जांच के बावजूद मनरेगा का काम जेसीबी से किया जा रहा हैं हम ग्रामीणों कोई काम नहीं मिल रहा...

शिवानन्द द्विवेदी ग्राम कैथा पंचायत गंगेव तहसील मनगवा जिला रीवा मध्यप्रदेश की हरिजन बस्ती से बता रहे हैं कि मनरेगा के तहत होने वाले कार्यों को जेसीबी से करवाया जा रहा हैं जबकि गाँव के लोगों को काम नहीं मिल रहा हैं वे बेरोजगार घूम रहे हैं. इसकी शिकायत दो महीने पहले भी सीजीनेट में की गई थी जिसके बाद भोपाल से टीम आई थी लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि हम लोगों को कोई काम नहीं मिल रहा है सारा काम मशीनों से करवाया जा रहा हैं हमारी कोई नहीं सुन रहा |सीजीनेट के साथी कृपया फोन करें सचिव अच्छेलाल@9955994863 सीइओ गंगेऊ प्रदीप पाल@7440977388 कलेक्टर रीवा राहुल जैन@9425903973 राधेश्याम अतिरिक्त मुख्य सचिव भोपाल@9630088011. शिवानंद@7869992139

Posted on: Feb 06, 2017. Tags: Shivanand Dwivedi

हरिजन बस्ती का एकमात्र हैण्डपम्प खराब पड़ा है हम एक किलोमीटर से भी अधिक से पानी लाते हैं...

हरिजन बस्ती ग्राम-बढ़ोकर, पंचायत-हिनौती, जनपद-गंगेव, तहसील-सिरमौर, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) में एक ही हैण्डपम्प है जो बहुत दिनों से खराब पड़ा है और P.H.E. विभाग ने भी इसको नदारद घोषित कर दिया है लेकिन उसके बदले में कोई दूसरा हैण्डपम्प नहीं खुदवाया गया है जिससे गाँव के लोगो को पानी की बहुत समस्या हो रही हैं और गाँव के लोग एक किलोमीटर से भी अधिक दूर से पानी लाकर पीते है और वहां भी पानी नहीं मिलता, बड़ी लंबी लाइन होती है तो इनका अनुरोध है कि एक नए हैण्डपम्प की कृपया व्यवस्था की जाए| कृपया इन नम्बरों पर अधिकारियो से बात करके इनके मदद करें P.H.E. विभाग@9425677264, कलेक्टर@9425903973| शिवानन्द@7869992139

Posted on: Feb 05, 2017. Tags: SHIVANAND DWIVEDI SONG VICTIMS REGISTER

पति की मृत्यु 2011 में हुई थी विधवा आज भी उनकी बीमा राशि के लिए भटक रही है कृपया मदद करें...

पति की मृत्यु 2011 में हुई थी पत्नी आज भी बीमा राशि के लिए भटक रही है मामला है
ग्राम-बढ़ोकर, पंचायत-हिनौती, जनपद-गंगेव, तहसील-सिरमौर, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) का जहां शिवानन्द द्विवेदी के साथ हैं शैलेन्द्र साकेत है जो बता रहे है कि उनके बड़े भाई सतेन्द्र कुमार साकेत के म्रत्यु के उपरांत जो बीमा राशि मिलती है वह राशि नहीं मिल पायी है और चेक उनकी पत्नी सविता देवी साकेत के नाम से था और उन्हें जो चेक मिला था 30 हजार का वो बाउंस हो गया है चेक क्रमांक 792962, और उनकी म्रत्यु 19-07-2011 को हुआ था. अधिक जानकारी सचिव प्रेमा पटेल@9424786539, पीड़ित परिवार@9165774789, सरपंच@9425430193, कलेक्टर@9425903973. शिवानन्द@7869992139

Posted on: Feb 04, 2017. Tags: SHIVANAND DWIVEDI SONG VICTIMS REGISTER

हमारे गाँव में शौचालय नहीं बनायेंगे तो राशन दुकान से गल्ला नहीं दिया जायेगा ऐसा बोल रहे हैं...

ग्राम-कैथा, जनपद-गंगेव, तहसील-मनगवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से गायत्री चतुर्वेदी बता रही है कि उनके पति का देहांत हुए हुए 20 साल हो चुके है और वो गरीब और बेवा महिला है और उनके साथ और भी महिलाये है जो गरीब है और उनके पास भी कोई व्यवस्था नहीं हैं और उनके यहाँ भी कोई शौचालय नहीं हैं ऐसे पचासों घर है जिनके यहाँ पर शौचालय नहीं हैं और इन लोगो को सरपंच के द्वारा कहा जा रहा है कि शौचालय नहीं बनायेंगे तो राशन दुकान से गल्ला नहीं दिया जायेगा और कहते है मुख्यमंत्री बनवायेंगे प्रधानमंत्री बनवायेंगे हम नहीं बनवायेंगे ऐसा बोलते है| CEO निलेश पारिक@9425636535, कलेक्टर@9425903973. शिवानन्द@7869992139

Posted on: Feb 03, 2017. Tags: SHIVANAND DWIVEDI SONG VICTIMS REGISTER

प्रधानमंत्री और अधिकारी के कहने पर शौचालय बनवा लिए पर अब ६ महीने से पैसे के लिए दौड़ा रहे हैं...

एक ओर प्रधानमंत्री और उनके अधिकारी पूरे भारत को स्वच्छ बनाने की बात कर रहे हैं पर जो गरीब उनकी बात मानकर शौचालय बनवा रहे हैं उनको अधिकारी दर-दर भटका रहे हैं सही जवाब नहीं दे रहे हैं. ग्राम-कैथा, जनपद-गंगेव, तहसील-मनगवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से शिवानन्द द्विवेदी के साथ बद्रिका प्रसाद द्विवेदी हैं जो बता रहे है कि इन्होने जुलाई 2016 में शौचालय का निर्माण करवाया और जो प्रोत्साहन राशि मिलती है 12000 हजार उसके लिए इन्होने आवेदन भरकर सचिव के पास दिए लेकिन आज तक इनको प्रोत्साहन राशि नहीं दी गई. कृपया इन अधिकारियों से बात कर के मदद करें कैथा सचिव@9755994863, CEO@7440977388. शिवानन्द@9589152587.

Posted on: Feb 01, 2017. Tags: SHIVANAND DWIVEDI SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download