क्योंकि नीव का शिक्षा नही मिल पा रहा हैं, इसलिए सीजीनेट सुननें वाले साथियों को अपील कर रहें है दिए गयें फ़ोन नंबर पर बात करके आंगनवाड़ी भवन बनवाने में मदद करे जिससे ग्रामीण बच्चों को शिक्षा मिल सके: संपर्क नंबर@6268595687, सरपंच@7724954145, सचिव@9407614996.
Posted on: Jun 10, 2022. Tags: AANGANBADI BASTAR CG CHHINDAWA DARBHA MANGALRAM NAG PROBLEM
हमारे गाँव में आंगनबाड़ी नहीं बना हैं बोलने पर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं,कृपया मदद करे...
ग्राम-मुतानपाल न.2 मुसकुंठापारा,ब्लॉक-बास्तानार,जिला बस्तर(छत्तीसगढ़) से माजिराम मुचाकी बता रहे हैं,की कुम्मापारा में आंगनबाड़ी भवन नहीं बना हैं,उस गाँव से आंगनबाड़ी में पड़ाई करने वाले छोटे छोटे बच्चे कम से कम 50 या 60 होंगे आंगनबाड़ी बनवाने के लिए 5 या 6 साल से ही सिकायत कर रहे हैं, पर कोई जवाब नहीं आ रहा हैं,इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपिलं कर रहे हैं,की दिया गया नम्बरों पर बात कर उनकी गाँव के आंगनबाड़ी बनवाने में मदद करे|सरपंच @7587885318. सचिव@7697581375. सीईओ@9406016762. कलेक्टर@8488956694. संपर्क नंबर@8817260291.
Posted on: Jun 08, 2022. Tags: AANGANBADI BASTANAR BASTAR CG MAJIRAM MUCHAKI PROBLEM
हमारे में आंगनबाड़ी केंद्र आधुरा बनाकर छोड़ दिए हैं कृपया पूरा बनवाने में मदद करे...
ग्राम-मुतानपाल पटेलपारा,ब्लॉक-बास्तानार,जिला बस्तर (छत्तीसगढ़) से रामू पोयाम बता रहे है उनके गाँव में आंगनबाड़ी केंद्र अधुरा बनाकर छोड़ दिए हैं,आज तक 6.7 साल हो रहा हैं|आंगनबाड़ी में पड़ाई करने वाले बच्चे दुसरे गाँव जाकर पड़ाई कर रहे थे गाँव दूर होने करण अभ नहीं जा रहे हैं|उसे पूरा बनवाने के लिए कई बार बता सुके हैं पर कार्यवाही नहीं हुआ इसीलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिया गया नंबर पर बात कर गाँव की आंगनबाड़ी को पूरा बनवाने में मदद करे| संपर्क नंबर@9098578822. सरपंच @9479155488. साचिव@7697581375. कलेक्टर@8488956694. CEO@8406016762.
Posted on: May 18, 2022. Tags: AANGANBADI BASTANAR BASTAR CG PROBLEM RAAMU POYAM
हमारे गांव में आंगनबाड़ी केंद्र नही बना हैं, बोलने पर भी ध्यान नही दे रहे हैं, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-छेड़पाल, कुकडीपानी पारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से सरोजनी मरकाम बता रहे हैं उनके गांव में आंगनबाड़ी स्कूल खोलना था, लेकिन अभी तक नही खुला हैं, वहां 57 बच्चें है, आंगनबाड़ी केंद्र नही होने के कारण बच्चों को शिक्षा नही मिल पा रहा हैं, इसके लिए उन्होंने ग्राम पंचायत में आवेदन किये हैं लेकिन अभी तक नही बना हैं, इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं, कि समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: सरपंच@9399273496, सचिव@9993108409, संपर्क@7987439441.