Impact: Got hand pumps in our village after report on CGnet, many thanks...

ग्राम-झूमर, पंचायत-आगरपानी, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से हेमसिंह मरकाम बता रहे है कि दो महीने पहले सीजीनेट स्वर में एक सन्देश रिकॉर्ड करवाया गया था कि पानी की बहुत समस्या है और वहां पर तीन हैण्डपम्प की आवश्यकता है| सीजीनेट में सन्देश रिकॉर्ड करने के बाद सीजीनेट के साथियों की मदद से 15 दिन के बाद उनके गाँव में तीन हैण्डपम्प का खुदवाई किया गया जिसमे दो हैण्डपम्प में पानी निकला और एक हैण्डपम्प में नहीं निकला और उसके 15 दिन बाद हैण्डपम्प का हेंडल भी लगा दिया गया है और अब वहां पानी की सुविधा हो गई है वे सब लोग खुश है इसलिए सीजीनेट के साथियों को और सम्बंधित अधिकारियो को धन्यवाद दे रहे है जिन्होंने उनकी मदद की. हेमसिंह मरकाम@9575248234.

Posted on: Aug 12, 2018. Tags: CG HEMSINGH MARKAM IMPACT KABIRDHAM SONG VICTIMS REGISTER

प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत रोड का निर्माण हुआ, 15 दिन के अन्दर रोड उखड़ना शुरू हो गया...

ग्राम-सिंगपुर, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से हेमसिंह मरकाम बता रहे है कि उनके गावं में रोड की बहुत समस्या है 3 किलोमीटर में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत रोड का निर्माण हुआ है लेकिन 15 दिन के अंदर डामर उखड़ना शुरू हो गया है जगह-जगह पर गड्डा भी हो गया है और ठेकेदार के द्वारा बहुत ज्यादा मनमानी की गई है| उसके लिए उन्होंने कई बार आवेदन दिए लेकिन कोई ध्यान नही दे रहें है, इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से अपील कर रहे है कि इन नंबरो पर अधिकारियो से बात कर रोड बनवाने में मदद करें : विधायक@9424108817, तहसीलदार@7722870906. हेमसिंग मरकाम@9575248234.

Posted on: Aug 08, 2018. Tags: HEMSINGH MARKAM KABIRDHAM PROBLEM SONG VICTIMS REGISTER

हमारे गाँव में सड़क की खराब स्थिति से सभी स्थानीय अधिकारी अवगत है, लेकिन ध्यान नही दे रहे...

ग्राम-सिंघपुर, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से हेमसिंह मरकाम बता रहे हैं, पंडरिया जनपद से बजाक मार्ग जो कुकदुर, लखनपुर, कोलमी से होते हुवे जो रास्ता गुजरा है, वह बहुत खराब है, कीचड़ है, गड्ढ़े हैं, लोगो को आने-जाने में बहुत दिक्कत होती है, इस समस्या से सभी स्थानीय अधिकारी अवगत हैं उनको कई बार इसके लिए अनुरोध किया गया है पर इसके बावजूद भी कोई ध्यान नही दिया जा रहा हैं, इसलिए सांथी सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरो पर अधिकारियों से बात कर निवेदन करें जिससे सड़क की समस्या हल हो सके : विधायक@9424108817, तहसीलदार@7722880906. संपर्क नंबर@9575248234.

Posted on: Jul 31, 2018. Tags: HEMSINGH MARKAM ROAD PROBLEAM SONG VICTIMS REGISTER

एक पैर से विकलांग हूँ, कई बार तीन पहिया वाहन के लिए आवेदन किया, कोई ध्यान नही देते हैं...

ग्राम-सिंघपुर, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से हेमसिंह मरकाम बता रहे हैं वो एक पैर से विकलांग हैं, सामाजिक कार्यकर्ता हैं, उनके पास समाज सेवा के कई प्रमाण पत्र हैं, समाज सेवा के अलावा अपने परिवार का पालन पोषण करने के लिए उनके पास कोई अन्य साधन नही है, उन्होंने निशक्त सबल योजना अंतर्गत 20-06-2014 में 3 पहिया मोटर साईकल के लिए आवेदन किया था, अब तक वे कई अधिकारियों, कार्यालयों के पास अपनी समस्या को रख चुके हैं लेकिन कोई सुनवाई नही हो रही है, इसलिए वे सीजीनेट के श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरों पर बात कर उनकी समस्या का निराकरण करने में मदद करे : विधायक@9424108817. संपर्क नंबर@9575248234.

Posted on: Jul 23, 2018. Tags: HEMSINGH MARKAM KABIRDHAM SONG VICTIMS REGISTER

हमारे गांव के सोसायटी में एक किलो बाँट की जगह नमक का पैकेट रखकर चावल नापा जा रहा है...

ग्राम पंचायत-सिंगपुर, तहसील-पंडरिया, जिला-कबीरधाम (छत्तीसगढ़) से हेमसिंह मरकाम बता रहे है कि उनके गांव में महिला स्वसहायता समूह के द्वारा सोसायटी चलाया जाता हैं, जहां एक किलो ग्राम के स्थान में नमक का पेकेट रखकर के नापा जाता रहा था और फोटो के साथ S.D.M. कार्यालय में दो बार आवेदन दिया लेकिन किसी प्रकार का कार्यवाही नही किया गया 6 जून 2018 से नमक पाकेट से चावल नापा जा रहा है इसके पहले भी नमक पैकेट से चावल नापा जा रहा था कई बार आवेदन किये पर अधिकारी कोई ध्यान नही दे रहे है| इसलिए वे सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहें है कि अधिकारियों से बात कर मदद करे: सरपंच@9617207903, सचिव@8435599620. हेम सिंह@9575248234

Posted on: Jul 21, 2018. Tags: FOOD HEMSINGH MARKAM KABIRDHAM SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download