पूरे गाँव ने शौचालय निर्माण का काम किया, मजदूरी का पैसा दो साल हो गए, नही दिया है...

बिरजू नगर, ग्राम-पुटपुटा, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से सोनसिंह, भद्दू सिंह बता रहे है शौचालय बनाने का काम किया था जिसका पैसा अभी तक नही मिला है| पंचायत में शौचालय का काम किया था, दो साल हो गयें एक रुपया नही दिया है, 5 दिन काम किया है जिसका भुगतान बाकी है, इस संदर्भ में सरपंच से शिकायत करते है तो वह कहते है, सचिव करेगा लेकिन वह भी इस ओर ध्यान नही दे रहे है. इसीलिए सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे है कृपया काम का पैसा दिलाने में मदद करे. कृपया इस नम्बर पर फोन करे: सचिव@9755927426. संपर्क@9285305688.

Posted on: Apr 24, 2018. Tags: MITHILESH MANIKPURI SONG VICTIMS REGISTER

मैं बूढा, ग़रीब हूँ, निराश्रित पेंशन नही मिल रहा, अधिकारी बोलने पर मुर्गे की मांग करता है...कृपया मदद

आवास पारा, ग्राम-पुटपुटा, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से जट्टीराम बता रहे है, निराश्रित पेंशन नही मिल रहा है. बता रहे है मैं खेती मजदूरी, नागर भी नहीं चला सकता, बुढा हूँ, अगर सरकार सभी को दे रही है तो, मुझ गरीब को क्यों नही| सरपंच सचिव से बोलता हूँ तो, सचिव मुर्गे की मांग करता है, अगर यह पेंशन मिल जाये तो जीविका चलाने में जरुरी जरूरतों का चीज़े लेने में सहायता हो जायेगी, इसीलिए सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अनुरोध है, कृपया पेंशन दिलाने में मदद करे. दिए गए नम्बरों पर फोन कर दबाव बनाए ताकि निराश्रित पेंशन मिल सके. पंचायत सचिव@9755927426. ग्रामीण@9174588863.

Posted on: Apr 21, 2018. Tags: MITHILESH MANIKPURI SONG VICTIMS REGISTER

मेरे पास नीला कार्ड है, 7 किलो चावल से गुजारा नहीं होता, लाल कार्ड मिलता तो मदद होती...

आवास पारा, ग्राम-कुकदूर, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से भगवती बाई बता रही है कि इनके पास नीला राशनकार्ड है जिसमें 7 किलों राशन का चावल मिलता है, जिससे महीनें का गुजारा नहीं होता है, ख़त्म हो जाने पर आस पड़ोस से उधार मांग कर गुजारा करती हूँ, मेरे लायक काम भी नहीं मिलता है, नहीं तो मजदूरी कर लेती. इसीलिए लाल राशनकार्ड कार्ड बनाने की मांग है, जिसमें 35 किलों चावल मिले जिससे महीने का गुजारा हो सके. कई बार सरपंच सचिव को बोला पर वों ध्यान नहीं देते है| सीजीनेट के साथियों से अनुरोध है कि कृपया इन नम्बरों पर फोन लगायें: सरपंच@9630019712. मिथिलेश@8964973228.

Posted on: Apr 19, 2018. Tags: MITHILESH MANIKPURI SONG VICTIMS REGISTER

जब पढाई करने वालो बच्चों को भी सरकार खाना देती है, तो मुझ बुढिया को क्यों नहीं देती...

ग्राम-पर्सिलखार,पंचायत-भेड़ागढ़, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से गाँव की वृद्ध विधवा महिला रामकुंवर बता रही है जब सबको सरकार सभी गरीब वृद्ध को पेंशन दे रही है तो मुझ गरीब को क्यों नही दे रही है| मैंने इस हेतु पंच सरपंच को जो काग़ज मांगे दे दियें सबकी फ़ोटो कापी करके जमा करा दियें. जब पढाई करने वालो बच्चों को सरकार खाना देती है, तो मुझ बुढिया को क्यों नहीं, मै तो अब मेहनत वाला काम भी नहीं कर सकती अब तो दो दिन की जिन्दगी बची है. नहीं तो मजदूरी कर लेती लेकिन मुझे तो मनरेगा जैसा काम भी नहीं दे रहे है.कृपया इन नम्बरों पर फ़ोन करे: सरपंच@9669278239. मिथिलेश माणिकपुरी@8964973228.

Posted on: Apr 13, 2018. Tags: MITHILESH MANIKPURI SONG VICTIMS REGISTER

Impact: Our village school handpump got repaired after report on CGnet...

ग्राम-बैगापारा, पंचायत-भेड़ागढ़, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) में मिथिलेश माणिकपुरी स्कूल के अध्यापक बुद्धुराम कुरचाम से बात कर रहे हैं जो उनको बता रहे है कि पिछले दिनों मार्च की 10 तारीख को सीजीनेट में एक सन्देश रिकॉर्ड कराया था बैगा पारा की स्कूल के सामने नलकूप ख़राब होने के संबंध में. पानी की समस्या 2 महीने से हो रही थी जिसकी शिकायत की थी परन्तु समस्या हल नहीं हो रही थी फिर इसके बाद सीजीनेट नेट स्वर में सन्देश रिकॉर्ड कराया, जिसके बाद नलकूप ठीक करा दिया गया है इसलिए स्कूल के स्टाफ़ की ओर से अधिकारियों को एवं क्षेत्र के विधायक एवं सीजीनेट स्वर को धन्यवाद दे रहे है जिनके प्रयास से पानी की समस्या का हल हुआ. मिथिलेश@8964973228

Posted on: Apr 13, 2018. Tags: EDUCATION HANDPUMP MITHILESH MANIKPURI SONG VICTIMS REGISTER WATER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download