बुज़ुर्ग को सहारे की ज़रूरत, पेंशन नहीं मिल रहा है, कृपया मदद करें-
ग्राम-बास्तामुंडा, पंचायत-छिन्द्बहार, ब्लॉक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से मुक्ति कश्यप बता रही हैं कि उनकी उम्र 70 वर्ष से अधिक हो गई है| आधार कार्ड और बाकी के सभी ज़रूरी कागज़ात उन्होंने सरपंच के पास जमा कर दिया है| किन्तु अभी तक पेंशन मिलने की कोई सुचना नहीं मिली है| इसलिए वे सीजीनेट के सुनने वाले साथियों से अनुरोध कर रहे हैं कि उन्हें पेंशन दिलवाने में मदद करें| संपर्क नंबर@7722884009, सरपंच@7087797876, सचिव@9406109547.
Posted on: Jul 25, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA PROBLEM WARDHA PENSION
पेंशन नहीं मिलने के कारण बहुत परेशानी होती है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-बांडापारा, ब्लाक-दर्भा, जिला-बस्तर (छत्तीसगढ़) से रूपधर कश्यप बता रहे हैं उनको पिता जी को वृधा पेंशन नहीं मिल रहा है| सचिव सरपंच को बोले हैं लेकिन अभी तक नहीं मिला है| उन्हें पेंशन नहीं मिलने के कारण बहुत परेशानी होती है| इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की अपील कर रहे हैं की दिए गयें नंबर पर बात कर के समस्या का समाधान कराने में मदद करें| सरपंच@9407669833, संपर्क नंबर@6261197021, सचिव@9406109008, चितापुर सरपंच@7974104633, सचिव@9479095347, सीईओ@946166884.
Posted on: Jul 21, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA OLD AGE PENSION PROBLEM
पेंशन नहीं मिलने के कारण बहुत परेशानीयों का सामना करना पड़ता है, कृपया मदद करें-
ग्राम पंचायत-सीतापुर बोडगेबटा,ब्लॉक-दरभा,जिला-बस्तर(छत्तीसगढ़) से कोया कश्यप बता रहे है कि वे 60-65 उम्र के है,उन्हें आज तक डोकरा पैसा नहीं मिल रहा है,इसके लिए सरपंच को बताने से आपका उम्र नहीं हुआ बताते है,ग्रामीण का कहना है कि सरपंच कि और से उनका आधार कार्ड सुधार दिया तो उन्हें डोकरा पैसा मिल सकता है,इसके लिए सरपंच को बताने से ध्यान नहीं दे रहे है,इसलिए साथी सीजीनेट के श्रोताओ से मदद कि अपील कर कि दिया गया नंबरों पर बात कर उनकी समस्या का निराकरण कराने कि मदद करे|सरपंच@6261508211, सचिव@9479095347
Posted on: Jul 21, 2022. Tags: BASTAR CG DARBHA PENSION PROBLEM
मुझे पेंशन नहीं मिल रहा हैं बोलने पर भी ध्यान नहीं दे रहे हैं..कृप्या मदद करे..
ग्राम-हेरांडीपारा, पंचायत-बाग़मुंडी,ब्लाक-बास्तानार,जिला-बस्तर,(छत्तीसगढ़)से अड्मोराम बता रहे हैं की उनको पेंशन नही मिलता हैं उम्र 50 या 55 साल के है और वोट भी देते हैं इन लोग सरपंच से कई बार बात सित भी किए पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं इसलिए सीजीनेट के साथियों से मदद की आपील कर रहे हैं की पेशन समस्या का समांधान हो सके| सरपंच@6269813062
Posted on: Jul 21, 2022. Tags: BASTANAR CG PENSION PROBLEM
सरकारी योजनाओं के अंतर्गत ब्लाइंड पेंशन मिलता है, परन्तु हमें नहीं मिल रहा है, कृपया मदद करें-
हरियाणा से प्रिंस कुमार बता रहे हैं कि उनकी उम्र 17 वर्ष और ब्लाइंड हैं सरकारी योजनाओं के अंतर्गत ब्लाइंड पेंशन मिलता है| उन्होंने पेंशन के लिए अप्लाई किया था किन्तु यह कह कर पास नहीं किया कि उनकी उम्र 17 वर्ष है| आगे की पढ़ाई के लिए पेंशन की जरूरत है| इसलिए उन्होंने सीजीनेट के श्रोताओं से पेंशन दिलाने में मदद की अपील कर रहे हैं| अधिक जानकारी के लिए संपर्क नंबर@7015677250.