Farmers getting wrong electricity bills, if you don't pay they cut the connection...

Shivanand is telling about wrong billing by electricity department in his area in Rewa district MP. He is talking to a farmer Rajbahor Patel in Sorahwa village in Hinauti Gram panchayat who tells him he has a 2 HP motor but bill is for 5 HP and 4 times more. And when one doesn’t pay they disconnect the connection. Similarly people are getting bills when they don’t have a meter in their house. You are requested to call Electricity dept officers@9425824566,9425424302. Dwivedi@7869992139

Posted on: Dec 30, 2017. Tags: ELECTRICITY SHIVANAND DWIIVEDI SONG VICTIMS REGISTER

हमारे पास खेती की ज़मीन नहीं, रहने को ठीक घर नहीं पर हमारा नाम गरीबी रेखा में नहीं जुड़ रहा...

ग्राम-पड़वा, जनपद-गंगेव, तहसील-मनगवा, जिला-रीवा (मध्य प्रदेश) से शिवानन्द द्विवेदी के साथ गाँव के दुर्घट प्रजापति बता रहे है कि उनके पास जमीन नही है, बड़ी मुश्किल से जीवन यापन कर रहे है इसके बावजूद गरीबी रेखा में नाम नहीं है इसकी शिकायत कई बार सरपंच , सचिव, नायब तहसीलदार,एवं ग्राम संवाद में की है जबकि यहां कई धनी लोग है जिनका नाम गरीबी रेखा में है लेकिन वास्तव में जो गरीब है वो नाम जुडवाने में सरकारी कार्यालयो के चक्कर काटते रहते है- कृपया गरीबी रेखा में नाम जुडवाने में मदद करे आप इन नम्बरों पर भी फ़ोन कर सकते है- नायब तहसीलदार@9753344992, एस.डी.एम, केपी पांडे, 9425357298, सरपंच@7745914102, सचिव@9165119044. द्विवेदी@7869992139

Posted on: Mar 10, 2017. Tags: SHIVANAND DWIVEDI SONG VICTIMS REGISTER

Impact: Electricity restored in our village after long after report on CGnet...

ग्राम-कैथा, पंचायत-कैथा, जनपद-गंगेव, तहसील-मनगवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से शिवानन्द द्विवेदी बता रहे है कि उनके यहाँ लोहार विश्वकर्मा बस्ती है और वहां पर बहुत दिनों से बिजली का तार टूटा हुआ था जिससे लोग अँधेरे में रह रहे थे और कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. बिजली विभाग के अधिकारियों ने बार बार शिकायत करने पर भी जब ध्यान नहीं दिया तब शिकायत इन्होने सीएम हेल्पलाइन में भी किया फिर भी कोई ध्यान नहीं दिया गया तो इन्होने सीजीनेट स्वर में इस समस्या को रिकॉर्ड किया और जब सीजीनेट के साथियों ने अधिकारियो के ऊपर दबाव बनाया तो उस तार को जोड़ दिया गया है इसलिए सीजी नेट के साथियों को और अधिकारियो को धन्यवाद दे रहे है. शिवानंद@7869992139

Posted on: Feb 21, 2017. Tags: ELECTRICITY SHIVANAND DWIVEDI SONG VICTIMS REGISTER

इंदिरा आवास की अधूरी पहली किश्त २००५ में मिली थी उसके बाद से अब तक इंतज़ार कर रहे हैं...

लुटई साकेत पिता बंशधारी हरिजन बस्ती ग्राम इटहा ग्रामपंचायत कैथा जनपद पंचायत गगेऊ तहसील मनगवा जिला रीवा मध्यप्रदेश से शिवानंद द्विवेदी को बता रहे है कि इंदिरा आवास योजना के तहत मकान बनाने के लिए पहली क़िस्त में 13 हजार रूपया ही मिला जबकि पहली क़िस्त में 35 हजार रूपए का प्रावधान था. यह मामला 2005 का है और उसके बाद कोई मदद नहीं मिली. वे अत्यंत गरीब हैं और उनकी अशिक्षा का दुरूपयोग किया गया ऐसा समझते हैं सीजीनेट सुनने वाले साथी कृपया इनकी मदद करें.सीईओ जिला पंचायत@9425636535, सीईओ गगेऊ जनपदपंचायत@7446977388, राधेश्याम अतिरिक्त मुख्य सचिव भोपाल@9630088011 कलेक्टर रीवा@9425903973.द्विवेदी@7869992139

Posted on: Feb 14, 2017. Tags: SHIVANAND DWIVEDI

शिक्षा का अधिकार: निजी स्कूल गरीब से १८,००० रू फीस मांग रहा है कृपया अधिकारी को फोन करें...

शिवानन्द द्विवेदी आज मोहन्दरालाल गाँव पंचायत डाढ तहसील त्योथर जिला रीवा मध्यप्रदेश में हैं. शिक्षा के अधिकार के तहत गरीब परिवार के बच्चों को बिना किसी शुल्क के दाखिला दिए जाने का प्रावधान हैं लेकिन यहाँ रेवांचल पब्लिक स्कूल में केशरी साकेत को कक्षा दूसरी में एडमिशन नहीं मिल रहा हैं जबकि पिछले अकादमिक वर्ष में एडमिशन दिया गया था लेकिन स्कूल इस वर्ष 18 हजार रूपए की मांग कर रहा है. केशरी के पिता शारदा प्रसाद साकेत का कहना है कि हमारा बीपीएल कार्ड बना हैं उसमें राशन मिल रहा हैं स्कूल में सभी दस्तावेज भी प्रस्तुत कर दिए गए हैं लेकिन फिर भी एडमिशन नहीं मिल रहा हैं. जिला शिक्षा अधिकारी@9425357840,शारदा साकेत@7024397078.द्विवेदी@7869992139

Posted on: Feb 08, 2017. Tags: Shivanand Dwivedi

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download