मेरा राशनकार्ड नही बना है, शिकायत करने पर भी ध्यान नही दे रहे हैं, कृपया मदद की अपील-
ग्राम पंचायत-भेजा, (छिंदभाटा पारा) ब्लाक-लौहंडीगुडा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से भगवती बता रहे हैं, दो साल हो गया हैं, उनका राशनकार्ड नहीं बना है, राशन नही मिलने से बहुत दिक्कत होती हैं, बनी मजदूरी कर के अपना जीवन यापन करते हैं, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को आवेदन किये हैं, लेकिन अभी तक उनका राशनकार्ड नही बना हैं, इसलियें सीजीनेट साथियों से मदद कि अपील कर रहे हैं, की अधिकारियों से बात कर राशनकार्ड बनवाने में मदद करें: सरपच@9479224461, सचिव@7648021198, CEO@8889251366, कलेक्टर@8458946694.
Posted on: Dec 23, 2021. Tags: BHAGAWATI CG GUHAR LOHANDUGUDA PROBLEM RATION CARD
2005 से मेरा राशनकार्ड नही बना है, बोलने पर भी कोइ ध्यान नही दे रहे हैं, कृपया मदद करें...
जेलवाडा सिविर, जिला-बीजापुर (छत्तीसगढ़) से मोनिका मरावी साथ के साथ में दुलेश्वरी पति का नाम मंगल बता रही हैं कि पहले वे लोग सुमनार पंचायत में रहते थे, 2005 में सलवा जुडूम के कारण अपना गाँव छोड़ कर जेलवाडा सिविर में आकर अपना जीवन यापन कर रहे हैं, लेकिन अभी तक उनका राशनकार्ड नही बना है इसके लियें उन्होंने नगर पालिका शिकायत कियें थे लेकिन अभी तक नही बना है, इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दियें गयें नंबरों पर बात करके राशनकार्ड बनवाने में मदद करें: संपर्क@6267875486, नगर पालिका@6260414371, अध्यक्ष@6260714410.
Posted on: Dec 21, 2021. Tags: BIJAPUR CG DULESHWARI RATION CARD PROBLEM
मेरा राशनकार्ड नही बना हैं बोलने पर भी ध्यान नही दे रहे हैं, कृपया मदद करें...
ग्राम- बोसेड़ा, पंचायत-छोटे किलेपाल, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बुधराम बता रहे हैं उनका राशनकार्ड नही बना है, सरपंच को बोलने से बोलते हैं अलग से नही बनेगा| पिता जी का राशनकार्ड में नाम जुड़ेगा बोले हैं| लेकिन अभी तक राशन कार्ड में नाम नही जुड़ा हैं, इसलिए सीजीनेट के साथियों को से मदद की अपील कर रहे हैं की दियें गयें नंबरों पर बात कर राशनकार्ड में नाम जुड़वाने में मदद करें: सम्पर्क नंबर@9770919460, सीईओ@9406016762.
Posted on: Dec 19, 2021. Tags: BASTANAR BUDHRAM CG PROBLEM RATION CARD
मैंने राशनकार्ड के लिए आवेदन किया, लेकिन कोई अधिकारी ध्यान नही दे रहे है, कृपया मदद करें...
पनारा पारा शिविर जिला-बीजापुर (छत्तीसगढ़) पदमा बता रही है कि उन्हें हिंसा के भय से गाँव छोड़ना पड़ा अभी वह बीजापुर में रहती हैं| वे रोजी मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे हैं| उनका राशनकार्ड नहीं बना है, इसके लिए उन्होंने 3 साल पहले कलेक्टर से शिकायत की थी लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई है, इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिये गये नंबरों पर बात करके राशनकार्ड बनवाने में मदद करें: संपर्क@9098147033, नगर पालिका माझी@6260414371, अध्यक्ष@6260714410.
Posted on: Dec 17, 2021. Tags: BIJAPUR CG PADMA RATION CARD PROBLEM
मेरा राशनकार्ड नही बना हैं,बोलने पर भी कोई ध्यान नही दे रहे हैं, कृपया मदद की अपील-
ग्राम पंचायत-थिमतुर, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बूटलूराम पिता हन्दोराम बता रहे हैं, कि उनका राशनकार्ड नही बना है, बनी मजदूरी कर अपना जीवन यापन करते हैं, इसके लिए उन्होंने सचिव-सरपंच के पास कई बार फार्म भी भर चुके है, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नही हुआ हैं, इसलिए सीजीनेट से साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गये नंबरों पर बात कर के राशनकार्ड बनवाने में मदद करें: सीईओ@9406016762, कलेक्टर@8458956694, सचिव@9399134286, सम्पर्क नंबर@9399134286.