आदिवासी भाइयों, बहनों अपने बच्चो को खूब पढाओ, तभी समाज का विकास होगा: गोंडी सन्देश

ग्राम-अंजनी, विकासखंड-मवई, जिला-मंडला (मध्यप्रदेश) से सग्गन शाह मरकाम गोंडी भाषा में बोल रहे है कि क्यों हमारा आदिवासी समाज पीछे है, क्यों आगे नहीं बढ़ रहा है, इसके बारे में सोचकर हम लोगो को बहुत दुःख होता है | वे कह रहे है कि हमारे समाज में शिक्षा के कारण बच्चे लोग पीछे है| उनको अच्छे से शिक्षा नहीं मिल पाती है, तो साथियों सर्व शिक्षा अभियान को समझो, वे इस बारे में सभी सुनने वाले साथियों से आव्हान रहे हैं और कह रहे हैं कि अपने बच्चो को खूब पढाओ, तभी हमारे समाज का विकास होगा और पढेंगे लिखेंगे तभी हमारा समाज आगे बढेगा. आदिवासी समाज को शिक्षित होकर संगठित होना है. सग्गन शाह मरकाम@9479003194.

Posted on: Feb 12, 2018. Tags: GONDI SAGGAN SHAH MARKAM SONG VICTIMS REGISTER

सामुदायिकता बोल रहे है करके ऊँची बाहे रे...गीत -

ग्राम-अंजनी, विकासखंड-मवई, जिला-मंडला (म.प्र.) से सग्गन शाह मरकाम एक गीत सुना रहे है:
सामुदायिकता बोल रहे है करके ऊँची बाहे रे-
कड़ी मेहनत से बन जायेगा सुन्दर अपना गाँव रे-
भूमिहीन को भूमि मिलेगी भूखे को दाना पानी-
क्षमता के पौधे फलकेंगे ऐसे बरसेगा पानी-
झगडे झंझट दूर रहेंगे सुखद शांति की हवा चले-
ग्राम स्वराज के तालाबो में आजादी के फूल खिले-
बेकारो को काम मिलेगा बेमकान को छावं रे-
सामुदायिकता बोल रहे है करके ऊँची बाहे रे...

Posted on: Nov 25, 2017. Tags: SAGGAN SHAH MARKAM SONG VICTIMS REGISTER

आपका स्वास्थ्य आपके मोबाइल में : बवासीर का घरेलू उपचार -

ग्राम+पोस्ट-अंजनी, विकासखंड-मवई, जिला-मंडला (मध्यप्रदेश) से वैद्य सग्गन शाह मरकाम आज बवासीर का घरेलू उपचार बता रहे है वे बता रहे हैं कि नारियल की बूच को लोहे की कढाई में भस्म तैयार कर ले और इस भस्म में 50 ग्राम ताजा दही, 10 ग्राम नारियल का भस्म, 5 ग्राम मिश्री तीनो सामग्री को सयुक्त कर दिनभर उपवास कर रात्रि में खाली पेट में सेवन करें इससे आपकी बवासीर की बीमारी बिलकुल ठीक हो जाएगी | वे यह भी बता रहे हैं कि हमारे अधिकतर रोग हमारे आसपास पाए जाने वाले वनस्पतियों से दूर हो सकते हैं यदि हम इन विषयों की जानकारी रखें, इससे धन की भी बचत होती हैं. अधिक जानकारी के लिए आप संपर्क कर सकते हैं सग्गन शाह मरकाम@9479003194.

Posted on: Nov 10, 2017. Tags: SAGGAN SHAH MARKAM SONG VICTIMS REGISTER

चलेंगे साथ मिलकर हम चाहे हो अनेको गम...एकता गीत -

ग्राम-अंजनी, विकासखंड-मवई, जिला-मंडला (छत्तीसगढ़) से सग्गन शाह मरकाम एक गीत सुना रहे है:
चलेंगे साथ मिलकर हम चाहे हो अनेको गम-
दिलो हिल मिल साथ रहे अच्छे सच्चे कर्म करें-
बजेंगे साथ मिलकर हम चाहे हो अनेको गम-
मान सम्मान जन-जन का दिल यह संकल्प भरे-
ह्रदय का धागा जोड़े हम चलेंगे साथ मिलकर हम...

Posted on: Nov 07, 2017. Tags: SAGGAN SHAH MARKAM SONG VICTIMS REGISTER

आपका स्वास्थ्य आपके मोबाइल में : पथरी का जड़ी-बूटी से उपचार -

ग्राम+पोस्ट-अंजनी, विकासखंड-मवई, जिला-मंडला (मध्यप्रदेश) से वैद्य सग्गन शाह मरकाम आज पेट में पथरी का जड़ी बूटी से घरेलू उपचार बता रहे है, वे बता रहे हैं कि पीपल का पौग तुथी के पत्ते डंटल सहित पीस ले और छान ले और स्वाद अनुसार मिश्री मिला दे और ढाई सौ ग्राम पानी में 100 ग्राम डंटल को चिकना पीसकर मिला दीजिए जड़ के साथ महिम पीसकर 200 ग्राम मिश्री मिला ले और शाम सुबह शर्बत बनाकर पीये और इसको खाली पेट पीना अच्छा है | रात्रि भोजन के बाद भी इसका सेवन करें | निश्चित ही पथरी गल जाएगी, ऐसा कई लोगों ने आजमा कर देखा है | अधिक जानकारी के लिए आप संपर्क कर सकते हैं सग्गन शाह मरकाम@ 9479003194.

Posted on: Nov 04, 2017. Tags: SAGGAN SHAH MARKAM SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download