जानने का हक़: सूचना अधिकार अधिनियम क्या है ?

सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के प्रति जागरूकता हेतु RTI tea स्टॉल कानपुर के सौजन्य से “जानने का हक़ कार्यक्रम” के अंतर्गत सूचना अधिकार अधिनियम 2005 पर एक विशेष श्रृंखला । आज सुनिए सूचना अधिकार अधिनियम क्या है ? और इसका क्या महत्व है? सरकारी कार्यालयों में पारदर्शिता और सरकारी कार्यो की जनता के प्रति ज़वाबदेही तय करने के उद्देश्य से सन 2005 में सूचना अधिकार अधिनियम लागू किया गया जिसे सूचना अधिकार अधिनियम 2005 के नाम जाना जाता है। इसके अंतर्गत भारत का कोई भी नागरिक सरकारी कार्यालयों से सम्बंधित सूचना प्राप्त करने हेतु सूचना अधिकार अधिनियम का प्रयोग कर सकता है।

Posted on: May 29, 2014. Tags: KM Yadav

एक झूठी आस है ये चुनावी लोकतंत्र...एक कविता

हर एक वोट को आस है एक नए सवेरे की
संसद की दरकती दीवारो को आस है कुछ नये चेहरो की
टूटी झोपड़ी के साये में एक आस है आशियाने की
बोझिल होती आँखो में आस है मुठ्ठी भर अनाज की
खाली पड़े हाथों को आस है कुछ काम मिल जाने की
सदियों से तड़पती भूख को आस है पेट भर जाने की
दिल्ली की दहकती सड़को को आस है नये खरपतवारो की
बंद कमरो को आस है आवरू बच जाने की
पेट में फलते फल को आस है जिँदा पक जाने की
टूटते सपनों को आस है मुकाम मिल जाने की
सत्ता की हवाओं को आस है एक नये नेतृत्त्व की
दम तोड़ती व्यवस्था को आस है कुछ नये सुधार की
फाइलों में बंद अल्फाज़ो को आस है एक नये फ़साने की
बहते आंसुओ को आस है एक नये इंकलाब की
इस संविधान को आस है एक नये लिहाफ की
एक झूठी आस है ये चुनावी लोकतंत्र
एक झूठी आस है ये चुनावी लोकतंत्र

Posted on: May 19, 2014. Tags: KM Yadav

I applied under Right to Information 6 months back, Only got threats so far...

KM Yadav is talking to Ramesh chand Ji from Lehrapur village Oraiya Janpad in Viduba block of Kanpur district in UP. He tells that he applied 6 months back for getting information about details of public distribution system in his village. He has also appealed to higher appellate officer but he has got only threats and no information so far. He says it is an example that Right to Information act is not in good health. For more KM bhai can be reached at 8756011826

Posted on: May 16, 2014. Tags: KM Yadav

तुम्हारे मजदूर दिवस का मजदूर इतना सस्ता क्यो !

तुम्हारे मजदूर दिवस का मजदूर इतना सस्ता क्यो !
हर गली हर चौराहा यह खुद से पूछ्ता है
क्या तुम्हारे मुल्क मे भीं कोइ मजदूर बिकता है
ये श्रम का भी क्या अजीब धंधा है
यहाँ इंसान ही इंसान के हाथों बिकता है
तुम्हारे मुल्क मे रोटी इतनी सस्ती क्यो
कि थाली का झूठन हमारें पेट का निवाला बनता है
साहब और मजदूर का भी ये कैसा अटूट रिस्ता है
कि महलो के बीच हमारा बच्चा भूखा मरता है
तुम्हारे घर का कांच टूटे तो आवाज संसद तक उठती है
हमारी मौत पर एक आह तक नही निकलतीं
ये लोकतंत्र का भी क्या फलसफा है
लोक के नाम पर यहाँ तंत्र बिकता है
हमारे श्रम पर फल कोई और चखता है
ये जिस्म की आबरू का खेल कैसा
तुम्हारे घर का हर कोना परदे मे रहता है
और हमारे जिस्म का सौदा खुलेआम होता है
हर गली हर चौराहा यह खुद से पूछ्ता है
क्या तुम्हारे मुल्क मे भीं कोइ मजदूर बिकता है

Posted on: May 01, 2014. Tags: KM Yadav

कब आएगा लोकतंत्र एक रिक्शे वाले का...

कब आएगा लोकतंत्र एक रिक्शे वाले का
कब आएगा लोकतंत्र एक चाय वाले का
कब आएगा लोकतंत्र एक मजदूर का
कब आएगा लोकतंत्र एक किसान का
कब आएगा लोकतंत्र एक कूड़ा बीनने वाले का
कब आएगा लोकतंत्र बोझा ढोने वाले का
कब आयेगा लोकतंत्र हमारा मल उठाने वाले का
कब आयेगा लोकतंत्र एक बेबस महिला का
कब आयेगा लोकतंत्र एक आदिवासी का
कब आयेगा लोकतंत्र एक कमजोर दुखियारे का
कब आयेगा लोकतंत्र एक खुशहाल भारत का

Posted on: Apr 25, 2014. Tags: KM Yadav

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download