अरे पढ़ना बढ़ना ता, स्कूल खुले माता...गोंडी गीत

ग्राम-पाठई, पोस्ट-कौड़िया, तहसील-पांढुर्ना, जिला-छिन्दवाड़ा (मध्यप्रदेश) से बस्तीराम नागवंशी एक गोंडी गीत गा रहे हैं जो शिक्षा के ऊपर आधारित हैं जब स्कूल लगता हैं और आदिवासी बच्चे बहुत कम स्कूल जाते हैं तो उनको प्रेरित करने के लिए यह गीत है:
अरे पढ़ना बढ़ना ता, स्कूल खुले माता-
आदिवासी भाई निकुन बाड़ी नींद वाता-
अरे पढ़ना बढ़ना ता, स्कूल खुले माता-
आदिवासी भाई निकुन बाड़ी नींद वाता-
मैडम भी वाता आणि गुरूजी भी वातोल-
आदिवासी भाई निकुन बाड़ी नींद वाता-
अरे पढ़ना बढ़ना ता, स्कूल खुले माता...
बस्तीराम नागवंशी@9425648073.

Posted on: Jul 27, 2018. Tags: BASTIRAM NAGVANSHI CHHINDWARA GONDI SONG

अभी अंग्रेज़ी पहली कक्षा से पढ़ाते हैं पर मेरे स्कूल में गोंडी पढ़ाते हैं कि नहीं मुझे नहीं पता: शिक्

ग्राम-अमोड़ी, विकासखण्ड-अंतागढ़, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से मनोज कुमार ध्रुव बता रहे हैं, वे अमोड़ी शासकीय हाई स्कूल में शिक्षक के पद पर 2006 से पदस्थ हैं, वे कह रहे हैं आज की शिक्षा और पहले की शिक्षा में अंतर है पहले बच्चो को अंग्रेज़ी की पढाई 5वी कक्षा से शुरू की जाती थी, लेकिन आज पहली से ही हो जाती है, जिसके कारण जानकारी बढ़ी है, कई नई नई तरह तरह की योजनाएं भी आती रहती हैं, उनके स्कूल में गोंडी भाषा की पढाई माध्यमिक स्तर पर नहीं होती पर प्राथमिक कक्षा में की जाती है या नहीं उनको नहीं पता है, वे अपने विद्यालय के संचालन के लिए छोटी बड़ी समस्याओ पर गांव वालो की मदद लेते हैं इस प्रकार से वे स्कूल चला रहे हैं |

Posted on: Jul 26, 2018. Tags: BASTIRAM NAGWANSI MANOJ KUMAR DHRUV SONG VICTIMS REGISTER

इमा वारा पाटा अन्ना वारका पाटा...मौसमी गोंडी गीत -

ग्राम-पाठई, तहसील-पान्दुर्ना, जिला-छिन्दवाड़ा (मध्यप्रदेश) से बस्तीराम नागवंशी एक मौसमी गोंडी गीत सुना रहे है:
इमा वारा पाटा अन्ना वारका पाटा-
दिन तो पसियो-पसियो अणि रात आई लाता-
टेम-टेम टेम-टेम पिर्र अर्री लाता-
रिमझिम-रिमझिम बारिश आई लाता-
इदे मौसम उडसी ख़ुशी आई लाता-
झर-झर-झर झरना मने मोहि कीया लाता-
इमा वारा पाटा अन्ना वारका पाटा...

Posted on: Jul 18, 2018. Tags: BASTIRAM NAGWANSHI GONDI GEET

पादय दसन एरर की पा दंता दसन एरर हंजल खोचोरो फे...धर्म गीत

ग्राम-हराडीपा,पंचायत-बरवेनगर, तहसील-चैनपुर, जिला-गुमला (झारखण्ड) से गोलोरिया टोप्पो, शोभा कुजूर और तोसन मिंज चर्च में गाने वाला एक धर्म गीत सुना रही हैं :
पादय दसन एरर की पा दंता दसन एरर हंजल खोचोरो फे-
पा दंता दसन एरर की, पा दंता दसन एरर खांजल खोचोरो फे-
ला लारये ये सोसन गा मोदेरर के रा रा-
लार मातेसन गा मोदेरर के-
हाय रेंगय सोना लेका जिया-
हाय लारये ये सोसन गा मोदेरर के रा रा...

Posted on: Jul 14, 2018. Tags: BASTIRAM NAGWANSI SONG VICTIMS REGISTER

औषधीय पौधा चितावर के नाम पर पड़ा हमारे गांव का नाम चितरपुर...एक गाँव की कहानी-

ग्राम-चितरपुर, पंचायत-कातिम, प्रखण्ड-चैनपुर, जिला-गुमला (झारखण्ड) से ग्रामवासी बर्थलोमी लकरा बता रहे हैं, उनके गांव में एक पौधा होता था, जिसे चितावर के नाम से जानते हैं, जो पूरे गांव में मिलता था, उसी के नाम पर गांव का नाम चितरपुर पड़ा, ये पौधा केवल गांव में ही पाया जाता है, उसे दवा के लिए भी उपयोग करते हैं, लेकिन अब उस पौधे की संख्या कम हो गई है, लोग पौधों को काटकर खेत बना चुके हैं, ये जानकारी उन्हें अपने पूर्वजो द्वारा लिखी किताब से मिली, वर्तमान में गांव में 107 घर है, इस प्रकार से चितरपुर गांव का नाम एक औषधीय पौधा चितावर के नाम पर पड़ा और आज भी इसी नाम से जाना जाता है |

Posted on: Jul 09, 2018. Tags: BASTIRAM NAGWANSI SONG VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download