धन्य है वे जो मन हीन दीन है...ईशा मसीह का उपदेश-
सुनील कुमार ईशा मसीह की वाणी सुना रहे है:
धन्य है वे जो मन हीन दीन है-
क्योंकि स्वर्ग पे राज उन्ही का है-
धन्य है वे जो लोग शोक करते है-
क्योंकि वे शांति पायेंगे-
धन्य है वे जो नम्र है-
क्योंकि वे पृथ्वी के अधिकारी होंगे-
धन्य है वे जो धर्म के भूखे और प्यासे होंगे है-
क्योंकि वे तृप्त किये जायेंगे-
धन्य है वे जो दयावान है दया की जाएगी...
Posted on: Dec 26, 2017. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
खोजो तो पावोगे, मांगोगे तो मिलेगा, खटखटाओ तो खोल दी जाएगी क्योंकि ढूंढने से ही मिलता है...
सुनील कुमार आज बड़े दिन या क्रिसमस के उपलक्ष्य में यीशु मसीह की अभयवाणी सुना रहे हैं : जो मेरे पीछे हो लेगा वह अंधकार में नही चलेगा इसलिए पहले ईश्वर के राज और धर्म की खोज करो और ये सब वस्तुए तुम्हे मिला दी जाएगी, खोजो तो पावोगे, मांगोगे तो मिलेगा, खटखटाओ तो खोल दी जाएगी क्योंकि मांगने से दिया जाता है और ढूंढने से मिलता है परिश्रम करने वाले और बोझ से दबे लोगो मेरे पास आओ मै तुम्हे आराम दूंगा जो लोग मेरे पास आते हैं उन्हें मै विश्राम देता हूं. मैं पापियों के पास जाता हूँ उससे लोग भला बुरा कहते हैं पर उनको प्रायश्चित की और लेकर जाना मेरा कर्म है तुम भी धैर्य रखो और अंत तक साथ चलो, जीत तुम्हारी होगी। मैं नम्र और मन में दीन हूँ, मुझसे सीखो
Posted on: Dec 25, 2017. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
जीसस जिन्दा थे तो उनके लिए क्या किया, जीसस को अपनी सूली खुद अपने कंधो पर ढोनी पड़ी...
मालीघाट, मुजफ्फरपुर (बिहार) से सुनील कुमार आज बड़े दिन या क्रिसमस या ईसा मसीह के जन्मदिन के अवसर पर सारे संसार को संबोधित करते हुए कहते है तुम राम, बुद्ध, महावीर, किसी को भज सकते हो, लेकिन जब महावीर जिन्दा थे तुमने पत्थर मारे, जब बुद्ध जिन्दा थे तब उनकी हत्या की कोशिश की, मीरा के गुण गाते हो जब मीरा जिन्दा थी तब जहर के प्याले भेजे, तुम बड़े ही अजीब लोग हो अभी जितने मंदिर जीसस के लिए समर्पित हैं उतने किसी के लिए नही होंगे, लेकिन जब जीसस जिन्दा थे तो उनके लिए क्या किया? जीसस को सूली खुद अपने कंधो पर ढोनी पड़ी जैसे कोई चोर या हत्यारे हो. ये कैसा समाज है जो अपने गुरु को मरने के बाद उसकी पूजा करता है?
Posted on: Dec 25, 2017. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
मोहे लेले के निशजनी मोरा मनवा...विवाह गीत -
मालीघाट, जिला-मुजफ्फरपुर (बिहार) से सुनील कुमार एक विवाह गीत सुना रहे है:
मोहे लेले के निशजनी मोरा मनवा-
पवनवा रागों ये वो पवनवा रागों-
सिया के सजनवा रागों-
राजा दशरत के दुलरवा-
अखियन में काजर काली-
होटवा में पान की लाली...
Posted on: Dec 25, 2017. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
पिया लादा दो लड्डू मोती चूर के जाके साईकिल ना...लोक गीत -
मालीघाट, मुजफ्फपुर (बिहार) से सुनील कुमार एक लोक गीत सुना रहे हैं :
पिया लादा दो लड्डू मोती चूर के जाके साईकिल ना – टिकवा माथे पे दमके बिंदिया माथे भी चमके – पिया लादा तू झुमका मोती झील से जाके साईकिल से ना – कोरा कजरा के चमके ओठवा लाला रंग दमके – पिया लदा तू नथनी मोती झील से जाके साईकिल से ना – चुडिया हाँथ में खनके ओमे कंगना जे दमके
पिया लदा तू सिंदुर मोती झील से जाके साईकिल से ना...