आरटीआई स्वर : नागरिको को डिस्क, टेप, इलेक्ट्रानिक प्रिंटआउट के रूप में सूचना मांगने का हक़ है...

आर टी आई टी स्टॉल कानपुर (उत्तर प्रदेश) से के.एम. भाई श्रोताओं को बता रहे हैं, आर.टी.आई कानून का उपयोग कौन और कैसे कर सकता है :इस कानून का उपयोग हर वो व्यक्ति कर सकता है जो भारत का नागरिक है, भारत में स्थित किसी भी सरकारी कार्यालयों में जानकारी के लिए आवेदन लगा सकता है, निगम, यूनियन, कम्पनी पर ये नियम लागू नही होते हैं, हर सरकारी कार्यालय में एक से ज्यादा अधिकारीयों को जन सूचना अधिकारी जिसे अंग्रेजी में पब्लिक इनफोरमेसन ऑफिसर (PIO) कहा जाता है, होते है, समय-समय पर नागरिको के द्वारा मांगी गई जानकारी को उपलब्ध कराना उनकी जिम्मेदारी होती हैं, और जो पढ़े लिखे नही है, वे सहायक जन सूचना अधिकारी से अपना आवेदन लिखाकर उसका शुल्क जमाकर लाभ ले सकते हैं, कानून के अंतर्गत नागरिको को डिस्क, टेप, वीडियो कैसेट, या किसी और इलेक्ट्रानिक, प्रिंटआउट के रूप में सूचना मांगने का हक़ है, बसर्ते वो सूचना उस कार्यालय में उस रूप में मौजूद होनी चाहिए, जितने वक्त तक रिकार्ड सरकारी विभाग में रखने का प्रावधान है, उसी समय तक की सूचना मांगी जा सकती है |

Posted on: Jul 24, 2018. Tags: KM BHAI RTI SONG VICTIMS REGISTER

बारदोली का वो सरदार, जिसे झोपड़ी से था प्यार...सरदार पटेल पर कविता

कानपुर, उत्तरप्रदेश से के.एम. भाई सरदार बल्लभ भाई पटेल के 139 वीं जयंती के अवसर पर उन्हीं को समर्पित एक कविता प्रस्तुत कर रहे हैं :
बारदोली का वो सरदार, जिसे झोपड़ी से था प्यार-
मिट्टी में जन्मा, मिट्टी के खातिर जिसने सत्याग्रह छेड़ा था-
खूब लड़ा वो जिसने गोरों को खदेड़ा था-
एकता का वो दूत जिसने रजवाड़ों को जोड़ा था-
वीर-बलिदानी जिसने देश की खातिर वजीर-ए-आलम का पद छोड़ा था-
ज्वालामुखी सा तेज अखंडता की चट्टान था वो-
जिसने गांधी के संग राष्ट्र निर्माण का सपना देखा था-
लड़ा भी वो, मिटा भी वो, जन-जन की पहचान था वो...

Posted on: Jul 15, 2018. Tags: KM BHAI SONG VICTIMS REGISTER

सूचना का अधिकार: आप सरकारी कार्यालयों में जनता के हितो से जुड़ी जानकारी ले सकते हैं...

सन 2005 में आंदोलनो के बाद कश्मीर को छोड़कर भारत के सभी राज्यों में लागू किया गया था, जिसे भारत का कोई भी नागरिक अपने कार्य से संबंधित जानकारी जानने के लिए इस्तेमाल कर सकता है, सूचना का अधिकार अंतर्गत सरकारी कार्यालयों में जनता के हितो से जुड़ी जानकारी, कार्यों का निरीक्षण, सरकारी अभिलेखों, रिकार्डों को जांचने एवं प्रमाणित प्रतिलिपि प्राप्त करने का अधिकार सूचना के अधिकार में शामिल है, इसे इलेक्टानिक माध्यम, कागजी माध्यम दोनों से प्राप्त किया जा सकता है, RTI से संबंधित जानकारी या सुझाव के लिए इस नंबर पर संपर्क कर सकते हैं, संपर्क नंबर@9838775508, 8756011826.

Posted on: Jul 05, 2018. Tags: KANPUR UP KM BHAI RTI SONG VICTIMS REGISTER

इस दीवाली कुछ ऐसा हो जब दिल में हो उमंग, मन में हो विश्वास...

कानपुर, उत्तरप्रदेश से के. एम. भाई दीपावली के शुभ अवसर पर स्वरचित कविता का पाठ कर रहे हैं:
इस दीवाली कुछ ऐसा हो जब दिल में हो उमंग, मन में हो विश्वास-
आँखों से झलके प्यार, हल्की सी मुस्कान से हो सबका दीदार-
न रंग का न रूप का हो गुमान, धर्म से भी ना हो कोई वास्ता-
जाति का भी ना कोई रास्ता, ना मेरा एक हो ना तेरा दो-
ना दुःख हो ना रंज, बस एक ही अरमां-
कि एक चिराग से तेरा भी घर रोशन हो-
और मेरे घर में भी प्रकाश हो...

Posted on: Jul 01, 2018. Tags: KM BHAI SONG VICTIMS REGISTER

कानपुर का RTI टी स्टॉल इस बारे में जागरूकता, उसे इस्तेमाल करने की जानकारी देता है...

RTI टी स्टॉल कानपुर के एक छोटे से गांव में स्थित है, जिसमे लोगो को RTI से संबंधित जानकारी दी जाती है ये .बिलकुल निःशुल्क है वे लोग जो मजदूर हैं, किसान हैं, ग्रामीण वर्ग से आते है ऐसी महिलाएं जिनको अपने अधिकार की जानकारी नही है, आये दिन सरकारी कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं, रिश्वत भी देनी पड़ता है, ऐसी समस्याओं के समाधान के लिए वे RTI का उपयोग करना बताते हैं, ये पिछले 5 साल से कार्य कर रहा हैं अभी तक इलाहबाद, लख़नऊ, कन्नौज, झांसी आदि कई जगहों के लोग इसका लाभ ले चुके हैं, RTI का प्रयोग कर देश से भ्रष्टाचार को कम किया जा सकता है. अधिक जानकारी के लिए संपर्क: के एम भाई@8756011826

Posted on: Jun 26, 2018. Tags: KM BHAI SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download