14 जनवरी 2018 को अमरकंटक मध्यप्रदेश के वार्षिक मेला में उपस्थित होने के लिए निमंत्रण...

ग्राम-बरपटिया, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से धनसाय मरावी बोल रहे है कि 14 जनवरी को अमरकंटक मध्यप्रदेश में हर साल की तरह इस साल भी मेला में आप सब लोगो को आना है और दादा हीरासिंह मरकाम का जन्मदिन 14 जनवरी 2018 भी मनाना है और साथ में संविधान की पांचवी अनुसूची के बारे में और जानना है एवं छठवी अनुसूची के कानून का प्रशिक्षण लेना है और बहुत बड़ा मेला भी लगता है और सरगुजा संभाग, सूरजपुर, बलरामपुर जिला के मुख्य साथी आ रहे है और कोया पुनेम को चलाने वाले डॉ नारायण टेकाम भी आ रहे है तो साथियों आप सभी लोग उपस्थित हो और इसके बारे में जानना है और आगे कदम बढ़ाना है, सबसे मुलाक़ात भी करना है. धनसाय मरावी@7354620356.

Posted on: Jan 11, 2018. Tags: DHANSAI MARAVI SONG VICTIMS REGISTER

संविधान में आदिवासी गाँवों को अपना राज चलाने का अधिकार दिया है उसे मिलकर हासिल करना है...

ग्राम-बरपटिया, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से धनसाय मरावी बता रहे है कि पहले ज़माने में इस जगह का नाम गोंडवानालेंड था और गोंडवानालेंड के लोग सांस्कृतिक और नाना प्रकार के सोच-सोचकर इन गाँवो को चला रहे थे और जंगल झाडो में रहा करते थे लेकिन जब से राजनीति पार्टी है तब से आदिवासी मूलनिवासी देशवासी गरीब के गरीब होते गए | आज भी गरीब हो रहे है लूट रहे है देश मूलनिवासी है उनको कुछ नही मिल रहा है और उनके सरगुजा संभाग में गाँव गणराज की स्थापना कर रहे है उसी तरह पुरे छत्तीसगढ़ में भी करना है और अपने हक़ अधिकार को जानना है, संविधान में भी आदिवासी गाँवों को अपना राज चलाने का पूरा अधिकार दिया है उसे हम सब को मिलकर हासिल करना है | मरावी@7354620356

Posted on: Jan 01, 2018. Tags: DHANSAI MARAVI SONG VICTIMS REGISTER

कहाँ उतरे छिप पोरय चला सुग्गा रे...पारम्परिक सुग्गा गीत -

ग्राम-बरपटिया, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से कुवर सिंह मरावी, प्रेम सिंह कुशवाह, हरिनाथ पोर्ते, मानसाय एक पारम्परिक सुग्गा गीत सुना रहे है:
कहाँ उतरे छिप पोरय चला सुग्गा रे-
कहाँ उतरे भगावां रे भैया कहाँ उतरे भगावां-
टाडी उतरे छिप पोरय चला सुगा रे-
अखरा उतरे भगावां चला सुग्गा रे-
काहे ला चिरी-चिरी कगा दबाना-
चल सुग्गा रे काहे ला कलम बना...

Posted on: Dec 14, 2017. Tags: DHANSAI MARAVI SONG VICTIMS REGISTER

हे गा किसान काय हो बताना काय हो सुनाना...किसान गीत -

ग्राम-बरपटिया, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से धनसाय मरावी एक किसानी गीत सुना रहे है:
हे गा किसान काय हो बताना काय हो सुनाना-
पूछतऊं बता देना गा तोरे मेहनत के भाव काहे न-
मोरो मेहनत के भाव नहीं है न-
धरती म मेहनत करके अन्न ला उगातन-
अन्न ला उगाके हम दुनिया ला खिलातन-
तबले भाव हमार नहीं तो हवेगा-
मोरो मेहनत के भाव नहीं है न...

Posted on: Nov 15, 2017. Tags: DHANSAI MARAVI SONG VICTIMS REGISTER

मेरा पैर 7 साल से टूटा है और कोई पेंशन भी नहीं मिलता है राशन कार्ड भी नहीं है, कृपया मदद करें...

सीजीनेट जन पत्रकारिता यात्रा आज ग्राम-बड़े कमेली, जिला-दंतेवाडा (छत्तीसगढ़) पहुँची है वहां से धनसाय मरावी के साथ में कुमार तामो हैं वे बता रहे है कि 7 साल पहले उनका पैर टूट गया था तब से घर में ही रहते है कोई काम नहीं कर पाते है और उनको विकलांग पेंशन भी नहीं मिलता है न ही राशन कार्ड बना है इस सम्बन्ध में उन्होंने ग्राम सभा में शिकायत किये तो सचिव बोले कि नहीं बन पायेगा| उनका अनुरोध है कि विकलांग पेंशन मिले और राशन कार्ड भी बने | इसलिए साथी सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि इन अधिकारियो से बात कर पेंशन दिलवाने में मदद करें: सरपंच@7587101756, कलेक्टर@9179530000, सचिव@9406163408.

Posted on: Nov 11, 2017. Tags: DHANSAI MARAVI DANTEWADA SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download