हमारे गाँव में एक स्टॉप डैम बनने से सभी आदिवासी किसानों को सुविधा होगी, कृपया मदद करें...

ग्राम-गंजेनार, पोस्ट-मसेनार, जिला-दन्तेवाड़ा (छत्तीसगढ़) से जोगी मरकाम, राजूराम खुईयां, हरीश मरकाम, दिनेश गावड़े बता रहे हैं कि हमारे गाँव के गुमकापारा में स्टाप डेम की आवश्यकता है यहाँ पर जनसंख्या 300 है में रोड से गुमका पारा की दूरी 1 किलोमीटर है इसके बीच में एक नदी है जिस पर डेम का निर्माण करने से सुविधा होगी जिसके लिए जनपद और जिला कलेक्टर के आवेदन दिए हैं लेकिन इस पर अभी तक कोई काम नही हुआ है इसलिए ये सीजीनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरो पर अधिकारियों से बात कर अनुरोध करें जिससे आदिवासी किसानों की मदद हो सके : कलेक्टर@9179530000, CEO@9669577888, सरपंच@7587210667, सचिव@9406003316.

Posted on: Oct 27, 2017. Tags: MAHENDRA SINGH UIKEY DANTEWADA SONG VICTIMS REGISTER

ए से अन्दर, बी से बन्दर...बाल कविता

ग्राम पंचायत-तोयलंका (पटेलपारा) पोस्ट-गदापाल, जिला-दन्तेवाड़ा (छत्तीसगढ़) से बलविन्दर कोडयाम एक बाल कविता सुना रहे हैं:
ए से अन्दर, बी से बन्दर-
सी से सिकंदर-
डी से डाकू तेरे पेट में चाकू-
वहां से निकला बन्दर-
बन्दर के दो बच्चे, सर मैडम को नमस्ते...

Posted on: Oct 25, 2017. Tags: MAHENDRA SINGH UIKEY DANTEWADA SONG VICTIMS REGISTER

हमारे गाँव की आर्थिक स्थिति पहले से अच्छी है, यहाँ के लोग विकास योजनाओं का लाभ ले रहे है...

सीजीनेट जन पत्रकारिता यात्रा आज ग्राम-धुरली, पोस्ट-गमावाडा, जिला-दन्तेवाडा, दक्षिण बस्तर (छतीसगढ़) में पहुँची है वहां से महेंद्र सिंह उईके साथ में गाँव के साथी गुलशन कुमार तेलाम के साथ में चर्चा कर रहे हैं ये रोजगार सहायक के पद पर हैं इन्होने 15 दिसंबर 2015 में इस कार्य का शुरुवात किया था ये बता रहे हैं इनके गांव की आर्थिक स्थिति अभी कुछ अच्छी है और सरकार की ओर से जो योजनाएं आती है उसका लाभ लोगो को दिलाने के लिए प्रयास करते है इस गाँव में 400 परिवार की जनसंख्या है ये गाँव के लोग विकास की एक सोच रखते हैं और उनके व अन्य अधिकारियों की मदद से सरकार की योजनाओं का लाभ ले पा रहे हैं |महेंद्र सिंह उईके@9713997981.

Posted on: Oct 22, 2017. Tags: MAHENDRA SINGH UIKEY DANTEWADA SONG VICTIMS REGISTER

हमारे गाँव में स्वास्थ्य सुविधा ठीक, गंभीर हालत में मरीज को जिला अस्पताल रिफर किया जाता है...

सीजीनेट जन पत्रकारिता जागरूकता यात्रा आज ग्राम+पोस्ट-गामावाडा, जिला-दन्तेवाडा, दक्षिण बस्तर (छतीसगढ़) पहुँची है वहां से महेंद्र सिंह उइके इस क्षेत्र के एक स्वास्थ्य कर्मी बनोलता मंडल के साथ बात कर रहे है जो बता रही हैं कि इन्होने 1996 इस कार्य को करना प्रारंभ किया था ये प्रतिदिन 15 से 20 लोगो का इलाज करती हैं कार्य में इनके सहयोगी वंदना टप्पो रहती हैं सफाई कर्मचारी की व्यवस्था नही हैं, दवाइयों कि व्यवस्था दन्तेवाडा से की जाती हैं गंभीर हालत में मरीजों को जिला अस्पताल में रिफर किया जाता है आसपास के गाँव से काफी लोग यहाँ इलाज के लिए आते हैं इस गाँव में स्वास्थ्य सुविधा को लेकर अच्छी स्थिति बताई जा रही है | महेंद्र सिंह@9575256339.

Posted on: Oct 22, 2017. Tags: MAHENDRA SINGH UIKEY DANTEWADA SONG VICTIMS REGISTER

चल तो गुईया रे आमा बगीचा झुलुवा झुलम रे झुलुवा झुलम रे...गीत

ग्राम-बालूद, जिला-दन्तेवाड़ा, (छत्तीसगढ़) से स्कूल के बच्चे जयकिरन कुमार ठाकुर, उद्देश ठाकुर, रूद्रप्रताप ठाकुर, रघुनाथ ठाकुर एक गीत सुन रहे हैं :
चल तो गुईया रे आमा बगीचा झुलुवा झुलम रे झुलुवा झुलम रे-
कच्चा के फेकाबो के पका के खिलाबो चल सैईया चल रे आमा बगीचा-
काट के तै को आबे लूर-लूर रे सुगा मैना कोयल मधुर गीत गावे-
मीठा-मीठा बोलत गुइया झूला बसईला एरे हिया सोना तुके अपन बनाबो-
ओई आमा बगीचा में जहां दोनों संगे-संगे खेलत रहे रे-
बचपन कर बाद आबे न तोड़ा वे खा ले किरिया कसम न भुलावे...

Posted on: Oct 14, 2017. Tags: MAHENDRA SINGH UIKEY SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download