बदलाव के लिए वैकल्पिक मीडिया की तरह वैकल्पिक राजनीति भी जरुरी है...
मुजफ्फरपुर (बिहार) से सुनील कुमार बता रहे हैं आज देश में वैकल्पिक मीडिया की तरह वैकल्पिक राजनीति का होना भी जरुरी है| सरकार चाहे कितनी भी अच्छी हो बदलते रहना चाहिए जिस तरह टोकरी में रखे पान के पत्ते को यदि हम फेरे नही तो सड़ जाता है इसीतरफ किसी भी एक पार्टी को लगातार मौका देने से व्यवस्था बिगड़ जाती है इसलिए मौका सबको देना चाहिए जिससे क्षेत्र के बदलाव के सांथ एकजुटता कायम रहे | वे बता रहे हैं कि आजकल स्वराज पार्टी नाम से एक नई पार्टी आई है उसी तरह आपके इलाकों में भी नए लोग और नई पार्टियां उभर कर आ रही होंगी और उनको लगता है कि बेहतर भविष्य के लिए नर लोगों और नई पार्टियों को भी मौक़ा देना चाहिए। सुनील कुमार@9308571702.