आपका स्वास्थ्य आपके मोबाइल में : खांसी-जुकाम का घरेलू उपचार

ग्राम-अंजनी, विकासखंड-मवई, जिला-मंडला (मध्यप्रदेश) से सग्गन शाह मरकाम वयस्क व युवाओं के लिए खांसी-जुकाम व तपेदिक का हमारे आसपास पाए जाने वाले वनस्पतियों से एक घरेलू उपचार के बारे में जानकारी दे रहे हैं जंगल में पाया जाने वाला पौधा जिसे गंध सफेदा कहते हैं इसकी पत्तियों को एक मुट्ठी लेकर दो गिलास पानी में मटके में डाल कर कपडे से बांधकर उबालें जब एक गिलास बचे तब इसे उतारकर छान ले और एक से दो चम्मच चीनी मिलकर दिन में तीन बार सुबह, दोपहर,शाम लगभग चार से पांच दिन तक पीए इससे खासी-जुकाम व तपेदिक में आराम मिलता है इस औषधि का उपयोग अवश्य करें अधिक जानकारी के लिए इस नंबर में फोन करें | सग्गन मरकाम@9479003194.

Posted on: Oct 04, 2017. Tags: SAGGAN SHAH MARKAM SONG VICTIMS REGISTER

हमारे गाँव को जाने वाली सड़क इतनी खराब है कि एम्बुलेंस नहीं पहुँच पाती, रोगी परेशान हो रहे हैं...

ग्राम पंचायत-अंजनी, विकासखंड-मवई, जिला-मंडला (मध्यप्रदेश) से सग्गन शाह मरकाम बता रहे हैं ग्राम तक जाने वाला पहुँच मार्ग इतना खराब हो गया है कि एम्बुलेंस गाँव तक नहीं पहुँच पाती है जिस कारण आपातकालीन स्थिति में बीमार व्यक्तियों की रास्ते में ही मृत्यु हो जाती है और गर्भवती महिलाओं को डिलीवरी के समय दिक्कतों का सामना करना पड़ता है | इस समस्या को लेकर उन्होंने ग्राम पंचायत तथा जनपद में शिकायत की थी पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई इसीलिए वे सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं साथी दिए हुए नम्बरों पर अधिकारीयों को फ़ोन कर दबाव डाले और रोड निर्माण करवाने में मदद करे:CEO@9425836026,सरपंच@9907784947.मरकाम@7747968488

Posted on: Sep 26, 2017. Tags: SAGGAN SHAH MARKAM SONG VICTIMS REGISTER

रक्षक बनके भक्षक बनना ये कैसा ईमान रे...कविता

ग्राम-अंजनी, विकासखंड-मवई, जिला-मंडला (मध्यप्रदेश) से सग्गन शाह मरकाम इस बदलते दौर के बारे में बताते हुए एक कविता सुना रहे हैं :
रक्षक बनके भक्षक बनना ये कैसा ईमान रे-
मानवता को कुचल रहे हैं ये कैसे इंसान रे-
खून पसीना बहे साथियों काम करे किसान रे-
भरन पोसन करे सभी का उनकी मेहनत जान रे-
कम बजट मिलता उन्हें है योजना के नाम रे-
उनके पीछे लगे लुटेरे वे रिश्वत के खान रे...

Posted on: Sep 18, 2017. Tags: SAGGAN SHAH MARKAM SONG VICTIMS REGISTER

आपका स्वास्थ्य आपके मोबाइल पर : चर्मरोग का घरेलू उपचार...

ग्राम-अंजनी, जिला-मंडला (मध्यप्रदेश) से वैद्य सग्गन साह मरकाम आज चर्मरोग की एक घरेलू औषधि के बारे में जानकारी दे रहे हैं, वे बता रहे हैं कि लोग अक्सर चर्म रोग से पीड़ित होते हैं और महंगी दवाओं का उपयोग करते है जबकि वे इसका उपचार अपने आसपास की वनस्पति से कर सकते हैं. वे बता रहे हैं कि जंगल में पायी जाने वाली झाड कंजी के बीज को इकठ्ठा कर ले जो कि मध्य भारत के जंगली इलाके में आसानी से उपलब्ध हो जाता है तथा उनका तेल निकलवा ले इसके बाद 50 ग्राम सरसों का तेल व 50 ग्राम कंजी के तेल में मिला ले इसके बाद जिस अंग पर चर्म रोग हो उस अंग में एक माह तक लगाये इससे चर्मरोग में आराम मिलेगा। अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे| सग्गन साह मरकाम@7747968488

Posted on: Aug 18, 2017. Tags: SAGGAN SHAH MARKAM SONG VICTIMS REGISTER

आपका स्वास्थ्य आपके मोबाइल में : बवासीर का घरेलू इलाज -

ग्राम व पोस्ट-अंजनी, विकासखण्ड-मवई, जिला-मंडला (मध्यप्रदेश) से वैद्य सग्गन शाह मरकाम आज बवासीर की बीमारी से पीड़ितों को देशी औषधि से उपचार के बारे में बता रहे हैं, वे बता रहे हैं कि ग्रामीण इलाकों में बहुत से साथियों को बवासीर की बीमारी होती है और इस रोग के कारण उनका जीवन बहुत दुखद हो जाता है. इसके इलाज की विधि इस प्रकार है: मुनगा या सहजन की पत्ती और सुरणकन्द को मिलाकर बारीक़ पीस ले और इसके बाद इसे अच्छा सा पानी में घोल ले और इसे छान ले, अब इसको दूध के साथ मिश्रण कर रोजाना ख़ाली पेट सुबह सुबह 15 दिनों तक पीने से निश्चित ही बवासीर की बीमारी में लाभ मिलेगा | सग्गन शाह मरकाम@9479003194

Posted on: Aug 15, 2017. Tags: SAGGAN SHAH MARKAM SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download