सायबर क्राइम द्वारा व्यक्ति को छला गया अवैधानिक तरीके से व्यक्ति ने अपने खाते में डलवाए हैं पैसे

छेंडकालोनी, राउरकेला जिला-सुंदरगढ़ (उड़ीसा) से रबी शंकर प्रधान बता रहे हैं कि यहाँ पर एक व्यक्ति के साथ सायबर क्राइम हुआ है| जिसके कारण उनसे 40000 रूपये अवैधानिक तरीके से व्यक्ति ने अपने खाते में डलवाए हैं| उनसे कहा गया कि आप चेहरा पहचानो के तहत एक कार जीत गए हैं| जिसके लिए आपको ये भेजनी पड़ेगी साथी बहकावे में आकर राशि ट्रांसफर कर दी है|लेकिन उन्हें कोई भी प्राइस नहीं दिया गया है|तो ये साथी सीजीनेट के सुनने वाले साथियों से मदद की मांग कर रहे हैं की दिए गये सम्बंधित अधिकारीयों के नम्बरों पर बात कर इस समस्या का समाधान करने में मदद करें| पुलिस अधीक्षक@8280040700.

Posted on: Feb 05, 2019. Tags: ODISA RABISHANKAR PRADHAN SONG SUNDARGARH VICTIMS REGISTER

8 साल पहले मैंने रोजगार गारंटी में रोड में 20 दिन काम किया था,अब भी भुगतान नहीं हुआ...

ग्राम-पड़वली, ब्लाक-वाड्रफनगर, जिला-बलरामपुर (छत्तीसगढ़) से रामसुन्दर जगते सीजीनेट जन पत्रकारिता यात्रा के रूपलाल मरावी को बता रहे हैं कि उन्होंने रोजगार गारंटी के तहत रोड में 20 दिन गोदी खोदने का काम किये थे 8 साल हो गया अभी तक उसका भुगतान नहीं हुआ हैं, उसके लिए उन्होंने आवेदन दिए तो बोले की बाद में बटवारा करेगें लेकिन आज तक कोई ध्यान नहीं दे रहें हैं| वे सीजीनेट सुनने वाले संथियो से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरों पर अधिकारियों से बात कर भुगतान करवाने में मदद करें, जिससे उन्हें मदद होगी: रोजगार सहायक@9826255680. अधिक जानकारी के लिए संपर्क@7746077782.

Posted on: Jun 18, 2018. Tags: RAMSUNDAR JAGTE SONG VICTIMS REGISTER

Impact: Water problem in our village got resolved after report on CGnet Swara...

धसियान टोला, ग्राम-उसाड, ब्लाक-मरवाही, जिला-बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से श्याम सुन्दर मरकाम बता रहे हैं कि उनके गाँव में पीने की पानी की समस्या थी कई बार सम्बंधित अधिकारियों को आवेदन दिए थे पर समस्या का समाधान नही हो रहा था |तो उन्होंने सीजीनेट स्वर में नवम्बर 2017 में सन्देश रिकॉर्ड किया और जनवरी 2018 में उनकी पानी की समस्या का समाधान हो गया था और अब ग्रामीणों को पीने का पानी मिल रहा है अब वे बहुत खुश हैं | इसलिए सम्बंधित अधिकारियो को और सीजीनेट के साथियों को जिन्होंने अधिकारियों को फोन कर उनकी मदद की उनको धन्यवाद दे रहे है|श्याम सुन्दर@7898748831.

Posted on: Jun 17, 2018. Tags: SHYAM SUNDAR SONG VICTIMS REGISTER WATER

किलकी चौड़ी बसायो डाड मोसाहा रे...पंडवानी कर्मा गीत-

ग्राम पंचायत-खडोली, ब्लाक-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से रामसिलीधर, रामसुन्दर और संच्लाल एक पंडवानी कर्मा गीत सुना रहे है:
किलकी चौड़ी बसायो डाड मोसाहा रे-
हिरकी बिगड़ी के राजा जोगी वरे-
रामो नगा सुना बाहे हे कहात है-
रामो नगा सुना बाहे रे...

Posted on: Jun 07, 2018. Tags: RAMSILIDHAR RAMSUNDAR SANCHLAL SONG VICTIMS REGISTER

वनांचल स्वर : जड़ी बूटी से मलेरिया का उपचार -

ग्राम-कुबेरपुर, विकासखंड-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से प्रेमसुंदर पोर्ते बता रहे है कि वे एक जड़ी बूटी के बारे में जानते है जिससे मलेरिया का इलाज किया जा सकता है. मलेरिया जिसको आता है वे पत्थरनेंग, महुआ बोकला, रोहिना छाली, मिलाकर पीयेंगे तो मलेरिया कभी नहीं होगा | इस दवाई को वे खुद ही तैयार करके पीते हैं, उनको 55-56 साल हो गए न तो वे आज तक डॉक्टर के पास गए, न उनसे कभी गोली लिए, न सुई लगवाये | वे हमेशा बगैर चप्पल के चलते है| आज तक उनको मलेरिया नहीं हुआ | जड़ी बूटी से ही मलेरिया की बीमारी को दूर कर देते है| गणेश सिंह आयाम@9479003195.

Posted on: Jun 05, 2018. Tags: HEALTH PREMSUNDAR PORTE SONG VANANCHAL SWARA VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download