हमारे गांव में पानी की बहुत समस्या है, नदी का गंदा पानी पीना पड़ता है, कृपया मदद करें...
ग्राम पंचायत-किलेपाल (पांडूपारा), ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से पिंकी पोयाम बता रहे हैं, उनके गांव में पानी की बहुत समस्या हैं, हैंडपंप नही लगा हैं, पानी की बहुत समस्या हैं, नदी का गंदा पानी पीना पड़ता हैं, वहां 20 घर का बस्ती हैं, इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को शिकायत कियें हैं, लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही हुआ हैं, इसलिए सीजीनेट साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं, की दियें गयें नंबरों पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें: सरपंच@7702524570, CEO@9406016762, कलेक्टर@8458956694.
Posted on: Jun 15, 2022. Tags: BASTANAR CG PINKI POYAM PROBLEM WATER
हमारे गाँव मे पुलिया नहीं बना है बरसाथ के समय आने जाने मे दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, कृपया मदद
ग्राम पंचायत-आदवाल, (मुचकी पारा) ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से बुधराम बता रहे हैं की उनके गाँव में पुलिया की बहुत समस्या है| पुलिया नहीं होने के कारण गाँव के ग्रामीणों को आने जाने मे बहुत परेशानी होती है| इसके लिए उन्होंने सचिव सरपंच को आवेदन दिए हैं लेकिन अभी तक पुलिया नहीं बना है| इसलिए सीजिनेट के साथियों से अपील कर रहे हैं की दिए गए नंबर पर बात कर के पुल लगवाने में मदद करें:
संपर्क नंबर@7879799839, सरपंच@7748975207.
Posted on: Jun 14, 2022. Tags: AADWAL BASTANAR BASTAR BUDHARAM MUCHAKI CG DAM PROBLEM
हमारे गाँव में आंगनबाड़ी नहीं बना हैं बोलने पर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं,कृपया मदद करे...
ग्राम-मुतानपाल न.2 मुसकुंठापारा,ब्लॉक-बास्तानार,जिला बस्तर(छत्तीसगढ़) से माजिराम मुचाकी बता रहे हैं,की कुम्मापारा में आंगनबाड़ी भवन नहीं बना हैं,उस गाँव से आंगनबाड़ी में पड़ाई करने वाले छोटे छोटे बच्चे कम से कम 50 या 60 होंगे आंगनबाड़ी बनवाने के लिए 5 या 6 साल से ही सिकायत कर रहे हैं, पर कोई जवाब नहीं आ रहा हैं,इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपिलं कर रहे हैं,की दिया गया नम्बरों पर बात कर उनकी गाँव के आंगनबाड़ी बनवाने में मदद करे|सरपंच @7587885318. सचिव@7697581375. सीईओ@9406016762. कलेक्टर@8488956694. संपर्क नंबर@8817260291.
Posted on: Jun 08, 2022. Tags: AANGANBADI BASTANAR BASTAR CG MAJIRAM MUCHAKI PROBLEM
पानी के लिए गांव के ग्रामीणों को पानी के लिए बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-किलेपाल, ब्लाक-बास्तानार, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से शांति पोयाम बता रहे हैं गांव में हैण्डपंप नहीं बना है| गांव के ग्रामीणों को पानी के लिए बहुत परेशानी होती है| लोगों को पानी के लिए दूर जाना पड़ता है। इसके लिए उन्होंने कई बार शिकायत किया है लेकिन अभी तक हैंडपंप ठीक नहीं हुआ है, इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं कि दिए गए नंबरों से मदद करे के हैंडपंप ठीक कराने में मदद करें: संपर्क नंबर@6268616684, कलेक्टर@8488956694.
Posted on: Jun 08, 2022. Tags: BASTANAR BASTAR CG KILEPAL PROBLEM SHANTI POYAM WATER
बिजली नहीं होने के कारण ग्रामीणों को बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद करें-
ग्राम-रमगांव पोस्ट-लोलकी, तहसील-प्रतापपुर, जिला-सूरजपुर (छत्तीसगढ़) से बुददुराम जी सी नेट के जरिए अपनी समस्या की साझा कर रहे हैं, हमारे गाँव में बिलजी की समस्या है 3 साल हो गए लाइट का इंतजार करते हुए खंबा खड़ा कर छोड दिए हैं किन्तु अब तक लाइट नहीं लगा पा रहे है|कृपया इस नंबर पर संपर्क कर सरपंच सचिव को इस बात के लिए याद दिलाया जाय उन्हे दबाव बनाया जाय|सरपंच@7270927609, सचिव@9340033933, पीड़ित@8980834092.