खुसे रे गबरू मीना के वासे...गोंडी गीत-

ग्राम-मेटागुडा, तहसील-कोंटा, जिला-सुकमा (छत्तीसगढ़) से छोटू वट्टी एक गोंडी गीत सुना रहे हैं:
खुसे रे गबरू मीना के वासे-
ऐसे या मासा मिलो नो वासे-
मेता ताड इंडा डाड़े मीना के वासे-
रे रे लईयो रेला रेला-
रे रे लईयो रेला रे रेला...

Posted on: Jan 22, 2020. Tags: CG GONDI KUNJAM BHIMA SONG SUKAMA

जमीन पट्टा के लिए कई बार अधिकारियों के पास आवेदन किया, लेकिन कोई ध्यान नहीं...मदद की अपील-

ग्राम-चीपुरुगुडम, पंचायत-पेदरायगुडम, तहसील-कुकुनूर, जिला वेस्ट गोदावरी (आन्ध्रा प्रदेश) से भीमा जमीन पट्टा समस्या बता रहे हैं| जमीन पट्टा से जुडी समस्या बता रहा है. हमारे इस गाँव को बसे कई साल हो गये इस जगह पर अभी तक जमीन का पट्टा नही मिला है| इस समस्या को अर्थात जमीन पट्टा बनवाने के लिए अधिकारीयों के पास कई बार आवेदन किये परन्तु कोई सुनवाई नही कर रहे है इस लिए सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों से दिये गये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर समस्या को निराकरण कराने में मदद करें. तहसीलदार का नंबर@9849855444.ग्रामीण का संपर्क नंबर@6301020458.

Posted on: Oct 20, 2019. Tags: BHIMA ADIWASI PROBLEM WEST GODAWARI AP

अस्पताल की अभाव समय पर इलाज नही लोगों की हो रही है मौत अधिकारी ध्यान नही रहे है, कृपया मदद

ग्राम-चीपुरुपाड, पंचायत-पेदरायगूडेम, तहसील-कुकुनूर, जिला-वेस्ट गोदावरी (आन्ध्राप्रदेश) से भीमा बता रहे हैं. अस्पताल की अभाव जिसके कारण और बढ़ रही है बीमारी का लक्षण| बताया जा रहा है गाँव के आस-पास कोई अस्पताल नही होने कारण गाँव के लोग बहुत परेशान रहते है. अत्यधिक बीमार होने पर बच्चे, बुजूर्ग, युवा वर्ग नजदीकी अस्पताल नही होने के कारण किसी-किसी की जान चली जा रही है. इस संबध में अधिकारीयों को जानकारी दिया गया है परन्तु कोई अधिकारी नही सुन रहे है. और बताया रहा है सड़क ठीक नही है जिसे सही समय किसी को दूर अस्पताल नही ले जा सकते जिसकी वजह से मौत हो रहा है. इसलिए सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों से दिए गये फ़ोन नंबर पर अधिक से अधिक बात कर इस विषय पर सहयोग करने की अपील कर रहे है. सरपंच@9849855444. संपर्क@8179933802.

Posted on: Oct 17, 2019. Tags: BHIMA WEST GODAWARI AP PROLEM

भूमि पट्टा के लिये आवेदन देते हैं काम नहीं होता-

ग्राम-चीपुरपाड, पंचायत-पेदरायगूडेम, तहसील-कुकुनूर, जिला-पच्छिम गोदावरी (आंध्र प्रदेश) से रवा भीमा बता रहे हैं, उनके पास जमीन का पट्टा नहीं है, पट्टा के लिये आवेदन पत्र दिया गया है, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है इसलिये वे सभी सीजीनेट श्रोताओं से अपील कर रहे हैं कि दिये नंबरों पर बात कर मदद दिलाने का प्रयास करें: तहसीलदार@9482362623, MLA@9849855444. संपर्क नंबर@6302300762.

Posted on: Oct 08, 2019. Tags: ANDHRA PRADESH PROBLEM RAWA BHIMA WEST GODAVARI

4 सप्ताह रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत काम किया था, मजदूरी का भुगतान नही हुआ...मदद की अपील

ग्राम-भरदा, ब्लाक-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से अभिमंनू बता रहे हैं, उन्होंने 4 सप्ताह रोजगार गारंटी योजना अंतर्गत 8 लोगो के सांथ गर्मी के महीने में काम किया था, जिसका मजदूरी का भुगतान नही हुआ, उन्होंने सरपंच, सचिव के पास आवेदन किया, अधिकारी मिल जाएगा, मिल जायेगा बोलते हैं, लेकिन आज तक पैसा नही मिला, इसलिए वे सीजीनेट के सांथियो से अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरो पर अधिकारियों से बात कर मजदूरी का पैसा दिलाने में मदद करें : CEO@9165689001. संपर्क नंबर@6261607315.

Posted on: Oct 09, 2018. Tags: ) ABHIMANNU CG PROBLEM SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download