तुझे मै क्या चढाऊं भगवान, अगर मै दूध चढ़ाता हूँ, तो वो बछड़े का जूठा है...गीत-

ग्राम-पहाड़िया, पोस्ट-उसरा, जिला-सताना (मध्यप्रदेश) से संतोष कुमार धावी एक भक्ति गीत सुना रहे हैं:
तुझे मै क्या चढाऊं भगवान,
अगर मै दूध चढ़ाता हूँ, तो वो बछड़े का जूठा है-
अगर मै फूल चढ़ाता हूँ, तो वह भवरे का जूठा है-
अगर मै जल चढ़ाता हूँ, तो वो मछली का जूठा है-
तुझे मै क्या चढाऊं भगवान, तुझे मै क्या चढाऊं भगवान...

Posted on: Mar 16, 2019. Tags: MP SANTOSH KUMAR DHAVI SATNA SONG VICTIMS REGISTER

मेरे महबूब वतन, तुझ पे कुरबां ये जां, तुझपे कुरबान ये तन...देश भक्ति गीत-

ग्राम-पहाड़िया, पोस्ट-उसरा, जिला-सतना (मध्यप्रदेश) से संतोष कुमार धावी एक देश भक्ति गीत सुना रहे हैं:
मेरे महबूब वतन-
तुझ पे कुरबां ये जां, तुझपे कुरबान ये तन-
आज सारा जहां, तेरे दीपो से सजा-
आज फनकार सा फन-
तेरा सौदाई बना, आज सौरभ सा सनम-
तेरे दीपो से सजा, आज फनकार सा फन...

Posted on: Mar 10, 2019. Tags: MP SANTOSH KUMAR DHAVI SATNA SONG VICTIMS REGISTER

मेरे गाँव में मोबाईल नेटवर्क की समस्या है, शिकायत करने के बाद भी कोई अधिकारी नहीं सुनते हैं...

ग्राम पोस्ट-चोरबरी, तहसील-रघुराजनगर, जिला-सतना (मध्यप्रदेश) से विक्रम सिंह का कहना है कि उनके गाँव में अभी भी मोबाईल नेटवर्क की समस्या बनी हुई है, अगर मोबाइल में बात करना है तो आपको गाँव के बाहर जाना पड़ता है और इससे सभी ग्रामीणों का बहुत सारा काम बाधित होता है इस संबंध में कई बार शिकायत भी किया गया है लेकिन अभी तक समस्या का निराकरण नहीं हुआ है, भारत को डिजिटल इंडिया का नाम देने वालो पर शर्म की बात है, कृपया इन अधिकारियों से बात कर हम ग्रामीणों की मदद करे: सुचिष्मिता सक्सेना अपर कलेक्टर@9826065425, बलवीर रमन एस. डी. एम.@9425192835. विक्रम सिंह@9755459664

Posted on: Sep 05, 2018. Tags: MOBILE NETWORK MP RAGHURAJNAGAR SATNA SONG VICTIMS REGISTER VIKRAM SINGH

Impact: Hand pump broken from 6 months got repaired after CGnet report...

ग्राम-रिगरा, तहसील-मैहर, जिला-सतना (मध्यप्रदेश) से चंद्रभान पटेल बता रहे है कि उनके गाँव के वार्ड क्रमांक 6 का हैण्डपम्प 6 महीने से खराब था और उस हैण्डपम्प से 30-40 घर के लोग पानी पी रहे थे उसके लिए उन्होंने ब्लाक सीईओ, एसडीएम्, रोजगार सहायक और सरपंच के पास बार बार शिकायत किया था पर कोई ध्यान नहीं दे रहे थे और सभी लोग बहुत परेशान थे तो उन्होंने उसके बाद 15 दिन पहले सीजीनेट में एक सन्देश रिकॉर्ड किया और सन्देश रिकार्ड करने के 10 दिन बाद हैण्डपम्प बन गया है| वे लोग बहुत खुश है| इसलिए सीजीनेट के साथियों को और सम्बंधित अधिकारियो को धन्यवाद दे रहे है जिन्होंने उनकी मदद की| चंद्रभान पटेल@8878239161.

Posted on: Aug 21, 2018. Tags: CHANRABHAN PATEL IMPACT MADHYA PRADESH SATNA SONG VICTIMS REGISTER

हमारे मोहल्ले के दोनों हैण्डपम्प 3 महीने से ख़राब है, शिकायत करने पर कोई सुनते नहीं है...

ग्राम पंचायत-रिगरा, पोस्ट-बडेरुहा, तहसील-मैहर, जिला-सतना (मध्यप्रदेश) से चन्द्रभान पटेल बता रहे है कि उनके गांव के वार्ड क्रमांक 6-7 के दोनों हैण्डपम्प 3 महीने से खराब है| साइकिल से डेढ़ किलोमीटर दूर से पानी लाते है उसके लिए सरपंच सचिव को आवेदन किये फिर P.H.E. कार्यालय में भी आवेदन किये लेकिन आज तक हैण्डपम्प नही सुधरा| इसलिए वे सीजीनेट के सांथियो से मदद की अपील कर रहे है कि दिए गए नंबरों पर अधिकारियों से बात कर हैण्डपम्प सुधरवाने में मदद करें : सरपंच@9755659224, रोजगार सहायक @7509950023, S.D.M.@9425185802. सम्पर्क@8878239161.

Posted on: Jul 06, 2018. Tags: CHANDRABHAN PATEL SATNA MP SONG VICTIMS REGISTER WATER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download