हमारे गाँव के मिडल स्कूल में दो और प्राइमरी में एक शिक्षक है, बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है...

ग्राम-कटरा, जिला-बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से रघुवीर सिंह बता रहे है कि उनके यहाँ गवरखोज मोहल्ला में पूर्व माध्यमिक शाला है उसमे दो ही शिक्षक है उस कारण पढाई नहीं हो पाती है और प्राथमिक शाला में 2 शिक्षक है लेकिन उसमे से भी एक शिक्षक को दूसरे संस्था में अटेच कर दिए है उसके लिए वे लोग 2012 से आवेदन कर रहे है लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं हुआ है आवेदन देते-देते परेशान हो गए है इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि इन अधिकारियो से बात कर शिक्षको की व्यवस्था करवाए : जिला शिक्षा अधिकारी@9826749880, S.D.M.@9953924884, कलेक्टर ऑफिस@07752223644, सरपंच@7697507040.संपर्क@8959903256.

Posted on: Dec 28, 2017. Tags: PATRAJ SINGH MARKAM SONG VICTIMS REGISTER

Impact: Broken handpumps from 6 months got repaired after CGnet report...

वार्ड क्रमांक 20 ग्राम-कटरा, जिला-बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से सरला श्रीवास के साथ में पतराज सिंह मरकाम बता रहे है कि उनके मोहल्ले के वार्ड 20 में 2 हैण्डपम्प थे जो 6 महीने से ख़राब पड़े थे और लगभग 150 लोग उससे बहुत परेशान थे जो उन हैंडपंप पर निर्भर थे. उसके लिए उन्होंने बड़े अधिकारियो के पास भी आवेदन दिए थे लेकिन कोई ध्यान नहीं दे रहे थे तो उन्होंने एक महीना पहले सीजीनेट स्वर में एक सन्देश रिकॉर्ड करने के बाद सीजीनेट के साथियों की मदद से उसके 3 सप्ताह बाद हैण्डपम्प बन गए है इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों को जिन्होंने अधिकारियों को फोन कर के दबाव डाला और उन अधिकारियो को वे धन्यवाद दे रहे है जिन्होंने उनकी मदद की. सरला श्रीवास@9479416334.

Posted on: Dec 27, 2017. Tags: HANDPUMP PATRAJ SINGH MARKAM SONG VICTIMS REGISTER WATER

Impact: Our village handpump got repaired after report on CGnet, thanks...

मोहल्ला गवरखोज, ग्राम पंचायत-कटरा, ब्लाक-मरवाही, जिला-बिलासपुर (छत्तीसगढ़ी) से पतराज सिंह मरकाम बता रहे हैं कि हमारे गांव के वार्ड क्रमांक 20 में दो हैण्डपंप खराब था और अधिकारी कोई भी मदद नहीं कर रहे थे फिर उन्होंने उस समस्या को सीजीनेट में रिकॉर्ड किया था वे बता रहे हैं कि रिकॉर्ड करने के बाद सीजीनेट के साथियों के प्रयास से अब उनकी समस्या का आंशिक समाधान हो चुका है कुछ काम अभी मैकेनिकों की हड़ताल के कारण रुका है लेकिन हड़ताल खत्म होने पर काम को पूरा करने को बोले हैं इसलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों को जिन्होंने अधिकारियों को फोन कर के दबाव डाला और उन अधिकारियो को वे धन्यवाद दे रहे है जिन्होंने उनकी मदद की. पतराज सिंह मरकाम@8959903256.

Posted on: Dec 18, 2017. Tags: HANDPUMP PATRAJ SINGH MARKAM SONG VICTIMS REGISTER WATER

3 किमी में फैले हमारे गाँव में दो हैण्डपम्प है और दोनों हैण्डपम्प से अच्छे से पानी नहीं निकल रहा है

वार्ड क्रमांक 20 ग्राम-कटरा, मोहल्ला-गवरखोज, तहसील-मरवाही, जिला-बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से पतराज सिंह मरकाम बता रहे है कि उनका गवरखोज मोहल्ला लगभग 3 किलोमीटर दूरी तक फैला हुआ है और वहां पर मात्र 2 ही हैण्डपम्प है एक स्कूल के नाम से और एक मोहल्ले के नाम से इतने से गुजारा नहीं हो पा रहा है और दोनों हैण्डपम्प से 3 पाइप निकाल दिया गया है उसके कारण पानी नीचे चला गया है और पानी ठीक से नहीं निकल रहा है सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि इन अधिकारियो से बात कर हैण्डपम्प सुधरवाने में मदद करें: P.H.E. विभाग@9425255065, कलेक्टर@07752223344, C.E.O.@7693915855, सरपंच@7697507046. पतराज मरकाम@8959903256.

Posted on: Nov 18, 2017. Tags: PATRAJ SINGH MARKAM SONG VICTIMS REGISTER

हम 300 लोग 15 साल से हैण्डपम्प के लिए आवेदन कर रहे हैं, किमी दूर नदी से गंदा पानी पीते हैं...

ग्राम पंचायत-कटरा, जिला-बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से पतराज सिंह मरकाम बता रहे हैं हमारे गाँव के वार्ड क्रमांक 20 मोहल्ला गवारखोह में 35 घर और 300 की जनसंख्या है वहां पर पानी की समस्या है 8 हैण्डपंप की आवश्यकता है मोहल्ले के लोग 800 मीटर दूर नदी से पानी लाते हैं इस समस्या के समाधान के लिए वे पंचायत में 15 साल से आवेदन कर रहे हैं लेकिन आज तक हैण्डपंप नहीं लगा है इसलिए साथी परेशान होकर सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि इन नंबरों पर अधिकारियों से बात कर निवेदन करें जिससे गांव में हैण्डपंप लग सके : PHE@9425255062, कलेक्टर@07752223344, CEO@7693915855, सरपंच@7697507040, सचिव@9754145039. मरकाम@8959903256.

Posted on: Nov 14, 2017. Tags: PATRAJ SINGH MARKAM SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download