स्वास्थ्य स्वर : बीपी(उच्च रक्तचाप) बढ़ने पर घरेलू उपचार...

प्रयाग बिहार मोती नगर रायपुर (छत्तीसगढ़) से वैद्द्य एच. डी. गांधी बीपी(उच्च रक्तचाप) बढ़ने पर घरेलू उपचार बता रहे हैं: लहसुन 5 नंग, दूध 250 ग्राम| लहसुन के छोटे टुकड़े करके दूध के साथ उबाले| दिन में 2 बार सुबह शाम इसको गन गुना के बाद सेवन करे|इसे लाभ होता है| दूसरा उपाय- लहसुन 10 ग्राम, पुदीना हरा की पती – 20 ग्राम, जीरा- 10 ग्राम, धनिया फल- 10 ग्राम, काली मिर्च- 10 ग्राम, सेंधा नमक- 5 ग्राम| इस सबको पीस करके सुबह शाम खाने साथ चटनी की तरह खा सकते है| परहेज : ठंडी चीज़ो से बचे| अधिक मिर्च, मसाला, तेल, खटाई, तथा गरिष्ट भोजन न करें, नशा न करें | मैदा, शक्कर, नमक का प्रयोग कम करें |अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे वैद्द्य एच.डी. गाँधी@9111061399.

Posted on: May 24, 2019. Tags: CG GANDHI H.D. HEALTH RAIPUR SONG VICTIMS REGISTER

स्वास्थ्य स्वर : कंठ माला(गले में गांठ) का घरेलू उपचार...

प्रयाग बिहार मोती नगर रायपुर (छत्तीसगढ़) से वैद्द्य एच. डी. गांधी कंठ माला(गले में गांठ) का घरेलू उपचार बता रहे हैं: लहसुन- 10ग्राम, शहद- 10ग्राम| दोनों को पीस करके, जहाँ पे कंठ माला होती है वह पे लगाए और ऊपर से कपडा बांध दे| एक चुटकी हल्दी, एक चमच शहद, एक लहसुन को मिला कर पीने से भी लाभ होता है| परहेज : ठंडी चीज़ो से बचे| अधिक मिर्च, मसाला, तेल, खटाई, तथा गरिष्ट भोजन न करें, नशा न करें | मैदा, शक्कर, नमक का प्रयोग कम करें |अधिक जानकारी के लिए संपर्क करे वैद्द्य एच.डी. गाँधी@9111061399.

Posted on: May 24, 2019. Tags: CG GANDHI H.D. HEALTH RAIPUR SONG VICTIMS REGISTER

स्वास्थ्य स्वर : कुत्ता काटने पर घरेलू उपचार...

प्रयाग बिहार मोती नगर रायपुर (छत्तीसगढ़) से वैद्द्य एच. डी. गांधी कुत्ता काटने पर घरेलू उपचार बता रहे हैं: जिस जगह पर कुत्ता काटा है, उस जगह को सबसे पहले नीम के पानी से साफ़ करे| 20 ग्राम लहसुन को पीस करके उसकी लुगदी को काटने की जगह पर लगा दे| इसको रेगुलर लगाए| कोसिस करे की हॉस्पिटल में जा करके इलाज कराये| इसका आयुर्वेद में उपचार है लेकिन समय लगता है|
अधिक जानकारी के लिए वैद्द्य एच.डी. गांधी@9111061399.

Posted on: May 24, 2019. Tags: CG H.D.GANDHI HEALTH RAIPUR SONG VICTIMS REGISTER

स्वास्थ्य स्वर : सर्दी, जुखाम, नजला, खांसी, बुखार, का घरेलू उपचार...

प्रयाग बिहार मोती नगर रायपुर (छत्तीसगढ़) से वैद्द्य एच. डी. गांधी सर्दी जुखाम नजला, खांसी, बुखार, का घरेलू उपचार बता रहा है: लहसुन की कली 5 नग, लहसुन की पत्ती 5 नग, सोंठ 2 ग्राम, काली मिर्च 5 नग, दूध आधा किलो, इन सभी को अच्छी तरह कूट-पीसकर मोटा चूर्ण बना लेवें | इसके बाद आधा लीटर दूध में उबाल लें|जब वह आधा बच जाए तो दिन में दो बार सुबह खाली पेट और शाम को खाना खाने के बाद सोने के समय प्रयोग करने से लाभ प्राप्त होगा| यह विधि सभी अपने घर में आसानी से कर सकते हैं| अधिक जानकारी के लिए|वैद्द्य एच. डी. गांधी@9111061399.

Posted on: May 23, 2019. Tags: CG H.D.GANDHI HEALTH RAIPUR SONG VICTIMS REGISTER

स्वास्थ्य स्वर : दमा, स्वास अस्थमा के घरेलू उपचार...

प्रयाग बिहार मोती नगर रायपुर (छत्तीसगढ़) से वैद्द्य एच. डी. गांधी दमा, स्वास अस्थमा के घरेलू उपचार बता रहे हैं:
लहसुन 10नाग, बाईबिडिंग 30ग्राम, सोंठ 10ग्राम, सेंधा नमक 1ग्राम, गुड 30ग्राम, इन सभी को अच्छी तरह से पीसकर चूर्ण बना लेवें और एक गिलास पानी में उबालें | इसके बाद दिन में दो बार एक-एक कप उपयोग करने से शीघ्र लाभ होता है | यह प्रयोग सभी कर सकते हैं बिना कोई पैसा खर्च किये | परहेज: ठंडी चीजों से बचें, नशा न करें| मिर्च, मसाला, तेल, खटाई,गरिष्ट भोजन न करें|

Posted on: May 23, 2019. Tags: CG H.D.GANDHI HEALTH RAIPUR SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download