मेरे सी जी नेट लाखो में हीरा...सायरी-

जिला-गया (बिहार) से भोला कुमार एक सायरी सुना रहे हैं:
चम्मच-चम्मच में जीरा-
मेरे सी जी नेट-
लाखो में हीरा-
चम्मच-चम्मच में जीरा...(AR)

Posted on: Mar 18, 2021. Tags: BHOLA KUMAR BIHAR GAYA SAYRI

हट गई मलिनिया दुकान ये माई...भोजपुरी भक्ति गीत-

जिला-गया (बिहार) से भोला कुमार एक भक्ति गीत सुना रहे हैं:
घोड़ा लाया बलि मईया-
गरजत अबली हो-
हट गई मलिनिया दुकान ये माई-
पहिले से कहती मईया-
टीका भी रखती हो-
सब टिकवा गईले मोर बिकाये ये माई...(AR)

Posted on: Mar 18, 2021. Tags: BHAKTI SONG BHOLA KUMAR BIHAR GAYA

नई झुलनी के छईयां बलम...भोजपुरी गीत-

जिला-गया (बिहार) से भोला कुमार एक भोजपुरी गीत सुना रहे हैं:
नई झुलनी के छईयां बलम-

दोपहरिया बिताई ला हो-
अहबा बिताई ला दोपहरिया बिताई ला-
ओहि झुलनी के छईयां गोदी-
हम री मिगिया बिताई लेब हो-
चार महिनमा गर्मी के दिन मा-
गर्मी के दिन मा हो चुये पसिनबा...(AR)

Posted on: Mar 18, 2021. Tags: BHOJPURI SONG BHOLA KUMAR BIHAR GAYA

वनांचल स्वर: जंगल में हर्रा, बहेड़ा, चिरोंजी, बांस, साल, इत्यादि पेड़ पाए जाते हैं...

ग्राम-हाटकर्रा, ब्लॉक-भानुप्रतापपुर, जिला-कांकेर (छत्तीसगढ़) से भोलाराम पटेल बताते हैं कि उनके गाँव से 3 किलोमीटर दूर 6 किलोमीटर की घाटी है। वहां एक मंदिर भी है जहां लोग दर्शन के लिए आते हैं। इस घाटी के अंत में तरांदुल गाँव है। रायपुर, भिलाई तक के लोग यहाँ घूमने आते हैं। घाटी के आस पास के जंगल क्षेत्र से आदिवासी समाज को लाभ है। जंगल में हर्रा, बहेड़ा, चिरोंजी, बांस, साल, इत्यादि पेड़ पाए जाते हैं। सम्पर्क@7722929429.

Posted on: Mar 09, 2021. Tags: BHOLA RAM CG KANKER VANANCHAL SWARA

वनांचल स्वर: कलपांज पहाड़ की कहानी...

ग्राम- हाटकर्रा, तहसील- भानुप्रतापपुर, जिला-उत्तर बस्तर कांकेर (छत्तीसगढ़) से भोला राम पटेल कलपांज पहाड़ के बारे में बता रहे हैं, जिसको कुछ स्थानीय निवासी गोटुल डोंगरी भी बोलते हैं। पुराने समय में वृद्ध लोग रात को पहाड़ पर खेलने जाते थे और सवेरे घर वापस आ जाते थे। बहुत से लोग वहां पिकनिक मनाने जाते हैं। जन्माष्टमी और माघ पूर्णिमा पर्व के दिन लोग घूमने जाते हैं। वहाँ सूर का पेड़ भी पाया जाता है, जिससे लोग नशा भी करते हैं। वहां पर बॉक्साइट और ताम्बे की खदान भी है। सम्पर्क@7722949229. (185606) GT

Posted on: Feb 17, 2021. Tags: BHOLARAM PATEL CG KANKER VANANCHAL SWARA

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download