स्वास्थ्य स्वर : बवासीर बीमारी का घरेलू उपचार-

ग्राम-रहेंगी, पोस्ट-लोरमी, जिला-मुंगेली (छत्तीसगढ़) से वैद्य चंद्रकांत शर्मा बवासीर बीमारी का घरेलू उपचार बता रहे हैं| नीम का तेल 50 ग्राम, कच्ची पिसी फिटकरी और पिसा सुहागा 30 ग्राम लें| फिटकिरी और सुहागा को तेल में डालकर अच्छे से मिला लें| मल करने के बाद अच्छे से साफ़ कर, मल के द्वार या गूदा पर लगायें| इसका उपयोग सुबह शाम करें| दवा का उपयोग करते समय कब्ज से बचें| मिर्च, मसाला युक्त भोजन का सेवन न करे| तजा एवं सुपाच्य भोजन करें| अधिक जानकारी के लिये संपर्क कर सकते हैं : चंद्रकांत शर्मा@9893327457.

Posted on: Jun 01, 2019. Tags: CG CHANDRAKANT SHARMA HEALTH MUNGELI SONG VICTIMS REGISTER

स्वास्थ्य स्वर : मोटापा कम करने के घरेलू नुस्ख़े...

ग्राम-रहंगी, पोस्ट-लोरमी, जिला-बिलासपुर (छत्तीसगढ़) से चन्द्रकान्त शर्मा मोटापा कम करने के घरेलू नुस्ख़े बता रहे हैं: एक गिलास पानी में एक नीबू के रस को निचोड़ दें , और दो चम्मच शहद (मधु) को मिलकर सुबह खाली पेट में लगतार एक सप्ताह तक सेवन करने से लाभ होगा| अधिक से अधिक शलाद खाएं | यह प्रयोग आसानी से सभी अपने घर में कर सकते हैं | अधिक जानकारी के लिए वैद्द्य चंद्रकांत शर्मा@9893327457.

Posted on: May 24, 2019. Tags: BILASPUR CG CHANDRAKANT SHARMA HEALTH SONG VICTIMS REGISTER

स्वास्थ्य स्वर : स्वप्नदोष बीमारी का घरेलू नुस्खा

ग्राम-रहेंगी, पोस्ट-लोरमी, जिला-मुंगेली (छत्तीसगढ़) से वैद्य चंद्रकांत शर्मा स्वप्नदोष के बीमारी का घरेलू नुस्खा बता रहे हैं |
सुखा धनिया कूट कर पीस कर बारीख़ी करले;
इसमें बराबर मात्रा मै मिश्री डाल दे ;
सुबह सूर्य उगने से पहले एक चमच ताज़ा पानी मै मिला कर पीले;
एक गंटे तक कुछ न खाए|
परहेज़: अश्लील फिल्म देखने से परहेज़ करे और गर्म खाना न खाये|
जानकारी के लिये संपर्क कर सकते हैं : चंद्रकांत शर्मा@9893327457

Posted on: May 18, 2019. Tags: CG CHANDRAKANT HEALTH MUNGELI SHARMA SONG VICTIMS REGISTER

स्वास्थ्य स्वर : नशे की आदत से छुटकारा पाने का घरेलू नुस्खा-

ग्राम-रहेंगी, पोस्ट-लोरमी, जिला-मुंगेली (छत्तीसगढ़) से वैद्य चंद्रकांत शर्मा नशे की लत से छुटकारा पाने का घरेलू नुस्खा बता रहे हैं | अजवाइन 100 ग्राम, शौफ 100 ग्राम, काला नमक 60 ग्राम, पीली हरण 50 ग्राम| सभी को पीस ले| उसके बाद तीन या चार नीबू के रस में भिगोकर रात को रख दे| सुबह तवे में सुखाकर रख लें| जब किसी तरह का नशा करने की ईच्छा हो, तब उस मिश्रण को एक चम्मच लेकर धीरे-धीरे चबायें| ये प्रक्रिया प्रतिदिन करें| कुछ दिनों में नशा करने की आदत छूट जायेगी| अधिक जानकारी के लिये संपर्क कर सकते हैं : चंद्रकांत शर्मा@9893327457.

Posted on: May 13, 2019. Tags: CG CHANDRAKANT SHARMA HEALTH MUNGELI SONG VICTIMS REGISTER

स्वास्थ्य स्वर : पथरी बीमारी का घरेलू उपचार-

ग्राम-रहेंगी, पोस्ट-लोरमी, जिला-मुंगेली (छत्तीसगढ़) से वैद्य चंद्रकांत शर्मा पथरी बीमारी का घरेलू उपचार बता रहे हैं| जिन्हें इस तरह की समस्या हो| वे पथरचट्टा पौधे की एक या दो पत्ता लेकर सेंधा नमक के साथ सेवन करें| इससे पथरी की समस्या से आराम मिल सकता है, साथ ही पाचन शक्ति में लाभ हो सकता है| अधिक जानकारी के लिये| संपर्क कर सकते हैं: चंद्रकांत शर्मा@9893327457.

Posted on: May 09, 2019. Tags: CG CHANDRAKANT SHARMA HEALTH MUNGELI SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download