भाषण में गरीब कहिके शासन करे हो...गीत
जीवन संगम बोधगया (बिहार) से सुनील कुमार जनवादी अन्दोलन में गीत और कठपुतली नाटक के माध्यम से दिए जा रहे संदेश को सुना रहे हैं :
भासन में गरीब कहिके शासन करे हो-
जब मागय है मजदूरीया तो लाठी मारे हो-
की खाईली की ना खाईली केहू ना पूछे वाला-
कह संगठन कुछ जोर लगाओ कईसन ई समाज बा-
नजर उठा के देख लो रे भईया कईसे सबके राज बा-
भासन में गरीब कहिके शासन करे हो...
Posted on: Mar 02, 2018. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
संविधान में समीक्षा कर आरक्षण का आधार आर्थिक होने की मांग को लेकर आन्दोलन कर रहे हैं...
पटना (बिहार) से धनवन सिंह राठौर बता रहे है आज देश के संविधान को 65 साल हो चुके हैं| उसमे हर 10 साल में एक समीक्षा होनी चाहिए| लेकिन राजनितिक कारणों से इस पर कोई समीक्षा नही की गई | जिसके कारण जिस समाज को आरक्षण मिला उस समाज के लोग आज भी वही है सिर्फ 2 से 5 प्रतिशत लोग जो संपन्न, सक्षम, बड़े पद पर है वही इसका फायदा ले रहे हैं लेकिन वास्तव में जिसे लाभ मिलना चाहिए उनको नही मिला है | अखिल भारतीय मोर्चा की विचार धारा है कि गरीबी जाति या धर्म के अनुसार नही आती | इसलिए आरक्षण का आधार आर्थिक होना चाहिए| वे इन्ही मांगो को लेकर देश में आन्दोलन कर रहे है. सुनील कुमार@9308571702.
Posted on: Mar 02, 2018. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
बदलाव के लिए वैकल्पिक मीडिया की तरह वैकल्पिक राजनीति भी जरुरी है...
मुजफ्फरपुर (बिहार) से सुनील कुमार बता रहे हैं आज देश में वैकल्पिक मीडिया की तरह वैकल्पिक राजनीति का होना भी जरुरी है| सरकार चाहे कितनी भी अच्छी हो बदलते रहना चाहिए जिस तरह टोकरी में रखे पान के पत्ते को यदि हम फेरे नही तो सड़ जाता है इसीतरफ किसी भी एक पार्टी को लगातार मौका देने से व्यवस्था बिगड़ जाती है इसलिए मौका सबको देना चाहिए जिससे क्षेत्र के बदलाव के सांथ एकजुटता कायम रहे | वे बता रहे हैं कि आजकल स्वराज पार्टी नाम से एक नई पार्टी आई है उसी तरह आपके इलाकों में भी नए लोग और नई पार्टियां उभर कर आ रही होंगी और उनको लगता है कि बेहतर भविष्य के लिए नर लोगों और नई पार्टियों को भी मौक़ा देना चाहिए। सुनील कुमार@9308571702.
Posted on: Mar 02, 2018. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
निसराम भैया बा रे धरती के ललनवा रे जाम...बिहार से चुनाव गीत
मुजफ्फरपुर (बिहार) से मुखिया पद के उम्मीदवार उमेश कुमार वहां पंचायत चुनाव के बीच एक गीत सुना रहे हैं :
निसराम भैया बा रे धरती के ललनवा रे जाम-
ये जाम धरती के ललनवा रे जाम-
ये जाम जनता के खातिर लेहल जन्म यहाँ रे जाम...
Posted on: Mar 01, 2018. Tags: SONG SUNIL KUMAR VICTIMS REGISTER
ऐ बुड़बक, देखो होली में जो है तुम लोग अच्छे से अबीर डालना सबको, गोबर कीचड मत यूज़ करना...
मुजफ्फरपुर (बिहार) से मिमिक्री कलाकार निराले भाई अलग-अलग राजनेताओं, फिल्म कलाकारो की आवाज निकालकर होली पर रंग के उपयोग पर संदेश दे रहे हैं, होली रंगों का त्योहार है और उसे रंगों से ही मनाना चाहिए, रंग में किसी भी प्रकार की चीज जैसे गोबर, कीचड़ आदि का प्रयोग कर उसे खराब ना करे, वे यह सन्देश दे रहे हैं जिससे त्यौहार का आनंद ख़त्म हो जाए और उसकी गरिमा कम हो. जिससे हम ये त्योहार हम हमेशा मनाते रहे| वे बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, फिल्म अभिनेता शाहरुख खान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदि की आवाज़ निकालकर मनोरंजक तरीके से यह सन्देश देने का प्रयास कर रहे हैं लालू यादव कहते हैं :ऐ बुड़बक, देखो होली में जो है तुम लोग अच्छे से अबीर डालना सबको, गोबर मत यूज़ करना