20 साल से गाँव में बिजली नहीं है, समस्या का निराकरण नहीं हुआ...कृपया मदद करें-
ग्राम-सीतारामपुरम, तहसील-बुर्गमपाड, जिला-भद्रादी कोठागुडम (तेलंगाना) से पोज्जे मडावी बता रहे हैं, गाँव में 36 घर है, वे 20 साल से वहां जीवन यापन कर रहे हैं, लेकिन आज तक गाँव में बिजली नहीं है, जिसके कारण लोगों को रात में सांप-बिच्छू का भय बना रहता है, कई बार जहरीले जीव के काटने की घटना हो चुकी है, बिजली नही होने के कारण कई ऐसी समस्या आती है, तेलंगाना सरकार को सौर उर्जा बिजली के लिये अपील किये हैं, पर कोई निराकरण नहीं हो रहा है, इसलिये सीजीनेट स्वर सुनने वाले साथियों से मदद की अपील कर रहे है : PO@9490157005. संपर्क नंबर@8688088244.
Posted on: Sep 21, 2019. Tags: BHADRADI KOTHGUDEM MADAVI HIRESH PROBLEM TELANGANA
पट्टा के लिये अधिकारियो के पास आवेदन देने पर सुनवाई नहीं होती...मदद की अपील-
ग्राम-भरपट्टीनगर, पंचायत-पेदरायगुडम, ब्लाक-कुकुनूर, जिला-पश्चिम गोदावरी (आंध्रप्रदेश) से सोडी नागेश बता रहे हैं कि हम 13 साल से यहां 2,3 एकड़ जमीन सफाई कर के काबीज कर रहे हैं लेकिन अभी तक जमीन का पट्टा नहीं मिला है, इस समस्या को कई बार अधिकारियों के पास दिये हैं, लेकिन कोई सुनावाई नहीं होती है, इसलिये सीजीनेट साथियों से अपील कर रहे हैं, कि दिये गये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर इस समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: विधायक@9899855444. संपर्क नंबर@6281099463.
Posted on: Sep 18, 2019. Tags: PODIAM NARENDRA PROBLEM TELANGANA WEST GODAVARI
जाति, निवास के लिये आवेदनदेते हैं, लेकिन कोई ध्यान नहीं देते...मदद की अपील-
ग्राम-एर्राबोर, पंचायत-दन्तालबोर, तहसील-पलवेंचा, जिला-भद्रादी कोठागुडम (तेलंगाना) से मडावी मुन्ना बता रहे हैं, तेलंगाना सरकार हमको जाति, निवास नहीं दे रही है, इसके संबंध में उन्होंने भद्राचलम ITDA में आवेदन किया है, लेकिन अभी तक कोई सुनावाई नहीं हो रही है, इसलिये वे सीजीनेट साथियों से अपील कर रहे हैं, कि दिये नंबरों पर अधिकारियों से बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: सरपंच@9347214757. संपर्क@8688088244.
Posted on: Sep 14, 2019. Tags: BHADRADI KOTHAGUEM MADAVI HIRESH PROBLEM TELANGANA
सड़क बनवाने के लिये आवेदन करते हैं, लेकिन सुनवाई नहीं होती...मदद कि अपील-
ग्राम-सीतारामपुरम, पंचायत-अर्जनवाडा, ब्लाक-पालवेंचा, जिला-भद्रादी कोठागुडम (तेलंगाना) से माडवी कमलेश बता रहे हैं, उनके गाँव में 15 साल से सड़क नहीं बना है, बारिस के समय कीचड़ हो जाता है, गाँव में रोड बनवाने के लिये उन्होंने ITDA अधिकारियों के पास कई बार आवेदन किया, लेकिन कोई सुनावाई नहीं हो रही है, इसलिये वे सीजीनेट साथियों से अपील कर रहे हैं, कि दिये गये नंबरों पर बात कर समस्या का निराकरण कराने में मदद करें: सरपंच@9347214757. संपर्क@8688088244.
Posted on: Sep 14, 2019. Tags: BHADRADI KOTHAGUDEM MADAVI HIRESH PROBLEM TELANGANA
जाति, निवास के लिए पैसे लेते हैं, लेकिन काम नहीं करते...कृपया मदद करें-
ग्राम-एर्राबोर, पंचायत-दन्तालाबोर, तहसील-पालवेंचा, जिला-भद्रादी कोठागुडम (तेलंगाना) से मडावी मुन्ना बता रहे हैं, वे काफ़ी सालों से वहां रह रहे हैं, लेकिन जाति और निवास प्रमाण पत्र नहीं मिला है| गाँव में एक परिवार से सुंदर राव द्वारा 5000 पैसा लिया गया है, जाति, निवास के नाम पर लेकिन उसके बाद भी जाति, निवास नहीं दिया गया है| इसीलिये वे सीजीनेट साथियों से अपील कर रहे हैं, दिये गये नंबरों पर बात कर पैसा वापस दिलाने और प्रमाण पत्र बनवाने में मदद करें : सुंदर राव@7995285573. संपर्क नंबर@8688088244.