कोर्ट ने आदिवासी को जमीन देने का आदेश किया है पर वन अधिकारी उसके विपरीत काम कर रहे...

ग्राम-नुनारी, पोस्ट-दोंदर, थाना-डभौरा, तहसील-जवा, जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से रामप्रसाद आदिवासी बता रहे है कि डभौरा रेंज में बीट परमार ग्राम-लफंदा में कम्पार्टमेंट न.267 में दो आदिवासियों ने 2005 में अधिक्रमण किया था जिस पर 2011 कोर्ट चलान किया गया था जो ये अब जीत चुके हैं लेकिन वन अधिकारी कोर्ट का आदेश नहीं मान रहे हैं आवेदक कर्ता मिठाईलाल आदिवासी, शिवलाल कोल, रामबली मोती कोल, सियावती मिठाईलाल की जमीन को और आदिवासियों को देकर आदिवासियों से लड़ा दिए है इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि आप कृपया वनपरिक्षेत्र अधिकारी@7828606581 से कोर्ट का
आदेश मानने को अनुरोध करें .रामप्रसाद@7898654924.

Posted on: Jun 12, 2017. Tags: RAMPRASAD ADIVASI SONG VICTIMS REGISTER

मुख्यमंत्री ने २०१२ में भूमिहीनों को घर की ज़मीन देने का वादा किया था, कृपया वादा निभाने दबाव बनाए

रामप्रसाद आदिवासी ग्राम-ननारी पोस्ट डोंगा थाना-डभोरा जिला-रीवा मध्यप्रदेश से बता रहे हैं कि 4 सितंबर 2012 को भोपाल से यह घोषणा की गयी थी कि सभी भूमिहीनों को घर बनाकर रहने के लिए २ से ५ डिस्मिल जमीन दी जाएगी। दलित आदिवासी महासभा ने इस घोषणा की खबर १२ जिले के गरीब दलित आदिवासी परिवारों को दी उनके फ़ार्म भरवाए पर शासन ने यह सन्देश अब तक सभी कलेक्टरों को नहीं भेजा है. इसके साथ ही बे सभी दलित आदिवासी भूमिहीनों को ५ एकड़ खेती की ज़मीन दिए जाने के आंदोलन के भी साथ हैं पर उस मामले में भी सरकार ने अब तक कुछ नहीं किया है. वे सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अनुरोध कर रहे हैं कि मुख्यमंत्री पर दबाव बनाएं कि वे अपने वादे को पूरा करें। रामप्रसाद@7898654924

Posted on: Feb 07, 2017. Tags: Ramprasad Adivasi

No forest rights land deeds for Adivasis even after a favorable court order...

Ramprasad Adivasi from Rashtriya Dalit Mahasabha is calling from Nanari village, Rewa district, Madhya Pradesh and speaks on Forest rights. Mithailal Adivasi, has been living for 10 years in forest land and was ordered by the court to give land deeds. But authorities have not made any progress since 2011. We appeal listeners to call Collector@9482590239 to pressurize to give them land deeds as per Forest Rights act and also obeying the court order. Ramprasad@7898654924.

Posted on: Jul 04, 2015. Tags: FOREST LAND RAMPRASAD ADIVASI SONG VICTIMS REGISTER

Govt officers asking for bribe from adivasis living on Govt land from 15 years...

Ramprasad Adivasi is talking to Munnibai in Sanausi village of Beohari tehsil in Shahdol district of Madhya Pradesh who tell him that Govt had announced a Charnoi scheme for landless dalits and adivasis and as per that many adivasi families had captured Govt land and living and farming there from 12-13 years. Now Govt officials are asking for Rs 5000 bribe from each family and harassing if not given. Police not helping. Please call Collector@9425679288. Ramprasad@7898654924

Posted on: Jun 12, 2015. Tags: LAND RAMPRASAD ADIVASI SONG VICTIMS REGISTER

राज पाठ सब छीन रे मोसे झूठी बतयायके...संघर्ष गीत

ग्राम-नुनारी पोस्ट-त्योथर, तहसील-जवा जिला-रीवा (मध्यप्रदेश) से रामप्रसाद आदिवासी एक गीत गा रहे है :
राज पाठ सब छीन रे मोसे झूठी बतयायके-
हमरी गौवा हमला विदेशिया चुगली करलवा-
हाय चुगली करलवा अरे सबका दिल मिल जाये रे-
राज पाठ सब छीन रे...
चार बरड की मन्त्र बनाहीन ब्राह्मण क्षत्रिय-
भय से शुद्रो अरे सबका दिल में लड़ाई रे-
राज पाठ सब छीन रे...
चार मन्त्र से सबका बांधिन-
अरे सबका दिल मिल जाये रे-
राज पाठ सब छीन रे...
चार मन्त्र से सबका बांधिन-
सामधाम दंड भेद पढाईन-
अरे सबका दिल,दिल गाये रे-
राज पाठ सब छीन रे...
कहत रामप्रसाद चलो सब भैया बहिना-
सब जन मिलके हक अपना ले-
सबका दिल,दिल गाये रे, मोसे झूठी बतयायके-
राज पाठ सब छीन रे...

Posted on: May 29, 2015. Tags: RAMPRASAD ADIVASI SONG VICTIMS REGISTER

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download