बहनों अपनी शक्ति जगाकर जुट जाओ निर्माण में...नारी गीत

मालीघाट, जिला-मुजफ्फरपुर (बिहार) से सुनील कुमार बहनों के ऊपर एक गीत सुना रहे है:
बहनों अपनी शक्ति जगाकर जुट जाओ निर्माण में-
बहनों अपनी शक्ति जगाकर जुट जाओ निर्माण में-
संस्कृति का सौभाग्य छिपा है नारी के उत्थान में-
बहनों अपनी शक्ति जगाकर...

Posted on: Nov 10, 2016. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER

भगवान की याद के साथ साथ अपना काम करते रहना भी जरूरी है...बिहार से प्रेरक कहानी

मालीघाट मुजफ्फरपुर (बिहार) से सुनील कुमार एक कहानी सुना रहे हैं | इस कहानी का शीर्षक “भगवान की याद” है । बहुत समय पहले की बात है जब उत्तर बिहार के लोग राजधानी या दक्षिण बिहार जाने के लिए नाव के सहारे गंगा पार कर आते थे | एक बार की बात है जब आंधी तूफान आया और नाव बुरी तरह डोलने लगा और अपने गन्तव्य से विपरीत दिशा में भी जाने लगा । सभी लोग डर गये और उस नाव चलाने वाले भी भगवान को याद करने लगे |तभी मुख्य नाविक आया और उसने कहा कि भगवान को याद करते हुए अपना परिश्रम भी जारी रखो जरुर ही सफलता मिलेगा तो सभी नाविकों ने फिर कार्य करना चालू कर दिया तब वह नाव धीरे-धीरे खतरे से उबर गया । सुनील कुमार@9308571702

Posted on: Nov 09, 2016. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER

महिला पंच बार-बार शौचालय की मांग कर रही हैं पर पंचायत की बैठक में कोई उनकी नहीं सुनता...

ग्राम पंचायत-सुमेरा, कुढ़रनी ब्लाक जिला-मालीघाट, मुजफ्फरपुर (बिहार) में सुनील कुमार इस वक्त ग्राम पंचायत की बैठक में है और उनके साथ गाँव की कई महिला वार्ड सदस्य या पंच उपस्थित हैं जो अपने ग्राम पंचायत में शौचालय नही बनने की समस्या बता रही हैं वे बता रही हैं कि शौचालय नहीं होने से गाँव की महिलाओं को बहुत दिक्कत होती है शौचालय बनाने के लिए आवेदन भी दिया गया है पर अधिकारियो द्वारा कोई कारवाही नही की गयी है| अत: वे सीजीनेट सुनने वाले साथियों से मदद के लिए अपील कर रहे हैं कुढरनी ब्लाक के CEO का नंबर 08544412684 है आप से अनुरोध है कि कृपया उन्हें फोन कर उन पर दबाव डालें कि वे यह सुनिश्चित करें कि महिला सदस्यों की बात को सूना जाए । सुनील@9308571702

Posted on: Nov 06, 2016. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER

गाम के आधिकारी तोहे बड़का भैया हो...सामा चकवा गीत

मालीघाट,जिला-मुजफ्फरपुर (बिहार) से सुनील कुमार एक पारम्परिक सामा चकवा लोक गीत सुना रहे है जिसमें गाँव के अधिकारी से गांव में तालाब खुदवाने का अनुरोध किया जा रहा है, सामान्यत: यह गीत गांव की महिलाओं के द्वारा गाया जाता है :
गाम के आधिकारी तोहे बड़का भैया हो, तोहे बड़का भैया हो-
ओ भैया दस पांच पोखरा खोनाई दिह चंपा फूल लगाई दिह हो-
भैया लोभएल भौजी हार गुथु हे-
आहे सेहो हार पहिर बड़की बहिनी-
साम चकेबा खेलत हे...

Posted on: Nov 05, 2016. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER

वन्य पशुओं द्वारा जान हानि, घायल होने, फसल या घर को नुकसान होने पर मुआवजे का प्रावधान है...

सुनील कुमार शासकीय वनविभाग रायगढ़ जिला छत्तीसगढ़ द्वारा मिलने वाले मुवावजा के सम्बन्ध में लागू योजना के बारे में बता रहे है | अगर किसी भी प्रकार की जनहानि होती है तो इस नयी जानकारी के अनुसार ४ लाख तक मुवावजा देने का प्रावधान है, तुरंत सहायता २५ हज़ार, अपंग होने पर २ लाख मिलता है | वन्य पशु के द्वारा फसलों को किसी प्रकार की हानि पहुचाया जाता है, तो उसके लिए भी ९ हज़ार प्रति एकड़ और ९५,००० घर के लिए मुवावजा की व्यवस्था लागू है, पहाड़ी क्षेत्र के लिए यह मदद अधिक है |यह जानकारी छत्तीसगढ़ राज्य जिला रायगढ़ के प्रशासनिक अधिकारियो द्वारा जारी किया गया है अधिक निःशुल्क जानकारी के लिए सम्पर्क करे 18002332631। सुनील कुमार@9308342087

Posted on: Nov 04, 2016. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER

« View Newer Reports

View Older Reports »

Recording a report on CGNet Swara

Search Reports »


YouTube Channel




Supported By »


Environics Trust
Gates Foundation
Hivos
International Center for Journalists
IPS Media Foundation
MacArthur Foundation
Sitara
UN Democracy Fund


Android App »


Click to Download


Gondi Manak Shabdkosh App »


Click to Download