पीड़ितों का रजिस्टर: 2015 में उनके गांव का जनपद सदस्य को नक्सलियों ने मार दियें, नक्सलियों के डर से अप

ग्राम-कोलिंग, ब्लाक-दरभा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से तिलकराम पिता बुधराम बता रहे हैं, 2015 में उनके गांव का जनपद सदस्य को नक्सलियों ने मार दियें, लिस्ट में तिलकराम का भी नाम था, फिर वे लोग नक्सलियों के डर से अपना गांव छोड़कर जगदलपुर में आकर रह रहे हैं, वहां उन्हें घर भी नही मिला हैं न ही सरकार के तरफ से कोई सहयोग राशी मिला, अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@9516542214.GT

Posted on: May 14, 2021. Tags: BASTAR BUDHRAM CG DISPLACED MAOIST VICTIM TILAKRAM VICTIMS REGISTER 2015

मेरे घर के सामने के एक विद्युत् पोल है जिससे बारिश के समय चिंगारी निकलती रहती है...

आश्रित ग्राम चाटा, पंचयात-पुटपुटा, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से तिलकराम बता रहे है कि उनके घर के सामने एक विद्युत् पोल लगा है जिसमे से बारिश के समय चिंगारी निकलती रहती है, जिससे तार के टूटने और करंट लगने का खतरा बना रहता है, अधिकारियों के पास अपनी बात को रखा जिस पर कर्मचारी कभी आएंगे तो देखेंगे बोलकर टाल दिए और अभी भी स्थिति वही है इसलिए वे सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरो पर अधिकारी से बात कर समस्या का निराकरण करने में मदद करें : विद्युत् विभाग@9407703899, 9522680453.संपर्क@8085182856.

Posted on: Jul 08, 2018. Tags: KABIRDHAM CG SONG TILAKRAM VICTIMS REGISTER

Impact: NREGA issue was not resolved for 5 years, Got result in 15 days...

ग्राम-नवागाँव, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से तिलकराम साहू बता रहे है कि वे रोजगार गारंटी के सम्बन्ध में परेशान थे जिसकी शिकायत पांच साल पहले 17-12-2012 में तहसीलदार सहित कई उच्च अधिकारियों के पास की थी फिर भी कार्यवाही नहीं हो रही थी फिर से 21-12-2012 को ग्राम सभा में हुई विशेष जान सुनवाई में शिकायत की फिर भी कार्यवाही नहीं हुआ फिर 29-12-2012 शिकायत किये फिर भी कार्यवाही नहीं हुआ तो फिर इन्होने सीजीनेट में 15-09-2017 में सन्देश रिकॉर्ड किये करने के 15 बाद इन्होने जो शिकायत किये थे उस पर कार्यवाही होने लगी है इसलिए सीजीनेट के साथियों को धन्यवाद दे रहे है और कह रहे हैं कि कृपया गरीबों को मुद्दों को सुलझाने में ऐसे ही दबाव बनाते रहे | तिलकराम@9131081484

Posted on: Oct 09, 2017. Tags: NREGA SONG TILAKRAM SAHU VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download