काया अलबेली अब ये थोड़े दिनन की काया...गीत-

दिल्ली से राजेश पाठक एक गीत सुना रहे हैं:
काया अलबेली अब ये थोड़े दिनन की काया-
ये काया चंदन की लकड़ी-
आग लगे जल जाये-
ये काया चंदन की लकड़ी-
ये काया है जा रे अब जाकर-
ये काया माटी का पुतला-
बूंद पड़े धुल जाये अब ये थोड़े दिनन की काया...

Posted on: Jun 25, 2020. Tags: DELHI RAJESH PATHAK SONG VICTIMS REGISTER

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर संदेश...

दिल्ली से राजेश पाठक अन्तराष्ट्रीय योग दिवस पर सभी को बधाई देते हुये संदेश दे रहे हैं योग का अर्थ ही है जोड़ना
यह विश्व ही परिवार हो-
सब के लिये सब प्यार हो-
आदर्श लक्ष्य महान हो-
माँ सरस्वती बरदान दे-
अयम निरा करोग की-
गढ़ना लघु चेतताम...
जब योग का अर्थ सबको जोड़ना है तो आज हम ये संकल्प करें कि योग को अपने जीवन में उतारें, ताकि हमारे अंदर जो उर्जा है उसे योग से बाहर निकालकर निरोग बने, योग हमें आत्मिक बल देता है| (AR)

Posted on: Jun 21, 2020. Tags: DELHI RAJESH PATHAK SONG VICTIMS REGISTER YOG DIWAS

वेतन कट जाता है और रहने के लिये घर नहीं है, परिवार की चिंता है...मदद करें-

दिल्ली से राजेश कुमार पाठक बता रहे हैं वे जैतवारा, जिला सतना, मध्यप्रदेश के निवासी और वर्तमान में दिल्ली में रहते हैं, वे नेत्रहीन हैं और नेत्रहीन विद्यालय में शिक्षक हैं, उनके 3 माह का वेतन रोक दिया गया है, जिसके कारण उन्हें अपने परिवार की चिंता है कि उनका घर कैसे चलेगा, बच्चो को क्या खिलायेंगे, उनका कहना है यदि गाँव में घर बना होता तो बच्चो को वहां भेज देते लेकिन वो भी नहीं है, इसलिये वे सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि अधिकारियों से संपर्क कर उन्हें आवास दिलाने में मदद करें, जिससे उनके परिवार को रहने के लिये घर मिल सकें : संपर्क नंबर@9350166110. (169874) (AR)

Posted on: Jun 19, 2020. Tags: CORONA PROBLEM DELHI RAJESH PATHAK

यदि आजादी का निरंतर दुरूपयोग करते रहे तो आगे आने वाली पीढ़ी के लिए हम कुछ छोड़कर नहीं जाएंगे...

दिल्ली से राजेश कुमार पाठक, आज विश्व पर्यावरण दिवस है उसके बारे में जानकारी दे रहे है और बोल रहे है कि आज हमारा पर्यावरण कहाँ जा रहा है उसके लिए हमे चिंतन करने की जरुरत है | हम सब ने पशु पक्षियों की जमीने छीन ली | आदिवासियों की जमीने दिनों दिन छीनते जा रहे है हमारी जो पुरातन परम्पराए है वो अंधाधुंध औद्योगीकरण के कारण लुप्त होते जा रहा है और तो और हम लोग मूक जानवरों को चारा फल खिलाने के बजाय  विस्फोटक सामग्री खिला रहे है, इस पर सोचने की जरूरत है | यदि आजादी का निरंतर दुरूपयोग करते रहे तो वो दिन दूर नहीं है जो आगे आने वाली पीडी है उसके लिए हम कुछ छोड़कर नहीं जायेंगे | हमारी पीडी एकदम दुर्गमता पूर्वक जीवन जीने के लिए विवश हो जाएगी  इसलिए सीजीनेट के माध्यम से लोगो से निवेदन कर रहे है कि आइये और अपने पर्यावरण को बचाइए | संपर्क नम्बर@9350166110

Posted on: Jun 05, 2020. Tags: DELHI ENVIRONMENT DAY RAJESH PATHAK SONG VICTIMS REGISTER

आज गंगा दशहरा का पर्व है, उसके उपलक्ष्य में सभी लोगो को बधाई दे रहे है...

दिल्ली से राजेश कुमार पाठक बता रहे है कि आज गंगा दशहरा है, गंगा दशहरा के उपलक्ष्य में सभी लोगो को बधाई दे रहे है, गंगा, जमुना, सरस्वती, गोदावरी, ये सारी नदियाँ हमारी जीवनदायनी है | भारतीय जनमानस हमेशा प्रकृति से गिरा हुआ है | एक प्रकार से आज प्रकृति पर्व है | क्योंकि आज नदियों का त्यौहार है, गंगा मैया का त्यौहार है | गंगा प्रतीत सावनी जीवन दायनी है | पुन्य स्थल लीला है, हमारा देश का नौजवान आज समझे मंथन करें कि जब तक माँ थी तब पवित्र थी जब नदी बन गई तो प्रदूषित हो गई |आज हमे हमारे पुराने मूल्यों को याद करने की जरुरत है | 5 जून को अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण दिवस मनाया जायेगा | उससे पहले हमे गंगा दशहरा का यह दिन किस ओर हमे इंगित करता है कि हमे हमारे प्राकृतिक धरोहर के लिए संरक्षण के लिए हमे मनन चितन करना है | संपर्क नम्बर@9350166110. DW

Posted on: Jun 01, 2020. Tags: DELHI GANGA DASHEHRA FESTIVAL RAJESH PATHAK SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download