हम पानी के लिये ढोढ़ी का उपयोग करते हैं, हैंडपंप के लिये आवेदन करते हैं लेकिन अधिकारी ध्यान नही देत

ग्राम-दूधोपारा, पंचायत-भकुरा, तहसील-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से देवहरी, कन्हैयालाल राजवाड़े, नारायण राजवाड़े, रामदुलारे राजवाड़े और हरी लाल बता रहे हैं कि गाँव के वार्ड क्रमांक 3 में हैंडपंप नही होने से स्थानीय लोगों को पीने की पानी की समस्या हो रही है| वहां 10 घर है और लगभग 50 जनसंख्या है| वर्तमान में ग्रामवासी ढोढ़ी (छोटा कुंआ) से पानी उपयोग करते हैं जो आधा किलोमीटर दूर है| निवासियों ने समस्या के निराकरण के लिये अधिकारियों के पास आवेदन किया| अधिकारियों का कहना है बन जायेगा लेकिन आज तक कोई काम नही हुआ| इसलिये वे सीजीनेट सुनने वाले सांथियो से अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर बात कर अधिकारियों से बात कर समस्या को हल कराने में मदद करें :
जिला CEO@9977407988, जनपद CEO@9926192534, PHE@9589733942, सरपंच@9669678058, सचिव@8319650927. संपर्क नंबर@9425648073.

Posted on: Feb 18, 2019. Tags: BASTIRAM NAGWANSHI CG HAND PUMP ODGI SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

हमारे पारा में रोड की बहुत समस्या है, सरपच सचिव को बोलने पर सुनते नहीं है, कृपया मदद करें...

ग्राम-पहाड़पारा, पंचायत-दर्सेडी, ब्लाक-ओडगी, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से बस्तीराम नागवंशी के साथ दूजो, रम्पतबाई, मंगलीसिंह बता रहे है कि उनके गाँव का रोड 3 किलोमीटर तक बहुत ख़राब है| बरसात के दिनों में बहुत कीचड़ होता है आने जाने में बहुत दिक्कत होता है| उनके गाँव में कोई वहां भी आ जा नहीं सकता है| उसके लिए उन्होंने सरपंच,सचिव के पास शिकायत किये थे तो बोलते है कि नहीं बन पायेगा| अगर गाँव में कोई बीमार होता है तो 3-4 किलोमीटर ढोह्कर ले जाना पड़ता है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे है कि इन नम्बरों में बात कर रोड बनवाने में मदद करें: सरपच@9009701570, सचिव@9009012493, जिला कलेक्टर@9826443377, जिला C.E.O.@9977407788, जनपदC.E.O.@9926192534.

Posted on: Feb 08, 2019. Tags: BASTIRAM NAGWANSHI CG ROAD SONG SURAJPUR VICTIMS REGISTER

वनांचल स्वर : लोग वन उपजों को इकठ्ठा कर समूह को बेचते हैं, सरकार उसे समूह से खरीद लेती है -

ग्राम-संगम, तहसील-पखांजूर, ब्लाक-कोयलीबेडा, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से सीजीनेट जन पत्रकारिता जागरूकता यात्रा के बस्तीराम नागवंशी गाँव के एक निवासी से चर्चा कर रहे हैं वे बता रहे हैं, उन्हें जंगल से कई तरह के वन उपज प्राप्त होते है, जिसमे लाख, कोसुम बीजा, महुआ बीजा, टोरा बीजा आदि शामिल है, जिसको वे इकठ्ठा कर समूह को बेचते हैं, जिसके लिए सरकार समूह को पैसा देता है, लाख कोसुम के पेड़ से प्राप्त होता है, दूसरे पेडो से भी लाख प्राप्त होता है, लेकिन कोसुम पर ज्यादा होता है, वे महुआ का रस बनाते है, महुआ को भी इकठ्ठा कर समूह को बेचते हैं, इस तरह से वन उपज गाँव में लोगो के जीवन यापन का एक साधन है | इस इलाके में कोसा अधिक नहीं होता है

Posted on: Sep 21, 2018. Tags: BASTIRAM NAGWANSI CG KANKER SONG VANANCHA SWARA VICTIMS REGISTER

तिमा नामोर नानोरे नानो रे तिमा नामोर नानो रे...गोंडी हुलकी गीत -

ग्राम-आमगाव, तहसील-अंतागढ, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से मंगलदाई और गंगाबाई एक गोंडी हुलकी गीत सुना रहे हैं :
तिमा नामोर नानोरे नानो रे तिमा नामोर नानो रे – गायतन लोनी वेहट रा पेकोरिट – गायतन लोनी वेहट रा लेयोर-
पुनवा मिह्नेक आयो रा लेयोरिट – पुनवान पूछे मायतोरोम पेकोरिट – अदे गायतन लोनु रा लेयोरिट – तेद्का तेदोर इनता रा लेयोरिट...

Posted on: Aug 31, 2018. Tags: ANTAGARH BASTIRAM CG GONDI HULKI KANKER SONG

बारिश ता मंजा इमा येता नवा सांगो दा, लक इमा बाड़ी उतोनी...गोंडी बरसात गीत

ग्राम-पाठई, पोस्ट-कौड़िया, तहसील-पांढुर्ना, जिला-छिन्दवाड़ा (मध्यप्रदेश) से बस्तीराम नागवंशी एक गोंडी गीत सुना रहे है, इस गीत को बरसात के समय में गाया जाता हैं, जब हमारे यहाँ दांडिया या डंडार होता हैं और ढोल बजते है:
बारिश ता मंजा इमा येता नवा सांगो दा,लक इमा बाड़ी उतोनी-
बारिश ता मंजा इमा नवा सांगो दा, लक इमा बाड़ी उतोनी-
सुर-सुर-सुर वडी ताकी लाता,सुर-सुर-सुर वडी ताकी लाता-
रिमझिम-रिमझिम बरसात आयी लाता-
निवा पोंडिना,निवा पोंडिना इमा समले किम सांगो दा-
लक इमा बाड़ी उतोनी बारिश ता मंजा-
डम डम-डम डम ढोल नेकी लाता, डम डम-डम डम ढोल नेकी लाता-
कट कट-कट कट येनदी इमा लाता, कट कट-कट कट येनदी इमा लाता-
अणि दांदर ता पोल इमा सजी किम नवा सांगो दा,लक इमा बाड़ी उतोनी-
बारिश ता मंजा इमा येता नवा सांगो दा,लक इमा बाड़ी उतोनी...
बस्तीराम नागवंशी@9425648073.

Posted on: Jul 28, 2018. Tags: BASTIRAM NAGVANSHI CHHINDWARA GONDI SONG

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download